
05/07/2025
**मीरा हॉस्पिटल** मे आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*
*आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर*
विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 5 जुलाई 25 को मीरा हॉस्पिटल राजा बहादुर पार्क प्रतापगढ़ की सहयोगी संस्था आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक बलीपुर प्रतापगढ़ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया।
जनपद की प्रसिद्ध डॉ योगिता मिश्रा स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषक ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
रक्तदान शिविर में कुल 25 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से डॉ योगिता मिश्रा, हलीम खान प्रबंधक मीरा हॉस्पिटल , मनीष श्रीवास्तव(गोपाल), सुफियान खान, गुलवाहर, शहीद खान, सत्यम सिंह, शुभम पांडेय, अब्दुल मोईद, रविश कुमार, मोहम्मद सफवान , खुबाइब खान, उस्मान खान, इरफान अहमद, अनुज सिंह, एनी यादव, शिवानी गौर, फुर्खन खान, परवेज आलम, कोमल यादव, नितिन पटेल, सोहराब खानआदि लोगों ने रक्तदान किया। समस्त रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
आज के इस मौके पर उपस्थित मीरा हॉस्पिटल के संचालक हलीम खान, सलमान प्रधान नसीरपुर, अमित सिंह (संचालक-आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक), मनु राधा,अंतिमा, आकाश, राजेंद्र,मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।