18/10/2025
डेंटल सर्जन डॉ. सचिन भारद्वाज की फेसबुक हैकिंग पर रोहतक साइबर सेल( पुलिस विभाग) का बड़ा एक्शन।
प्रतिष्ठित समाज सेवी डॉ. सचिन भारद्वाज की छवि खराब करने वाले हैकर पर एएसआई अमित की टीम ने की कड़ी कानूनी कार्रवाई।
रोहतक । रोहतक पुलिस की साइबर सेल ने एक बार फिर अपनी तत्परता का परिचय दिया है। रोहतक निवासी और अंजली वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सचिन भारद्वाज, जो कि एक डेंटल सर्जन हैं और जिनकी काफी लोकप्रियता है, साथ ही वह अत्यधिक प्रतिष्ठित समाज सेवी के तौर पर बढ़-चढक़र हर सामाजिक कार्य में हिस्सा लेते हैं, उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल हैक होने की शिकायत एसपी को दी थी। हैकर उनके अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट साझा कर उनकी छवि और प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुँचा रहा था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, साइबर क्राइम के इंचार्ज एएसआई अमित के नेतृत्व में टीम ने तुरंत तकनीकी कार्रवाई शुरू की। टीम ने हैकर की पहचान की और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की, जिससे समय रहते डॉ. भारद्वाज की सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाया जा सका।
एएसआई अमित ने आम जनता को का महत्वपूर्ण संदेश दिया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपना ओटीपी किसी से भी साझा न करें, ताकि भविष्य में ऐसे साइबर अपराधों से बचा जा सके। अंजली वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सचिन भारद्वाज ने पुलिस और एएसआई अमित की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।