05/08/2025
रोगियों के लाभ को ध्यान रखना चाहिए
इंजेक्शन फिर से आयुर्वेद के शुरू होना चाहिए
मैंने भी अपनी प्रैक्टिस J n J के Remorin इंजेक्शन से की थी। जो सायटिका और अन्य नर्वपेन में असाधारण परिणाम देता था। पुराने आयुर्वेद चिकित्सकों से सुना है कि J n J के सभी इंजेक्शन अद्भुत परिणाम देते थे लेकिन दुर्भाग्य से इन सभी का प्रतिबंधित कर दिया गया।
----------------------
आयुर्वेद में कुछ दशक पहले #इमरजेंसी_केस में आयुर्वेदिक सिद्धांतों के आधार पर निर्मित शीघ्र प्रभावी इंजेक्शन निर्मित होते थे। आयुर्वेद की इस उपलब्धि से कुछ लोगों को दिक्कत थी और षड्यंत्र करके इसे बंद कर दिया गया। घर वाले उठाकर दरवाजे तक ले आये। इस आयुर्वेद की अमृत तुल्य औषधियों से जीवनदान पाकर वह रोगिणी आज भी जीवित है और घर का हम काम सुचारु रूप से कर रही है।
योऽसाध्य इस घटना के उल्लेख करने का तात्पर्य है कि यदि 'अर्थ विद्या यशोहानि समुपाचरेत् । पृष्ठांकित आदेश को मानते हुये यदि इस असाध्य रोगिणी की हम चिकित्सा न करते तो मानवता के प्रति कितना बड़ा अपराध होता । उपर्युक्त घटना से 'कदाचिद दैवयोगेन दृष्टारिष्टोऽपि जीवति । आयुर्वेद का वाक्य प्रमाणित होता है । अस्तु !
समाज में मान्यता है कि आयुर्वेद में आशुकारी (Rapidly Acting) औषधि नहीं है जो कि बहुत बड़ी भूल है। यह बात तो सैद्धान्तिक है कि आयुर्वेद का चिकित्सा क्रम केदारी कुल्या न्याय से सिद्ध होता है पर आयुर्वेद में ऐसी-ऐसी रसौषधियों का वर्णन है जो इन्जेक्शन की भाँति कार्यकारी हैं। कहा भी गया हैं-
"अल्प मात्रापयोगित्वादरुचेरप्रंसगतः । क्षिप्र आरोग्य दायित्वात् ओषधेभ्योधिको रसः ।।"
अर्थात् अल्पमात्रा में उपयोगी, रुचिपूर्वक सेवन योग्य, दीर्घकाल तक गुणयुक्त तथा शीघ्र आरोग्य प्रद रसौषधियाँ हैं। क्षिप्र अरोग्य दायित्वात् के लिए आवश्यक है कि औषधि शीघ्रातिशीघ्र रोग के अधिष्ठान तक पहुँच कर रोग को नष्ट कर दे ।
मुख द्वारा औषधि लेने से पाचन संस्थान में शोषित होकर फिर रक्त में मिलने में समय लगता है अतःऔषधि सीधे और शीघ्र रक्त में पहुँचे इसके उपाय खोजे गये। इसके लिये प्राचीन समान में शिर में शस्त्र द्वारा कौओ के पंजे के आकार का घाव बनाकर वहां औषधि भर दी जानी थी जिससे वह सीधे रक्त में फैलकर अपना प्रभाव शीघ्र प्रदार्शित करती थी ।
एक बार मैं पटना से ट्रेन से वापस आ रहा था मेरे बग्गल में एक एलोपैथिक चिकित्सक बैठे हुये थे, आपसी बातचीत के दौरान परिचय हुआ, प्रसंगवश उन्होंने कहा कि इन्जेक्शन तो एलोपैथ की देन है आयुर्वेदज्ञ इन्जेक्शन क्रिया जानते ही नहीं थे मैने गर्व से कहा कि महोदय ! यह आपकी भूल है तथा अज्ञानी षड्यंत्रकारियों का प्रलाप मात्र है। आपको ज्ञात हो कि इन्जेक्शन क्रिया आयुर्वेद की देन है। आचार्य शार्ङ्गधर ने लघु सूचिका भरण रस (मध्य खण्ड अ. 12) के प्रयोग में लिखा है- "रक्तभेषजं सम्पर्कता मूर्च्छितोऽपि हि जीवति" अर्थात् रक्त का सम्पर्क होते ही मूर्च्छित उठ बैठता है, आयुर्वेद के इसी सिद्धान्त पर इन्जेक्शन विधि का जन्म हुआ है। रस रत्न समुच्चय में मूर्च्छा, सन्यास, सर्पविष, सन्निपात की आपातकालीन अवस्थाओं में सूचीवेध क्रिया (Injection) द्वारा औषधि को शरीर में पहुँचाने का निर्देश दिया गया है -
दापयेत्सूचिकाभ्रेण सर्वेषां सन्निपातकम् । सूच्यग्रेण दातव्यं पयः पेटी जलेन च ।।
उपर्युक्त कथन में औषधि को पयपेटी (सिरिज) में भरकर सुई की नोक से शिरा में पहुँचाने का स्पष्ट विधान बताया गया हैं। तो फिर प्रश्न उठता है कि यह भ्रान्ति कैसे पैदा हुयी के इन्जेक्शन क्रिया एलोपैथ की देने है।
ये #आयुर्वेदिक_इंजेक्शन💉💉 पहले मार्केट में बिकते थे फिर अचानक षड्यंत्र के तरह ये मार्केट से गायब हो गए। जबकि इनका ट्रायल भी किया हुआ था । कौन लोग है तो आयुर्वेद के खिलाफ षड्यंत्र में लगे हुए है ?
💉(आयुर्वेदिक सूचीवेध)
💉अशोक सूचीवेध - प्रयोग - गर्भाशय टॉनिक और शामक तो है ही, इसका प्रभाव गर्भाशय भित्ति की सूक्ष्म रक्तवाही कोशिकाओं पर संकोचक होने के कारण रक्त प्रदर, रजःस्रावाधिक्य तथा प्रसवोत्तर रक्तस्राव - रोधक रूप में पड़ता है। इससे तन्तु विघटन रुकता है, जिससे गर्भाशयिक शूल में कमी आती है। इसके अतिरिक्त इसे श्वेत प्रदर, सोमरोग, गर्भाशयशोथ एवं गर्भस्राव में लगाया जाता है। श्वेतप्रदर में उत्तम लाभ मिलता है। समस्त गर्भाशय रोग, योनि के सभी रोग, समस्त प्रदर रोग एवं प्रसवोत्तर रक्तस्राव आदि ठीक होते हैं।
💉Ashok Injection - uterine tonic & sedative. uses - It's effect is in the form of blood pressure, menstruation and postpartum hemorrhage due to its shrinkage on the microscopic blood cells of the uterine wall. This prevents fiber disintegration, leading to a decrease in uterine colic. In addition, it is applied in white leucorrhoea, somnolence, hysterectomy and miscarriage. Specialy good benefit in white effervescence. All uterine diseases, all va**nal diseases, all leucorrhoea and postpartum bleeding etc. are cured.
💉अर्जुन/अर्जुना सूचीवेध - प्रयोग - हृदय टॉनिक, यह रक्त में मिलकर नियन्त्रक नाड़ियों पर प्रभाव डालता है। इससे हृदय की क्रिया नियमित होती है, साथ ही हृदय की वसा दर को कम करती है। इससे रक्तातिसार, क्षय तथा कास में बहुत उपयोगी है।
💉Arjuna/Arjuna Injection - Cardiac tonic. This list combines with blood and affects the control channels. By this the heart's action is regular, as well as the heart's fat rate. With this in blood, tuberculosis and asthma.
💉गिलोय इंजेक्शन सूचीवेध - प्रयोग - जीर्ण ज्वर, पुनरावर्तक ज्वर, मलेरिया, दाह, गर्मी, मूत्र रोग, प्रमेह सम्बन्धी विकार, श्वास, कामला, यक्ष्मीय रक्तस्राव आदि में उपयोगी। इसके सेवन से पाचन शक्ति बढ़ती है तथा रस, रक्त धातु एवं बल की वृद्धि होती है।डॉ.महेन्द्र कस्वाँ
💉Giloy Injection - Usage - chronic fever, recurrent fever, malarial fever (chronic), burning, heat, urinary disease, spasm. Useful in related disorders, breathing, jaundice, tuberculous bleeding, etc. Digestive power increases with its intake and juice, blood metal and strength increase.Dr Mahender Kaswan
💉कुर्ची सूचीवेध - प्रयोग - सभी प्रकार के एवं जीर्ण अतिसार, ग्रहणी, संग्रहणी, मन्दाग्नि, रक्तपित्त तथा कुष्ठ में उपयोगी। विशेष - यह औषधि आधुनिक औषधि 'इमेटिन हाइड्रोक्लोराइड' के समकक्ष है।
💉Kurchi Injection - All types of chronic diarrhea, duodenal ulceration, constipation, blood disease and leprosy. Useful in specialy this listed drug is equivalent to modern medicine 'imatin hydrochloride'.
💉कुर्चीना सूचीवेध - प्रयोग - सभी प्रकार के अतिसार, अमीबिक डिसेण्ट्री, यकृत शोथ, (Hepatitis), बेसिलरी डिसेण्ट्री, खूनी पेचिश, आँव, बड़ी आंत में शोथ आदि में अति उपयोगी।
💉Kurchina Injection - Use - Very useful in all types of diarrhea, amoebic dysentery, hepatitis, bacillary dysentry, bloody dysentery, amoebiasis, inflammation in the large intestine, etc.
💉कुष्ठार सूचीवेध - प्रयोग - सफेद दाग, पामा (Bezema), कण्डू तथा त्वचा के अनेक रोगों में उपयोगी। विशेष - यदि इसके साथ में 'पामार' इंजेक्शन एक दिन छोड़कर दिया जाय तो कण्डू तथा पामा में विशेष लाभ मिलता है।डॉ.महेन्द्र कस्वाँ
💉Kushthar Injection - Useful in white stains, pam (Bezema), tuberculosis and many skin diseases. Special- If 'Pamar' injection is given with it for one day, then itching and eczema get special benefit.
💉गिरपार सूचीवेध - प्रयोग - तीव्र नाड़ीशूल (Neuralgia), सभी प्रकार की आमवातिक तथा वायु से उत्पन्न पीड़ा, गुल्म, उदरशूल, गृध्रसी (Sciatica), वमन, हिचकी, स्वप्न प्रमेह, बच्चों का बिस्तर पर पेशाब करना, यक्ष्मीय रात्रि स्वेद, कफयुक्त कास, बिच्छू विष की पीड़ा, वृक्क शूल, एपेण्डिसाइटिस, छाती का तीव्र वातिक शूल, हृदयशूल (Angina Pectoris), श्वास - कास, निमोनिया, स्तनों में दूध की अधिकता, मुख से अत्यधिक लार का आना, अत्यधिक स्वेद आदि विकारों में परम उपयोगी। यह किसी भी प्रकार के तीव्र शूल को तत्काल शान्त करता है।Dr Mahender Kaswan
💉Girpar Injection - Uses - Acute neuralgia, all types of rheumatic and air-borne pain, gulm, colic, sciatica, vomiting, hiccups, nightmares, children urinating on the bed, tuberculosis, night sweats, phlegmatic rashes, scorpion venom Pain, renal colic, appendicitis, acute chest pain, Angina Pectoris, bronchitis, pneumonia, excess milk in the breasts, excessive salivation in the mouth, excessive perspiration. Ultimate useful process disorders. It instantly calms any type of acute colic.
💉काँचनार सूचीवेध - प्रयोग - आमातिसार, गलगण्ड, गण्डमाला, ग्रन्थि शोथ, गाँठ, मुंह के भारी छाले, मूत्र के साथ रक्तस्त्राव, व्रण, विद्रधि, मूढगर्भ, रक्तप्रदर, उदर रोग, कुष्ठ, गुदभ्रंश आदि विकारों में परम उपयोगी।
💉Kanchnar Injection - Use - useful in Amtisar, Galgand, goiter, goutitis, knots, heavy mouth ulcers, bleeding with urine. Wound, Extremely useful in disorders of abscess, follicle, hemorrhage, abdominal disease, leprosy, haemorrhage etc.
💉कटसरैया सूचीवेध - प्रयोग - मसूरिका, स्वेदोवरोध, ज्वराधिक्य, कफोरोध, बन्ध्यत्व, सर्वांगशोथ, प्रसूति तथा सम्बन्धी रोगों में लाभकारी।
💉Katsaraiya Injection - Usage - Masurika, Svedovarodh, tidal. Beneficial in phlegm, prostatitis, conjunctivitis and related diseases.
💉कांस्य भस्म सूचीवेध - प्रयोग - विषम ज्वर (Malaria), यकृत् - प्लीहा वृद्धि, कफविकार, पित्तविकार, मूत्रविकार, रक्तविकार में लाभकारी।
💉Kansya Bhasam Injection - Beneficial in anovulatory fever (Malaria), spleen enlargement, phlegm, bile disorder, urethral hemorrhage. Useful in every type of new chronic cough. It dilutes the phlegm frozen in the lungs.Dr Mahender Kaswan
💉कासान्तक सूचीवेध - प्रयोग - हर प्रकार की नई पुरानी खाँसी में उपयोगी। विशेष - यह फुफ्फसों में जमे हए कफ को पतला कर बाहर निकालता है।
💉Kasantak Injection - Use - Useful in every type of new and chronic cough. Special - It dilutes the phlegm frozen in the lungs. To get rid of disease.
💉कुचला सूचीवेध - प्रयोग - पक्षाघात, निमोनिया, वातविकार, अर्श (Piles), अतिसार, ध्वजभंग, अंग शाल, गठिया, आमवात, पागल कुत्ते के काटने आदि में उपयोगी। इससे पाचन क्रिया में लाभ होता है। वातव्याधियों में विशेष लाभ।
💉Kuchala Injection - Uses - Useful in paralysis, pneumonia, gout, piles, diarrhea, erectile dysfunction, arthritis, rheumatism, mad dog bite etc. This leads to digestion. Special benefits in Vatavayadhi.
💉गन्धक सूचीवेध - प्रयोग - अजीर्ण, अग्निमांद्य, आमदोष, रक्तविकार तथा पाकयुक्त चर्म विकारों में अतिशय उपयोगी। जिन व्यक्तियों को प्रातः होने से पूर्व ही शौच के लिए जाना पड़ता है, उनमें यह अधिक लाभकारी है।
💉Gandhak Injection - Usage - Excessive quantity in indigestion, agnomy, ammonia, blood disorders and gastric skin disorders - 1 - 2 min. Lee Muscle daily or 3 times a week. It is more beneficial in those people who have to go to the toilet before getting up in the morning. Extremely useful in cars.Dr Mahender Kaswan
💉गन्धकर्पूर सूचीवेध - प्रयोग - विशुचिका (Cholera) की प्रत्येक अवस्था में परम उपयोगी। अतिशय दुर्बलता के साथ बेहोशी की अवस्था में इसका प्रयोग करना चाहिये। हृदय दौर्बल्य, स्नायुशूल (Neuritis) तथा गृध्रंसी (Sciatica) में भी लाभदायक है। विशूचिका की भयंकर स्थिति पर भी काबू पाया जा सकता है।
💉GandhaKarpoor Injection - Usage - The ultimate useful in every stage of Cholera. Wish etc. It should be used in an unconscious state with extreme weakness. - Heart - Lumbar also in neuralgia and sciatica.
💉कुकुरभाँगरा सूचीवेध - प्रयोग - मुर्छा या टिटनेस में परम उपयोगी। इसके अतिरिक्त ज्वर, मुँह की सूजन आदि में भी यह दिया जाता है। इससे टिटनेस के २५ % रोगी ठीक होते देखे गये हैं।
💉KukurBhangara Injection - Uses - Extremely useful in fowl or tetanus. Apart from this, it is also given in fever, swelling of the mouth etc. With this, 25% of tetanus patients have been seen to be cured.Dr Mahender Kaswan
💉गर्भपाल रस सूचीवेध
💉Garbhpal Ras Injection
💉शिलाजीत सूचीवेध
💉Shilajeet Injection
💉Garbhpal Ras Inj. It is also called Garbhapaal
💉कार्डिमा सूचीवेध - प्रयोग - यह हृदय तथा श्वास की गति को उत्तेजित करता है। जब हृदय और नाड़ी की गति मन्द पड़ गयी हो और श्वास भी मन्द गति से चल रहा हो तो इस सूचीवेध के प्रयोग से उत्तम लाभ मिलता है। अफीम तथा अन्य बेहोशी लाने वाली औषधियों के सेवन करने से जो उपद्रव होते हैं, जैसे शरीर का ठण्डा पड़ जाना, नाड़ी तथा श्वास की गति का मन्द पड़ जाना आदि में इसके प्रयोग से लाभ होता है।
💉Cardima Injection - Usage - It stimulates the movement of heart and breathing. When the heart and pulse speed slows down. If you have gone and your breath is also moving at a slow pace, then using this list of benefits gives you great benefit. Consumption of o***m and other anesthesia, which causes fuss, such as cooling of the body, slowing of pulse and breathing, etc., is beneficial.
💉कुटजा सूचीवेध - प्रयोग - पेचिश, मरोड़, खूनी दस्त, अमीबिक डिसेण्ट्री, संग्रहणी आदि में परम उपयोगी। उदर तथा मलाशयद्वार की वेदना में इससे अधिक लाभ मिलता है। खूनी बावासीर में भी उत्तम लाभ होते देखा गया है। (यह आधुनिक औषधि 'इमेटिन' से अधिक उपयोगी है)।
💉Kutja Injection - Uses - Extremely useful in dysentery, torsion, bloody stools, amoebic dysentry, spongy etc. It is more beneficial in pain of stomach and re**um. Uttamaala has also been seen in bloody piles. (This modern medicine is more useful than 'Imatin').
💉अर्शोन सूचीवेध - प्रयोग - रक्तस्राव एवं दोनों प्रकार (आद्र व शुष्क) के बावासीर में अति उपयोगी। नाक, मुँह, योनि एवं फुफ्फुसों से आने वाले रक्तस्राव में उत्तम लाभ पहुंचाता है।
💉Arshon Injection - Use- Very useful in bleeding and piles of both types (bloody and plaintiff). The nose provides excellent benefits in bleeding from the mouth, va**na, and fungus.
💉अगारको सूचीवेध - प्रयोग - शिर शूल, बच्चों के दौरे, योषापस्मार, हिस्टीरिया, अपस्मार (मृगी), मस्तिष्क तथा सम्बन्धी विकारों में लाभकारी।
💉Agarko Injection - Use - Shir-Shul, children seizures, Yoshapasmar - Hysteria, Aphasmar (antelope), beneficial in brain and related disorders.
💉अजवायन सूचीवेध - प्रयोग - आक्षेप, अकड़न एवं वेदनानाशक है। साथ ही इससे शान्तिप्रिय निद्रा आती है। सन्निपातिक जकड़न कम होती है। इसके अतिरिक्त प्रसवजन्य प्रलाप, शूल, अजीर्ण, हैजा, मलावरोध, उदर विकार, उन्माद, आनाह, गुल्म, वायुगोला, दस्त, निद्रानाश, अपचन, प्लीहा तथा कृमि आदि विकारों में लगाया जाता है। इस सूचीवेध को दमा, प्रमेह, स्वप्नदोष , खाँसी - जुकाम , पावशूल तथा मूच्छा आदि रोगों में भी सफलता के साथ दिया जा सकता है। अनिद्रा वाले रोगी को शाम के समय सूचीवेध देने से रात्रि के समय अच्छी नींद आती है।
💉Ajvayan Injection - Convulsions, stiffness and erythema. Also, it brings peaceful sleep. Typhus. Tightness is reduced. In addition antenatal babble, shul, ajirn, cholera malak. It is used in disorders such as retention, abdominal disorders, mania, anaah, gulm, vayugola, diarrhea, sleepiness, indigestion, spleen and worm. Lee Attachments in meat, skin or vein. Listing is best on meat. This list of diseases can be given with success in diseases like asthma, palsy, dreaming, cough - cold, pimples and diseases. . Giving sleep to the patient with insomnia in the evening gives good sleep at night.
💉अपराजिता सूचीवेध - प्रयोग - इसका प्रभाव विशेष रूप से लसिका ग्रन्थिओं (Lymphatic glands) पर पड़ता है। इसके प्रयोग से शोथ तथा दाह का निवारण होता है। इसके अतिरिक्त यह गलगण्ड, घेघा, दिल की जलन (Heart burn), हिचकी, कामला, शीतपित्त, वातरक्त, रक्तविकार, व्रण, हृत्पीड़ा, डिफ्थीरिया, कुष्ठ, मूत्र रोग, फाइलेरिएसिस आदि विकारों में भी लाभकारी है।
💉Aparajita Injection - Usage - It has special effects on lymphatic glands. It is used to prevent inflammation and inflammation. Apart from this, it is also beneficial in disorders such as goitre, esophagus, heart burn, hiccups, Kamala, hives, gout, blood disorders, ulcers, heart disease, diphtheria, leprosy, urinary disease, filariasis etc.
💉कपूर-कस्तूरी सूचीवेध - प्रयोग - इसे निमोनिया, टायफाइड, सन्निपात, हृदयक्षीणता , हृदय तथा श्वास की अनियमित गति, पार्श्वशूल, (पसली का दर्द) तथा विशूचिका आदि संक्रामक रोगों में हृदय की उत्तेजना के लिये देते हैं।
💉Kapoor-Kasturi Injection - Usage - It is given for the stimulation of the heart in infectious diseases like pneumonia, typhoid, typhus, cardiac arrest, irregular movement of heart and breath, lateral pain (rib pain), and vischika.Dr Mahender Kaswan
💉कपूर-कस्तूरी-ईथर सूचीवेध - प्रयोग - शरीर ठण्डा होना, हृदयावसाद, हृदयावरोध, हच्छ्ल, हृदय दुर्बलता, स्तब्धता आदि। विशेष उपयोग - यह सूचीवेध शरीर के अति शीतल होने, एकाएक पसीना अधिक आने, अवसाद, दि लहौली, हत्पीड़ा, नाड़ीक्षीणता तथा हृदयगति रुकने की स्थिति में अधिक लाभकारी है। साथ में इसके द्रव की मालिश हत्प्रदेश पर करायें।
💉Kapoor-Kasturi-Ether Injection - Usage - coldness of the body, heartburn, heartburn, stiffness, heart weakness, numbness etc. Yogi
Special use - This list causes the body to become very cold, sudden sweating. Avasad, the Lahauli, Hatpeeda, is more beneficial in the condition of pulselessness and cardiac arrest. Simultaneously massage its fluid on Hatpradesh.
💉कस्तूरी सूचीवेध - प्रयोग - वातव्याधि, स्त्रीरोग, हदयदौर्बल्य, निमोनिया, शीतांगता, प्रलाप, शक्तिहीनता, सब रोगों की अन्तिम मरणासन्न अवस्था, डबल निमोनिया, अवसाद, सदमा, सन्निपात, फ्लू, विशूचिका, वातव्याधियों आदि में परम उपयोगी। रोग की अन्तिम अवस्था में सूचीवेध नस में लगायें।
💉Kasturi Injection - Use - Extremely useful in gout, gynecology, heartburn, pneumonia, chilliness, delirium, asthenia, the last morbid state of all diseases, double pneumonia, depression, shock, typhus, flu, woochie, gout, etc. In the last stage of the disease, apply it in the vein.
💉कल्याणसुन्दर सूचीवेध - प्रयोग - हल्लास , जी मिचलाना, हतकम्प, हदयावसाद, दिल की धड़कन, अरुचि, श्वास, खाँसी, निमोनिया, प्रमेह, नपुंसकता आदि रोगों में परम उपयोगी।
💉Kalyansundar Injection - Extremely useful in diseases like hallas, nausea, hatkamp, hadayavasad, heartbeat, anorexia, shortness of breath, cough, pneumonia, pseudoscience, impotence etc.
💉कस्तूरीभैरव सूचीवेध - प्रयोग - वातरोग, सन्निपात, प्रलाप, हृदयदौर्बल्य, शक्तिहीनता, ज्वर, नाड़ी क्षीणता आदि में उपयोगी।
💉Kasturibhairava Injection - In gout, delirium, delirium, heart failure, powerlessness, fever, pulselessness etc. useful.
💉गंगाधररस सूचीवेध - पयोग - प्रवाहिका, अतिसार, संग्रहणी तथा मन्दाग्नि में अति उपयोगी
💉GangadharRas Injection - Use - Extremely useful in fluids, diarrhea, sprue and mandagni.
💉गोक्षुर सूचीवेध - प्रयोग - मूत्रकृच्छ, पथरी, दाह, उष्णता, निर्बलता, पूयमेह, रक्तविकार, चर्मरोग, वस्तिशोथ, वृक्करोग, सूजाक एवं वस्तिशोथ, बन्ध्यत्व (Sterility), श्वास, कास, अर्श, वीर्यक्षीणता, स्वप्नदोष, अनैच्छिक वीर्यस्राव, हृदय एवं वायु रोग में उपयोगी। विशेष - इसे शिलाजीत इंजेक्शन के साथ लगाने से यह परम वाजीकरण प्रभाव दिखलाता है।
💉Gokharu Injection - Use - Urinary, stones, burns, heat, weakness, poem, blood disorders, dermatitis, osteitis, gonorrhea and osteitis, kidney disease, sterility, ej*******on, breathing, haemorrhoids, ejaculatory, nightmares, involuntary ej*******on, useful in heart and air diseases.Dr Mahender Kaswan
💉घृतकुमारी सूचीवेध - प्रयोग - इस इंजेक्शन का प्रभाव गर्भाशयिक अंगों, यकृत तथा स्वेद ग्रंथियों पर पड़ता है। उदररोग, मासिकधर्म विकार, दुष्टरज, यकृत वृद्धि, अंडवृद्धि, आमदोष तथा गुल्म में उपयोगी। विषम ज्वर (Intermittant fever), प्रसूति ज्वर (Puerperal fever), आमवात (Rheumatism), वातरक्त, गर्भाशयशोथ, मासिकस्त्राव में अविलम्ब कार्यशील।
💉Ghritkumari Injection - Uses - This injection has an effect on the uterine organs, liver and sweat glands. Useful in abdominal diseases, menstruation disorders, rashes, ej*******on, ovulation, amnion and gum. Intermittant fever, puerperal fever, rheumatism. (Rheumatism), gout, hysterectomy, delay in menstruation.Dr Mahender Kaswan
💉
#आयुर्वेद
~ वैद्य पंडित पुष्पराज त्रिपाठी
🏵️🏵️🏵️🏵️