
19/09/2025
दिनांक 16 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक (ओडिशा) में हिंदी पखवाड़ा – 2025 के उपलक्ष्य में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय था –
"यूनानी चिकित्सा का भारतीय समाज में योगदान और महत्त्व"।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मो. अख्तर हुसैन जमाली, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी) द्वारा की गई। डॉ. मौ. मुदस्सिर, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी), सदस्य के रूप में उपस्थित रहे, जबकि श्री नरेंद्र सिंह, राजभाषा प्रभारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस प्रतियोगिता में संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार और अनुभव हिंदी भाषा में निबंध लिख कर
प्रस्तुत किए। उन्होंने यूनानी चिकित्सा के भारतीय समाज में ऐतिहासिक योगदान, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इसकी उपयोगिता, विभिन्न रोगों के उपचार में इसकी भूमिका, आयुर्वेदिक चिकित्सा से तुलना, और समकालीन समाज में इसका महत्व बड़े ही सजीव तरीके से प्रस्तुत किया।