RRIUM Bhadrak

RRIUM Bhadrak RRIUM BHADRAK

CENTRAL COUNCIL FOR RESEARCH IN UNANI MEDICINE, NEW DELHI, MINISTRY OF AYUSH.Govt.OF

दिनांक 16 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक (ओडिशा) में हिंदी पखवाड़ा – 2025 के उपलक्ष्य ...
19/09/2025

दिनांक 16 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक (ओडिशा) में हिंदी पखवाड़ा – 2025 के उपलक्ष्य में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय था –
"यूनानी चिकित्सा का भारतीय समाज में योगदान और महत्त्व"।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मो. अख्तर हुसैन जमाली, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी) द्वारा की गई। डॉ. मौ. मुदस्सिर, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी), सदस्य के रूप में उपस्थित रहे, जबकि श्री नरेंद्र सिंह, राजभाषा प्रभारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस प्रतियोगिता में संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार और अनुभव हिंदी भाषा में निबंध लिख कर
प्रस्तुत किए। उन्होंने यूनानी चिकित्सा के भारतीय समाज में ऐतिहासिक योगदान, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इसकी उपयोगिता, विभिन्न रोगों के उपचार में इसकी भूमिका, आयुर्वेदिक चिकित्सा से तुलना, और समकालीन समाज में इसका महत्व बड़े ही सजीव तरीके से प्रस्तुत किया।

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त एवं एन.ए.बी.एल. प्रमाणित)गुरुवार, द...
18/09/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त एवं एन.ए.बी.एल. प्रमाणित)

गुरुवार, दिनांक 18 सितंबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत आज क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा में एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया की समय रहते पहचान करना, रोकथाम के उपायों को प्रोत्साहित करना और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना था।
कैंप का संचालन डॉ. मोहम्मद मुदस्सिर, अनुसंधान अधिकारी यूनानी एवं डॉ. अमरीन ज़हरा, अनुसंधान अधिकारी यूनानी द्वारा डॉ. मोहम्मद अख़्तर हुसैन जमाली, कार्यवाहक अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में किया गया। दोनों चिकित्सकों ने प्रतिभागियों का हीमोग्लोबिन स्तर जाँच कर परिणाम बताए तथा एनीमिया की रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने आयरन युक्त आहार, हरी पत्तेदार सब्ज़ियों, दालों, अनाज और फलों के सेवन को बढ़ावा देने की सलाह दी।
कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों को निःशुल्क परामर्श एवं आवश्यकतानुसार औषधियाँ प्रदान की गईं। उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को एनीमिया के लक्षणों की पहचान, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, और संतुलित आहार के महत्व पर जागरूक किया गया।
कैंप के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं एवं अपने परिवार को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

The Regional Research Institute of Unani Medicine (RRIUM), Bhadrak, organised a pledge-taking ceremony on 18.09.2025 as ...
18/09/2025

The Regional Research Institute of Unani Medicine (RRIUM), Bhadrak, organised a pledge-taking ceremony on 18.09.2025 as part of the Swachhta Abhiyan 2025 under the guidance of Dr. Md. Akhter Husain Jamali, Acting Research Officer In-Charge. On this occasion, all Research Officers and staff actively participated and reaffirmed their commitment to cleanliness and hygiene. As part of the drive, medicinal plants were distributed, and cleanliness activities such as cleaning of fans, windowpanes, and staircases were also carried out within the institute premises.

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त एवं एन.ए.बी.एल. प्रमाणित)बुधवार, दि...
17/09/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त एवं एन.ए.बी.एल. प्रमाणित)

बुधवार, दिनांक 17 सितंबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का सुभारंभ डॉ. मोहम्मद अख़्तर हुसैन जमाली, कार्यवाहक अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद मुदस्सिर अनुसंधान अधिकारी यूनानी ने व्याख्यान किया |
डॉ. मोहम्मद मुदस्सिर ने अपने व्याख्यान में बताया कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का आधार है। उन्होंने समझाया कि संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देकर महिलाएँ अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं। इस प्रकार, एक महिला का स्वास्थ्य पूरे परिवार के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
व्याख्यान के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे महिलाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

🌿 Poshan Maah 2025 Awareness Lecture 🌿Today, under the guidance of Dr. Kishore Kumar, Research Officer, Nodal Officer (T...
17/09/2025

🌿 Poshan Maah 2025 Awareness Lecture 🌿

Today, under the guidance of Dr. Kishore Kumar, Research Officer, Nodal Officer (TSP) & In-charge, RRIUM Bhadrak, an awareness lecture on Poshan Maah 2025 was delivered by Dr. Murad Husain, Research Associate (Unani), TSP Section, RRIUM Bhadrak at Hatimunda Village, Bhuribad Panchayat, District Balasore, Odisha.

The lecture focused on the importance of nutrition, balanced diet, maternal and child health, and lifestyle practices in promoting holistic wellness. Dr. Husain also highlighted the contributions of Unani Medicine in preventive healthcare and the role of traditional knowledge in supporting community health.

This programme was organized under the Tribal Sub Plan (TSP) of the Regional Research Institute of Unani Medicine (RRIUM), Bhadrak, functioning under the Central Council for Research in Unani Medicine (CCRUM), Ministry of Ayush, Govt. of India, with the aim of raising awareness on nutrition and public health.

दिनांक 15 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक (ओडिशा) में हिंदी पखवाड़ा – 2025 के शुभारंभ क...
17/09/2025

दिनांक 15 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक (ओडिशा) में हिंदी पखवाड़ा – 2025 के शुभारंभ के साथ हिंदी दिवस का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। हिंदी दिवस के इस विशेष अवसर पर संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व, उसकी उपयोगिता, राष्ट्रीय एकता में योगदान तथा उसके संवर्धन पर विचार साझा करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नरेंद्र सिंह, राजभाषा प्रभारी ने किया। उन्होंने हिंदी भाषा के ऐतिहासिक विकास, उसकी साहित्यिक समृद्धि तथा आधुनिक समय में उसकी भूमिका पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही आयुष मंत्री का हिंदी दिवस पर सन्देश समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष पढ़ा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने संस्थान में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके पश्चात डॉ. मौ. मुदस्सिर, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी) ने हिंदी को अपनी मातृभाषा के रूप में अपनाने और इसे प्रोत्साहित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने आयुष सचिव का हिंदी दिवस पर सन्देश समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष पढ़ा।
डॉ. मो. अख्तर हुसैन जमाली, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी) ने हिंदी भाषा को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए इसके उपयोगिता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी उपस्थितजनों को हिंदी भाषा का दैनिक जीवन में अधिकाधिक उपयोग करने का संदेश दिया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में बढ़ावा देना, इसके महत्व को समझाना तथा सभी के समक्ष इसे सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करना था। पूरे कार्यक्रम में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता, प्रेम और सक्रिय उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गहन विचार-विमर्श एवं प्रेरणादायक संदेश साझा किए गए।

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)सोमव...
16/09/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
सोमवार, दिनांक 16 सितंबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को “विजिलेंस जागरूकता” के अवसर पर डॉ. कायनात महमूद शोध सहायक यूनानी ने “विजिलेंस – जागरूकता और सतर्कता” पर डॉ. मोहम्मद अख्तर हुसैन जमाली, कार्यवाहक अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में व्याख्यान किया |
डॉ. कायनात महमूद ने समझाया कि विजिलेंस का अर्थ है सदैव सतर्क रहना, गलत कार्यों को रोकना और सही रास्ते को चुनना, जो हमारे स्वयं, परिवार और समाज की भलाई के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन में धोखाधड़ी, दुर्घटना और भ्रष्टाचार से बचाव के लिए विजिलेंस जरूरी है। समाज में अन्याय और असामाजिक गतिविधियों को रोकने तथा देश की प्रगति के लिए प्रत्येक नागरिक का सतर्क रहना आवश्यक है।
व्याख्यान के अंत में यह संकल्प लिया गया कि हम सब भ्रष्टाचार को ना कहेंगे, ईमानदारी से जीवन जिएंगे और प्रतिदिन सतर्क रहेंगे। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Swachhta Mission Initiative at RRIUM, BhadrakAs part of the Swachhta Mission, RRIUM, Bhadrak (a NABH accredited and NABL...
16/09/2025

Swachhta Mission Initiative at RRIUM, Bhadrak

As part of the Swachhta Mission, RRIUM, Bhadrak (a NABH accredited and NABL certified institute) organized a plantation drive on 12 September 2025 within the campus premises. The initiative aimed at enhancing the beautification of the institute and promoting a cleaner, greener, and healthier environment.
The plantation was led by the Research Officers along with active participation from the staff. This collective effort reflects the institute’s commitment not only towards healthcare excellence but also ecological well-being, in alignment with the objectives of the Swachh Bharat Abhiyan.
Bharat Abhiyan

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)सोमव...
15/09/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
सोमवार , दिनांक १५ सितंबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आज दिनांक १५ सितंबर 2025 पोषण माह के अवसर पर डॉ मोहम्मद अख्तर हुसैन जमाली, कार्यवाहक अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में डॉक्टर अमरीन ज़हरा अनुसंधान अधिकारी ने मोटापा कम करने के उपाय के पर व्याख्यान किया तथा तेल और चीनी की संतुलित मात्रा में सेवन करने की आग्रह की गयी। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

📢 Vigilance Awareness Campaign Lecture and Health campA Health camp and lecture was delivered 10/09/2025 by Dr. Rahmatul...
12/09/2025

📢 Vigilance Awareness Campaign Lecture and Health camp

A Health camp and lecture was delivered 10/09/2025 by Dr. Rahmatullah Habibi, Junior Research Fellow (Unani) on the topic “Vigilance Awareness Campaign – सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” at Narayanpur Village, District Balasore, Odisha.

The lecture emphasized the importance of transparency, integrity, and collective responsibility in building a corruption-free society. Dr. Habibi highlighted the role of citizens in promoting vigilance and awareness as part of their shared responsibility.

This programme was organized under the Regional Research Institute of Unani Medicine (RRIUM), Bhadrak, with the aim of spreading awareness and encouraging active community participation in the nationwide vigilance campaign.

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)शुक्...
12/09/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
शुक्रवार , दिनांक १२ सितंबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आज दिनांक १२ सितंबर 2025 पोषण माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ मोहम्मद अख्तर हुसैन जमाली, कार्यवाहक अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में डॉक्टर मोहम्मद मुदस्सिर ने स्वस्थ और संतुलित पोषण के बारे मैं व्याख्यान किया। इस अवसर पर
संस्थान के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

🌿 Awareness Lecture & Medical Camp on Hepatitis 🌿An Awareness Lecture and Medical Camp on Hepatitis and its management t...
11/09/2025

🌿 Awareness Lecture & Medical Camp on Hepatitis 🌿

An Awareness Lecture and Medical Camp on Hepatitis and its management through Unani Medicine was organized 10-09-2025 at Mahisapta Panchayat, District Balasore, Odisha.

The programme was conducted by Dr. Murad Husain, Research Associate (Unani), TSP Section, RRIUM Bhadrak under the Tribal Sub Plan (TSP).

🔹 The lecture highlighted:

Causes & symptoms of Hepatitis

Importance of prevention & lifestyle changes

Role of Unani Medicine in care and cure

🩺 Free medical consultation and healthcare services were also provided to the tribal community.

This initiative was held under the guidance of the Regional Research Institute of Unani Medicine, CCRUM, Ministry of Ayush, Govt. of India, aiming to spread awareness, prevent disease, and promote holistic health.

Address

Chandbali By Pass Road, Near Rural Police Station, Bhadrak
Bhadrakh
756100

Telephone

06784251602

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RRIUM Bhadrak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to RRIUM Bhadrak:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram