RRIUM Bhadrak

RRIUM Bhadrak RRIUM BHADRAK

CENTRAL COUNCIL FOR RESEARCH IN UNANI MEDICINE, NEW DELHI, MINISTRY OF AYUSH.Govt.OF

On 16.10.2025 (Thursday), a Pharmacovigilance Awareness Programme was organized for the patients at OPD RRIUM, Bhadrak b...
16/10/2025

On 16.10.2025 (Thursday), a Pharmacovigilance Awareness Programme was organized for the patients at OPD RRIUM, Bhadrak by Dr. Md Shaharyar Ali Ansari (Junior Research Fellow – Pharmacovigilance, Unani) under the guidance of Dr. M.A. Waheed (Research Officer – Unani, PPvC Coordinator) following officers were present Dr. Mohd Uzair Beg(Research Officer - Unani), Dr. Mohd Mudassir (Research Officer - Unani), Dr. Amreen Zehra (Research Officer - Unani), Dr. Qureshi Mohd. Ansar Mohd. Arshad (Research Associate - Unani), Dr. Kainat Mahmood (Research Associate - Unani), Rajashree Sahoo (Staff Nurse).

During the programme, Dr. Md Shaharyar Ali Ansari explained the aims and objectives of Pharmacovigilance, stressing the importance of reporting any side effects or adverse drug reactions (ADRs) without delay. He highlighted the risks associated with self-medication, over-the-counter drugs, and unverified “verbal” medicines, and strongly advised patients to use medicines only under the consultation of a qualified physician.

The lecture also covered common symptoms of ADRs—including dizziness, vomiting, allergic reactions, abdominal pain, and other unusual complaints—and guided participants on how to report such events at the Pharmacovigilance Centre. IEC (Information, Education, and Communication) materials were distributed to reinforce the awareness message.

A total of 46 patients attended and benefited from the programme.

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)मंगल...
14/10/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
मंगलवार , दिनांक 14 अक्टूबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक से 14 अक्टूबर 2025 को “सतर्कता जागरूकता अभियान ” के अंतर्गत डॉ मोहम्मद मुदस्सिर, अनुसंधान अधिकारी यूनानी ने डॉ किशोर कुमार अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में व्याख्यान किया । इसमें 45 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

🌿 विश्व आर्थराइटिस दिवस 2025 – जागरूकता व्याख्यान एवं स्वास्थ्य शिविर 🌿आज डॉ. किशोर कुमार (नोडल ऑफिसर TSP एवं प्रभारी RR...
14/10/2025

🌿 विश्व आर्थराइटिस दिवस 2025 – जागरूकता व्याख्यान एवं स्वास्थ्य शिविर 🌿

आज डॉ. किशोर कुमार (नोडल ऑफिसर TSP एवं प्रभारी RRIUM भद्रक) के मार्गदर्शन में डॉ. मुराद हुसैन, RA (Unani) ने मछुआ पंचायत, जिला बालासोर, ओडिशा में विश्व आर्थराइटिस दिवस पर जागरूकता व्याख्यान दिया।

🩺 थीम — “Achieve Your Dreams”। व्याख्यान में आर्थराइटिस के कारण, लक्षण, रोकथाम और यूनानी चिकित्सा की भूमिका पर चर्चा की गई।

👉 60 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श और यूनानी उपचार का लाभ मिला।

कार्यक्रम TSP योजना के तहत CCRUM, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया।

#विश्व_आर्थराइटिस_दिवस #यूनानी_चिकित्सा ्रक #आयुषमंत्रालय #स्वास्थ्यजागरूकता

13/10/2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)शनिव...
11/10/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
शनिवार , दिनांक 11 अक्टूबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक से 11 अक्टूबर 2025 को “पोषण माह” के अंतर्गत संतुलित आहार पे डॉ मोहम्मद मुदस्सिर, अनुसंधान अधिकारी यूनानी ने डॉ किशोर कुमार अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में व्याख्यान किया । इसमें 60 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)शनिव...
11/10/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
शनिवार , दिनांक 11 अक्टूबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक 11अक्टूबर 2025 को धामनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इसका आयोजन “पोषण माह” डॉ किशोर कुमार अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में डॉ मुहम्मद अख्तर हुसैन जमाली अनुसंधान अधिकारी यूनानी तथा डॉ उजैर बेग, अनुसंधान अधिकारी यूनानी द्वारा किया गया। इसमें निःशुल्क यूनानी औषधि वितरित कीगई।इसमें 80 से अधिक लोग लाभवंतित हुए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)गुरु...
09/10/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
गुरुवार , दिनांक 9 अक्टूबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को “पोषण माह” के अंतर्गत पोषण चौपाल का आयोजन डॉ किशोर कुमार अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में किया। इसके इसके पश्चात डॉ एम ए वहीद, अनुसंधान अधिकारी यूनानी ने व्याख्यान किया अथवा साथ ही संतुलित आहार समग्री वितरित किया गया। इसमें 80 से अधिक लोग लाभवंतित हुए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

🍎 राष्ट्रीय पोषण माह 2025 🥦थीम: सही पोषण – स्वस्थ जीवनडॉ. किशोर कुमार, अनुसंधान अधिकारी, नोडल अधिकारी – टीएसपी एवं प्रभा...
08/10/2025

🍎 राष्ट्रीय पोषण माह 2025 🥦
थीम: सही पोषण – स्वस्थ जीवन

डॉ. किशोर कुमार, अनुसंधान अधिकारी, नोडल अधिकारी – टीएसपी एवं प्रभारी, आर.आर.आई.यू.एम. भद्रक के मार्गदर्शन में, डॉ. मुराद हुसैन, अनुसंधान सहयोगी (यूनानी), टीएसपी अनुभाग, आर.आर.आई.यू.एम. भद्रक द्वारा महिसपता पंचायत, जिला बालेश्वर (ओडिशा) में 8 अक्टूबर 2025 को सही पोषण – स्वस्थ जीवन विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया।

🌿 व्याख्यान में निम्न विषयों पर विशेष जोर दिया गया –
✅ संतुलित एवं पौष्टिक आहार का महत्व
✅ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता
✅ यूनानी चिकित्सा द्वारा रोगों की रोकथाम

👩‍⚕️ इस अवसर पर 50 से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया तथा उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं यूनानी औषधि संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

यह कार्यक्रम टीएसपी योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक (आर.आर.आई.यू.एम.) द्वारा सी.सी.आर.यू.एम., आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

#राष्ट्रीय_पोषण_माह #सही_पोषण_स्वस्थ_जीवन #स्वास्थ्य_जागरूकता #पोषण_जागरूकता #ओडिशा

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)बुधव...
08/10/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
बुधवार, दिनांक 8 अक्टूबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को “विजिलेंस जागरूकता” के अवसर पर डॉ. मुहम्मद अख्तर हुसैन जमाली, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी) ने “विजिलेंस – जागरूकता और सतर्कता” पर डॉ.किशोर कुमार , अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में व्याख्यान किया |
डॉ. जमाली ने समझाया कि विजिलेंस का अर्थ है सदैव सतर्क रहना, गलत कार्यों को रोकना और सही रास्ते को चुनना, जो हमारे स्वयं, परिवार और समाज की भलाई के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन में धोखाधड़ी, दुर्घटना और भ्रष्टाचार से बचाव के लिए विजिलेंस जरूरी है। समाज में अन्याय और असामाजिक गतिविधियों को रोकने तथा देश की प्रगति के लिए प्रत्येक नागरिक का सतर्क रहना आवश्यक है।
व्याख्यान के अंत में यह संकल्प लिया गया कि हम सब भ्रष्टाचार को ना कहेंगे, ईमानदारी से जीवन जिएंगे और प्रतिदिन सतर्क रहेंगे। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

📢 हड्डियों के स्वास्थ्य पर जागरूकता व्याख्यान 🦴आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को हाटिमुंडा गाँव, जिला बालेश्वर, ओडिशा में डॉ....
07/10/2025

📢 हड्डियों के स्वास्थ्य पर जागरूकता व्याख्यान 🦴

आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को हाटिमुंडा गाँव, जिला बालेश्वर, ओडिशा में डॉ. किशोर कुमार (अनुसंधान अधिकारी एवं नोडल अधिकारी, टीएसपी / प्रभारी, आरआरआईयूएम भद्रक) के मार्गदर्शन में डॉ. मुराद हुसैन (अनुसंधान सहायक, टीएसपी, आरआरआईयूएम भद्रक) द्वारा “हड्डियों के स्वास्थ्य पर जागरूकता व्याख्यान” आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक मरीजों ने लाभ प्राप्त किया।
डॉ. मुराद हुसैन ने हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु संतुलित आहार, सूर्य के प्रकाश, कैल्शियम और व्यायाम के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।

यह कार्यक्रम क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक के टीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना है।

📢 Awareness Lecture on Antimicrobial Resistance (AMR)Today, under the guidance of Dr. Kishore Kumar, Research Officer, N...
07/10/2025

📢 Awareness Lecture on Antimicrobial Resistance (AMR)

Today, under the guidance of Dr. Kishore Kumar, Research Officer, Nodal Officer TSP and In-Charge, RRIUM Bhadrak, an awareness lecture on “Antimicrobial Resistance” was delivered by Dr. Murad Husain, Research Associate (Unani), TSP Section, RRIUM Bhadrak at Machhua Panchayat, District Balasore, Odisha on 6th October 2025.

The session focused on the growing threat of antimicrobial resistance, rational use of medicines, and preventive measures to combat drug resistance.
More than 50 patients attended the lecture and received free medical consultations and Unani health services.

This programme was organized under the Tribal Sub Plan (TSP) of the Regional Research Institute of Unani Medicine (RRIUM), Bhadrak, functioning under the Central Council for Research in Unani Medicine (CCRUM), Ministry of Ayush, Government of India.

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)शनिव...
04/10/2025

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा
(एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त एवं एन. ए. बी. एल. प्रमाणित)
शनिवार, दिनांक 4 अक्टूबर 2025
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, भद्रक, ओडिशा केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आज दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को “पोषण माह” के अंतर्गत जीवनशैली जनित रोग , इसके कारण तथा बचाव के उपाय पर डॉ मुहम्मद अख्तर हुसैन जमाली अनुसंधान अधिकारी यूनानी ने डॉ किशोर कुमार अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के मार्गदर्शन में व्याख्यान किया। इसके साथ ही सूचना शिक्षा और संचार समग्री वितरित किया गया। इसमें 70 से अधिक रोगी लाभवंतित हुए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Address

Chandbali By Pass Road, Near Rural Police Station, Bhadrak
Bhadrakh
756100

Telephone

06784251602

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RRIUM Bhadrak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to RRIUM Bhadrak:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram