24/05/2023
# विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस: आज (24 मई) # एक अत्यंत गंभीर और जटिल बीमारी, मगर उचित और शीघ्र इलाज से ठीक हो सकने वाला मानसिक रोग। *विश्व की एक फीसदी आवादी सिज़ोफ्रेनिया से प्रभावित *कहीं आपके फैमिली-फ्रेंड या परिचित में कोई इससे पीड़ित तो नहीं? *प्रमुख लक्षण: एकांत में गुमसुम रहना, बिना वजह अकेले में मुस्कुराना-हँसना या बोलना-बुदबुदाना, अपने खिलाफ साजिश या दुश्मनी का वहम, डर-भय का आभास होना, अपने जीवनसाथी के चरित्र पर वेवजह शक करना, अकेले में काल्पनिक आवाजें सुनाई देना, पेड़-पौधे और चांद-तारों से बातें करना, लोगों को कड़ी नजर से घूरकर देखना, बेवजह गुस्सा करना, एक ही अवस्था में देर तक पड़े रहना जैसे अजीब हरकतें करना और व्यक्ति के सामान्य स्वभाव में सबल परिवर्तन होना *कारण: प्रायः युवावस्था में शुरुआत और अंतर्मुखी लोगों में ज्यादा होने की संभावना, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और अनुवांशिक कारकों में समन्वय का अभाव। तनाव, सदमा,सामाजिक दबाव, नशे की आदत इस बीमारी को उभार सकती है। *इलाज: दवाई, काउंसलिंग और मनोचिकित्सक की सलाह *बचाव: सरल जीवन शैली और तनाव प्रबंधन