
30/09/2023
शिशुओं में पीलिया बिलीरुबिन नामक पदार्थ की अधिकता के कारण होता है। शरीर में बिलीरूबिन का निर्माण तब होता है जब रक्त की लाल रक्त कोशिकाएं टूटने लगती है। इससे लीवर रक्त से बिलीरूबिन को बाहर निकालने लगता है। नवजात शिशुओं पीलिया होने की मुख्य वजह है लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने में सामान्य वृद्धि होना है।
👉 बच्चों में पीलिया होने के लक्षणों को पहचाने और सही समय पर डॉ. प्रीती सिंह जी से परामर्श लें
☎️ हेल्पलाइन नंबर - +91 99105 43863, +91 74177 13315
'schildcarecentre