22/07/2025
"जनस्वास्थ्य की दिशा में एक ओर सशक्त संवाद: श्री कैलाश चावला जी, पूर्व गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, से साईं नाथ हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री देबायन चक्रवर्ती की सौजन्य भेंट!"
साईं नाथ हॉस्पिटल, जो ग्रामीण जनमानस के लिए आशा की एक उज्ज्वल किरण बन चुका है, निरंतर यह प्रयासरत है कि ग्रामीण अंचलों में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति को समय पर, किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ हों। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की न्यूनता एवं आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक सेवाओं की अनुपलब्धता, आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
इन्हीं ज्वलंत विषयों पर ध्यानाकर्षण हेतु, आज साईं नाथ हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री देबायन चक्रवर्ती ने, "श्री कैलाश चावला जी, पूर्व गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन" से शिष्टाचार मुलाकात की। यह संवाद गरोठ विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति एवं आवश्यकताओं पर केन्द्रित रहा।
वार्ता के दौरान श्री चक्रवर्ती जी, ने बताया कि ग्रामीण जनता, विशेषतः ग्रामीण अंचल (भैंसोदा मंडी, भानपुरा, भैंसोदा गाँव और आसपास का क्षेत्र) (गरोठ विधानसभा क्षेत्र) के नागरिक, चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में न केवल मंदसौर, बल्कि समीपवर्ती राजस्थान का रुख करने को विवश होते हैं, इस दौरान उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता है।
श्री कैलाश चावला जी, ने इस गंभीर विषय पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा –"यदि व्यक्ति स्वस्थ है तो समाज स्वस्थ होगा, और जब समाज स्वस्थ होगा तभी राष्ट्र भी सशक्त और समृद्ध बनेगा।"
उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर यथोचित विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय हेतु पहल करेंगे।
पूर्व गृह मंत्री श्री चावला जी के इस आश्वासन हेतु साईं नाथ हॉस्पिटल परिवार हार्दिक आभार व्यक्त करता है, तथा यह संकल्प करता है कि वह अपने दायित्व के प्रति और भी अधिक समर्पित होकर, ग्रामीण नागरिकों को सुलभ, सस्ती एवं श्रेष्ठतम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करता रहेगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में साईं नाथ हॉस्पिटल की ओर से ट्रस्टी श्री धनराज नागर एवं श्री युवराज सिंह भी सम्मिलित हुए।