Noon Hospital Bhawani Mandi Rajasthan

Noon Hospital Bhawani Mandi Rajasthan NOON HOSPITAL AND RESEARCH CENTRE WITH ITS INTEGRATED AND HIGH-TECH

राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर जिला पुलिस झालावाड़ एवं नून हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस हेल्थ चेकअप कैंप का शुभ...
22/06/2024

राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर जिला पुलिस झालावाड़ एवं नून हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारम्भ हुआ। हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारम्भ श्रीमती ऋचा तोमर जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ने किया। इसी क्रम में दिनांक 21 जून 2024 को पुलिस हेल्थ चेकअप सम्पन्न हुआ।

जिला पुलिस झालावाड़ एवं नून हॉस्पिटल द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारम्भ दिनांक 12 जून बुधवारराजस्था...
13/06/2024

जिला पुलिस झालावाड़ एवं नून हॉस्पिटल द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारम्भ
दिनांक 12 जून बुधवार

राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर जिला पुलिस झालावाड़ एवं नून हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारम्भ हुआ। हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारम्भ श्रीमती ऋचा तोमर जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ने किया। ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस के क्रम में कई दिनों से प्रोग्राम चल रहे हैं उसी क्रम में आज नून हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन पूरे झालावाड़ जिले में किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ झालावाड़ पुलिस लाईन में हुआ। कैंप में नून हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. कासिम अली, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रुहिना खान, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बन्दना पॉल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल महला, नेत्र सहायक अमित अरोड़ा, पेथोलाजिस्ट डॉ. कनक गुप्ता, डॉ. अनिल पाटीदार एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा पुलिस जवानों का चेकअप किया गया। साथ ही झालावाड पुलिस लाईन के पश्चात सर्किल स्तर पर झालावाड़, पिड़ावा, खानपुर, अकलेरा, मनोहर थाना, गंगधार, भवानीमण्डी भी हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कर पुलिस जवानों का चेकअप किया जायेगा।
इस अवसर पर नून हॉस्पिटल के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रजत अरोड़ा एवं सी.ए. मुदित गंभीर ने बताया कि इस मेडिकल चेकअप कैंप के माध्यम से झालावाड़ जिले से समस्त पुलिस कर्मियों की जांच की जायेगी।

08/06/2024
डायबिटिज एवं थायराईड रोग विषेशज्ञडॉ. पार्थ जेठवानीMBBS, MD, DM Endocrinology (AIIMS)नून हॉस्पिटल में माह के दूसरे एवं चौ...
25/05/2024

डायबिटिज एवं थायराईड रोग विषेशज्ञ
डॉ. पार्थ जेठवानी
MBBS, MD, DM
Endocrinology (AIIMS)
नून हॉस्पिटल में माह के दूसरे एवं चौथे रविवार प्रातः 10 से 2 बजे

सेवाओं में लगातार विस्तार का संकल्प के साथ नून हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाऐं प्रारम्भ स्त्री एवं प्रसूति रोग वि...
17/05/2024

सेवाओं में लगातार विस्तार का संकल्प के साथ नून हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाऐं प्रारम्भ

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ - डॉ. रुहिना खान
प्रतिदिन सामान्य एवं इमरजेंसी सेवाऐं उपलब्ध

वरिष्ठ जनरल सर्जन - डॉ. के.जी.सिंघल
प्रतिदिन सामान्य एवं इमरजेंसी सेवाऐं उपलब्ध

न्यूरो व स्पाईन सर्जन -डॉ. जसदीप खनुजा
प्रत्येक माह के तीसरे रविवार- प्रातः 11 से 2 बजे

डायबिटिज एवं थायराईड रोग विशेषज्ञ - डॉ. पार्थ जेठवानी
19 मई 2024, रविवार (माह के दूसरे एवं चौथे रविवार) - प्रातः 10 से 2 बजे

जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन - डॉ. ए.पी. समर
प्रत्येक रविवार - प्रातः 10 से 2 बजे

19 मई 2024 रविवार को सम्बंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेकर सुविधा का लाभ लें।

नून हॉस्पिटल की सेवाओं में विस्तार 15 मई 2024 से पूर्णकालिक एवं इमरजेंसीनियमित सेवाऐं उपलब्धस्त्री एवं प्रसूति रोग विशेष...
13/05/2024

नून हॉस्पिटल की सेवाओं में विस्तार
15 मई 2024 से पूर्णकालिक एवं इमरजेंसी
नियमित सेवाऐं उपलब्ध
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
डॉ. रुहिना खान
MBBS, MS (Obs. & Gyne.)
पूर्व चिकित्सक -
जे.के. लॉन हॉस्पिटल, कोटा

किडनी, मूत्र, प्रोस्टेट, पथरी एवं पुरुष यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता प्रत्येक शनिवार प्रातः 9 से 3 बजे
10/05/2024

किडनी, मूत्र, प्रोस्टेट, पथरी एवं पुरुष यौन रोग विशेषज्ञ
डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता
प्रत्येक शनिवार प्रातः 9 से 3 बजे

लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉ. आ.के. अग्रवाल एवं नाक, कान, गला, कैसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पार्थ पाटनी की सेवाऐं  प्रत्येक ...
08/05/2024

लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉ. आ.के. अग्रवाल एवं नाक, कान, गला, कैसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पार्थ पाटनी की सेवाऐं प्रत्येक बुधवार को प्रातः 10 से 3 बजे उपलब्ध।

हर साल मई के मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। अस्थमा श्वांस प्रणाली से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। ध...
07/05/2024

हर साल मई के मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। अस्थमा श्वांस प्रणाली से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। धूल धुआं एलर्जन भागदौड़ जैसे कारण अस्थमा की परेशानी को बढ़ा देते हैं। इससे बचाव के साथ-साथ अगर जांच और उपचार को लेकर भी सतर्क रहें तो अस्थमा नियंत्रित रहेगा।

भवानीमंडी शहर की दिनांक 3 मईए 1910 को बसाने की शुरूआत करवाई गई थी। इस दिन ही भवानीमंडी को व्यापारिक शहर के रूप में बसाने...
03/05/2024

भवानीमंडी शहर की दिनांक 3 मईए 1910 को बसाने की शुरूआत करवाई गई थी। इस दिन ही भवानीमंडी को व्यापारिक शहर के रूप में बसाने का इश्तिहार जारी हुआ था। आज यह शहर पूरी तरह से एक व्यापारिक शहर का रूप ले चुका है।
आज 3 मई 2024 को भवानीमण्डी के 114 वे स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं।

नून हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियनडॉ. कासिम अलीMBBS. MD (Medicine)एवंनवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बन्दना पॉलM.B.B.S., M.D....
03/05/2024

नून हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन

डॉ. कासिम अली
MBBS. MD (Medicine)
एवं
नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ. बन्दना पॉल
M.B.B.S., M.D. (Pediatric)
पूर्व चिकित्सक एम्स हॉस्पिटल, जोधपुर

जे.के. हॉस्पिटल भवानीमण्डी में दिनांक 4 मई 2024 से नियमित निशुल्क सेवाऐं प्रारम्भ प्रातः 10 से 3 बजे तक
एवं नून हॉस्पिटल में सायं 4 बजे से नियमित एवं इमरजेंसी सेवा उपलब्ध

Address

Noon Hospital & Research Center
Bhawani Mandi
326502

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Noon Hospital Bhawani Mandi Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Noon Hospital Bhawani Mandi Rajasthan:

Share

Category