13/06/2024
जिला पुलिस झालावाड़ एवं नून हॉस्पिटल द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारम्भ
दिनांक 12 जून बुधवार
राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर जिला पुलिस झालावाड़ एवं नून हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारम्भ हुआ। हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारम्भ श्रीमती ऋचा तोमर जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ने किया। ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस के क्रम में कई दिनों से प्रोग्राम चल रहे हैं उसी क्रम में आज नून हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन पूरे झालावाड़ जिले में किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ झालावाड़ पुलिस लाईन में हुआ। कैंप में नून हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. कासिम अली, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रुहिना खान, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बन्दना पॉल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल महला, नेत्र सहायक अमित अरोड़ा, पेथोलाजिस्ट डॉ. कनक गुप्ता, डॉ. अनिल पाटीदार एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा पुलिस जवानों का चेकअप किया गया। साथ ही झालावाड पुलिस लाईन के पश्चात सर्किल स्तर पर झालावाड़, पिड़ावा, खानपुर, अकलेरा, मनोहर थाना, गंगधार, भवानीमण्डी भी हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कर पुलिस जवानों का चेकअप किया जायेगा।
इस अवसर पर नून हॉस्पिटल के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रजत अरोड़ा एवं सी.ए. मुदित गंभीर ने बताया कि इस मेडिकल चेकअप कैंप के माध्यम से झालावाड़ जिले से समस्त पुलिस कर्मियों की जांच की जायेगी।