
18/10/2023
*नकली दवाई पर नकेल*
*राज्य के बाहर से दवाओं की खरीद के मामले में,महाराष्ट्र राज्य FDA प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि जो भी रिटेल एवं होलसेल राज्य के बाहर से दवाओं की आपूर्ति करता है या खरीदता या बेचता है तो इसकी सूचना महाराष्ट्र राज्य FDA प्रशासन को दी जानी चाहिए जिससे बड़ी संख्या में राज्य के बाहर के खरीदारों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा सके*
*महाराष्ट्र राज्य FDA प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि दुकान के बाहर डिस्काउंट का बोर्ड लगाना फार्मेसी एक्ट का उल्लंघन है। उन्हें महाराष्ट्र राज्य FDA प्रशासन के अधिकारियों के निरीक्षण में दर्ज किया जाएगा और उन पर सख्त कार्यवाही होगी एवं दुकान के फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई के लिए फार्मेसी काउंसिल को भी सूचित किया जाएगा।*
*संस्था के अथक प्रयासों से और आप सभी सदस्यों के विश्वास एवं सहयोग से डिस्काउंट के बोर्ड हमेशा के लिए हटा दिए जाएंगे 🙏🏻🙏🏻*