
06/03/2024
क़रीब 7-8 साल पहले मेरे पास एक Toyota Etios कार थी
उसमें चारों तरफ़ body पर हर जगह काफ़ी छोटे छोटे dent और निशान थे
मतलब देखने में काफ़ी दाग दिखते थे
उसका कारण था कि मेरे यहाँ पर मेरे यहाँ पर कई लोग उसको चलाते थे और उसको इधर उधर भिड़ा कर लाकर खड़ा कर देते थे
तो बहुत से दाग लग गये थे
पेट्रोल गाड़ी थी
लेकिन चली बहुत कम थी
और एकदम मक्खन की माफ़िक़ स्टीयरिंग और ड्राइविंग थी
इंजन एकदम झक्कास था
बहुत maintain थी कार
सिर्फ़ देखने में ख़राब दिखती थी
उसको मैं बहुत regular servicing करवाता था और उसको मस्त maintain करके रखता था
सिर्फ़ मैंने उसका बॉडी पर का dent और दाग बनवाया नहीं था
उसका एक कारण था कि मैंने सोचा कि सब काम एक साथ करवाऊँगा
और दूसरा कारण था कि denting और painting करने में लिये गाड़ी कुछ दिन वर्कशॉप में छोड़नी पड़ती थी
और मुझे एक दिन भी बिना गाड़ी के नहीं चलता था
मैंने सोचा जब बेचूँगा तब जो ख़रीदेगा वह बनवाएगा
गाड़ी बाहर से देखने में ख़राब थी लेकिन मुश्किल से 6-7000 kilometer ही चली थी तो बहुत बढ़िया गाड़ी थी
लेकिन पब्लिक बाहर से ही देखती है
मैंने उसको ख़रीदने के दो साल बाद बेचने के लिए उसका online advertisement निकाला
कई लोग आये
लेकिन सब उसकी बॉडी देखकर वापस चले गये
एक बार एक आदमी आये
उन्होंने मेरी कार चला कर देखा और उन्हें पसंद आ गई
मैंने अपनी कार का दाम मार्केट रेट से थोड़ा ज़्यादा रखा था
क्योंकि लोग सेकंड हैंड कार ख़रीदने में doctor की कार ख़रीदना पसंद करते हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि डॉक्टर लोगों की कार काफ़ी maintain रहती है
मेरी कार का दाम देखकर ख़रीदार जिनका नाम मोहन(असली नाम नहीं बता रह हूँ) था उन्होंने कहा कि मुझे कार पसंद है लेकिन इसका दाम ज़्यादा है और इसकी बॉडी में बहुत काम है
मैंने कहा कि कितने का काम है उन्होंने कहा कि क़रीब 15-20000 का काम है
मैंने कहा कि चलो मैं अपनी कार का दाम 20000 कम कर देता हूँ
मैंने कहा कि गाड़ी आपको कभी परेशान नहीं करेगी इसकी मेरी गारंटी है
आप ख़रीद लो अगर आपको पसंद है तो
मैंने उनसे पूछा कि आप पेट्रोल गाड़ी क्यों ले रहे हैं जबकि पूरी दुनिया डीजल गाड़ियाँ ले रही है
उन्होंने कहा कि मेरा काफ़ी गाड़ी चलाना होता है
इसलिए मैं पेट्रोल गाड़ी लेकर उसमें CNG लगवा दूँगा और चलूँगा और ये मुझे सस्ती पड़ेगी
उन्होंने मुझसे ख़ुशी ख़ुशी गाड़ी ख़रीद लिया और चले गये
इतने सालों बाद अभी दो दिन पहले उनका मेसेज मुझे आया कि आपकी Toyota Etios कार बहुत अच्छी चली है
अगर आप अपनी कोई और कार बेच रहे हैं तो मुझे बतायें मैं ख़रीदूँगा
मुझे ये देख कर काफ़ी सुखद आश्चर्य हुआ कि इतने साल बाद भी ये मेरी कार से खुश हैं और मुझसे खुश हैं
सुन कर काफ़ी अच्छा लगा
किसी की भी अच्छी क्रेडिट कुछ इसी तरह से बनती है और बहुत पुख़्ता होती है