Life care homeo clinic

Life care homeo clinic The treatment of the disease by giving small amount of drugs that would cause the disease if given in large amounts

10/09/2023
  -2023पूरी  #दुनिया के सबसे बड़े  होम्योपैथिक मंच पर  #होम्योपैथिक चिकित्सक एवं होम्योपैथिक रिसर्च  टीम का समागम होने जा...
15/03/2023

-2023

पूरी #दुनिया के सबसे बड़े होम्योपैथिक मंच पर #होम्योपैथिक चिकित्सक एवं होम्योपैथिक रिसर्च टीम का समागम होने जा है, जिसमें SPECIAL GUEST के रूप में आदरणीय #संघ_संचालक मोहन भागवत जी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन #गडकरी जी महाराष्ट्र के #मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी एवं #केंद्रीय_मंत्री अश्विनी चौबे और सिनेमा जगत की कई नामचीन हस्तियां इस समागम में शामिल होगी

जिसमें #मुझे YOUTH ICON AWARD 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।

इसके लिए मैं पूरी होम्योपैथिक जगत एवं इसमें शामिल हो रहे होम्योपैथिक रिसर्च टीम एवं Burnett homeopathy pvt. Ltd. के पूरी टीम को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
धन्यवाद 🙏

ALL INDIA HOMEOPATHY RESEARCH SUMMIT 2023.
18-19 March 2023
Ke Suresh Bhatt Auditorium ,Nagpur Maharastra,By Burnet homeopathy pvt.Ltd.

World homeopathy day
10/04/2022

World homeopathy day

Life care homeo clinic,parsa ,saranHamre yaha sabhi bimariyo ka ilaz homeopathic medicine se hota h 🎉🎉
15/02/2022

Life care homeo clinic,parsa ,saran
Hamre yaha sabhi bimariyo ka ilaz homeopathic medicine se hota h 🎉🎉

01/01/2022

Life care homeo clinic ki traf se aap sbhi ko happy new year 🎉🎉🎉

16/12/2021

पुरुषों की यौन समस्या का मुख्य कारण सेक्स परफॉर्मेंस की चिंता है; डॉ नित्यानंद।।
;यह चाहे ज्यादा उम्मीद की वजह से हो या किसी निजी चिंता की वजह से, हर उम्र के पुरुषों के लिए सेक्स परफॉर्मेंस चिंता और नपुंसकता की वजह बनता है । सेक्स को लेकर मन में तनाव परफॉर्मेंस के लिए रोड़ा बन सकता है । यह नपुंसकता (ईडी) पैदा करने का कारण भी बन सकता है । परफॉर्मेंस की चिंता से निपटने में कुछ सरल तरीके पुरुषों की मदद कर सकते हैं।
तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में समय से पहले सेक्सुअल ताकत का कमजोर पड़ना आम बात हो गई है। तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में समय से पहले सेक्सुअल ताकत का कमजोर पड़ना आम बात हो गई है। ऐसे तमाम मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पुरुष 30 वर्ष की उम्र के करीब पहुंचते-पहुंचते खुद को बेहद कमजोर महसूस करने लगते हैं।

👉नपुंसकता क्या है?

नपुंसकता को अंग्रेजी भाषा में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कहते है। नपुंसकता के कारण व्यक्ति सेक्स करने में विफल रहता है। यह समस्या तनाव या हार्मोन के असंतुलन के कारण भी हो सकती है और कई बार इसके मुख्य कारण जैसे अधिक शराब या धूम्रपान का सेवन करना, थकावट, डिप्रेशन आदि की वजह से भी नपुंसकता हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति इस विकार से ग्रसित है तो उन्हें तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कई मामलों में व्यक्ति शर्म की वजह से भी डॉक्टर की सलाह नहीं लेते है जिसके कारण नपुंसकता कि समस्या जटिल हो जाती है।

👉परफॉर्मेंस की चिंता और नपुंसकता के बीच क्या संबंध है ?

परफॉर्मेंस की चिंता और नपुंसकताको कई तरीकों से जोड़ा जा सकता है। सेक्स परफॉर्मेंस करने या साथी को खुश करने के चक्कर में तनाव और चिंता पुरुषों और महिलाओं, दोनों में यौन रोग का कारण बन सकती है।पुरुषों में यह कमी और कम आत्मसम्मान की यह भावनाएं नपुंसकता जैसे शारीरिक लक्षणों में बदल सकती हैं। रिसर्च बताती है कि एक व्यक्ति के मन की स्थिति और सेक्स परफॉर्मेंस करने की उसकी क्षमता के बीच एक स्पष्ट संबंध होता है ।

👉क्यों होती है परफॉर्मेंस एनज़ाइटी ?

परफॉर्मेंस की चिंता आमतौर पर नकारात्मक विचारों के आने से होती है जो सेक्स गतिविधि के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर होते हैं । इसमें सेक्स को लेकर क्षमता की कमी या साथी को खुश करने में क्षमता की जैसी भावनाएं शामिल हो सकती हैं।ये भावनाएँ शरीर की छवि, लिंग के आकार से प्रभावित हो सकती हैं।काम पर, परिवार में, या पैसे के साथ तनाव से निपटना भी एक आदमी की मानसिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है और परफॉर्मेंस की चिंता को बड़ा सकता है।

👉लक्षण क्या हैं ?

परफॉर्मेंस की चिंता हर किसी पर अलग तरह से प्रभाव डालती है, क्योंकि हर कोई अलग-अलग तरीकों से तनाव और चिंता को झेलता है। शरीर में यह अलग-अलग प्रकार के लक्षण पैदा कर सकता है, जैसे कि शीघ्रपतन, सेक्स सुख न मिलना या सेक्स में रुचि की कमी । पार्टनर के साथ सेक्स के अनुभव व आंनद को महसूस ना कर पाना।व्यक्ति एनज़ाइटी के कारण शारीरिक रूप से पार्टनर के साथ तो रहता है लेकिन मानसिक रूप से वह पार्टनर के साथ उस क्षण या पल में मौजूद नहीं रहता है।

👉कैसे करें इसका सामना ?

ऐसे कईं सुझाव हैं जो लोगों को परफॉर्मेंस की चिंता और नपुंसकता से निपटने में मदद कर सकते हैं और उन्हें सकारात्मक यौन अनुभव प्रदान करने में मदद कर सकते हैं।

👉तनाव और चिंता के चक्र में न फंसे।

कई पुरुष प्रदर्शन की चिंता के चक्र में पड़ सकते हैं। उम्मीद के अनुसार परफॉर्म न कर पाना पूरी तरह से सामान्य है और नपुंसकता के लक्षण आमतौर पर चिंता का कारण नहीं होते हैं।हालांकि, परफॉर्मेंस की चिंता करने वाले पुरुष इस चिंता के चक्र में फंस सकते हैं या इसे अपनी नामर्दानगी मान सकते हैं। यह उन्हें आने वाले समय में सेक्स गतिविधियों के बारे में चिंतित करता है और इस चिंता की वजह से नपुंसकता जारी रह सकती है।इसके बजाय, यह जरूरी है कि पुरुष यह समझें कि सेक्स में विफलता के रूप में वह जो महसूस कर रहा हैं वह पूरी तरह से सामान्य है। नकारात्मक बातों पर ध्यान देने के बजाय, वह यह पहचाने कि नपुंसकता के लक्षणों को किस तनाव या चिंता ने प्रभावित किया।व्यक्ति को चाहिए कि वह लक्षणों के बजाय अपना ध्यान कारणों पर लगाए । ऐसा करने से व्यक्ति के मन की यह भ्रांति दूर होगी कि हर बार परफॉर्मेंस एक जैसी नहीं होती, खासकर तब जब व्यक्ति तनाव से गुज़र रहा हो ।

👉पार्टनर के साथ खुल कर बातें करना

एनज़ाइटी से ग्रसित व्यक्ति को अपने पार्टनर के साथ बिना किसी हिचकिचाहट के साथ तनाव व डिप्रेशन के लिए खुल कर बातें करनी चाहिए इससे आपके और साथी के बीच संबंध अच्छे बनेंगे और एनज़ाइटी या तनाव को कम करने के लिए समाधान भी प्राप्त होगा।

👉शारीरिक और मानसिक (ब्याम) एक्सरसाइज

एक हफ्ते में कई बार 20 से 30 मिनट की एक सामान्य दिनचर्या भी परफॉर्मेंस की चिंता या तनाव के स्तर को कम कर सकती है।सामान्य व्यायाम के अलावा, कुछ विशेष व्यायाम भी लक्षणों में भी मदद कर सकते हैं।पैल्विक व्यायाम, जैसे केगेल व्यायाम, नपुंसकता के दौरान लिंग में रक्त को पंप या प्रवाहित करने के लिए जिम्मेदार मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा कुछ और तकनीकें भी हैं । परफॉर्मेंस की चिंता और नपुंसकता के इलाज के लिए कई दूसरी तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इनमें निम्न बातें शामिल हैं:
• मेडिटेशन, जैसे- इमेजरी थेरेपी
• जोड़ों यानी सेक्स साथियों की काउंसलिंग
• सेक्स थेरेपी
• यौन शिक्षा

यह किसी व्यक्ति को अपनी परफॉर्मेंस की चिंता के बारे में उसके यौन साथी के साथ खुलने में मदद कर सकता है।यह तनाव को कम कर सकता है और साथी उसकी चिंता दूर करने के लिए समाधान खोजने में उनकी मदद कर सकता है।

👉डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए ?

परफॉर्मेंस की चिंता और नपुंसकता में कई पुरुषों की मदद करने के लिए व्यक्तिगत कदम उठाते समय, कुछ मौके होते हैं जब डॉक्टर को शामिल होना चाहिए।जो लोग लक्षणों को कम करने के लिए कदम उठाने के बाद भी परफॉर्मेंसकी चिंता का सामना करते रहते हैं, उनको अपने तनाव और चिंता के बारे में डॉक्टर की ज़रुरत होती है । डॉक्टर शारीरिक कारणों की पहचान करने में मदद कर सकते है और आदमी के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव के स्तर के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। परफॉर्मेंस की चिंता और नपुंसकता को देखने के लिए डॉक्टरों के पास बेहतर सुझाव हो सकते हैं। डॉक्टर के पास जाकर पुरुष बेहतर चिकित्सा उपचार पा सकते हैं जो उनके लक्षणों को दूर करने और सकारात्मक सेक्स अनुभवों को प्रोत्साहित करने में मदद करता है।

नपुंसकता और परफॉर्मेंस एनज़ाइटी के कारण पार्टनर के साथ रिश्ते प्रभावित होने लगते है और सेक्सुअल डिजायर कम हो जाता है। इसका प्रमुख कारण तनाव, डिप्रेशन आदि है इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। कई बार नपुंसकता से ग्रसित व्यक्ति शर्म के लिहाज से डॉक्टर के पास जाने से कतराते है लेकिन इसके कारण यह समस्या और जटिल हो जाती है इसलिए नपुंसकता के उपचार के लिए डॉक्टर की सलाह पर उपचार करवाए।
लाइफ केयर होम्यो क्लिनिक परसा,सारण।

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और AYUSH Medical Association(india) से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

DrNitya Nand

Happy teacher's day
05/09/2021

Happy teacher's day

New clinic opening
21/08/2021

New clinic opening

Doctor's are one of the most inspiring figure of the society and their effort should be celebrated Everyday.
01/07/2021

Doctor's are one of the most inspiring figure of the society and their effort should be celebrated Everyday.

Address

Bheldi
841219

Opening Hours

Monday 11am - 5pm
Friday 11am - 5pm
Saturday 11am - 5pm
Sunday 11am - 5pm

Telephone

+917903070687

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Life care homeo clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Life care homeo clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram