RPEA Bhilwara

RPEA Bhilwara राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ भी

19/01/2022
06/10/2021

*प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए 8 से 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा विशेष वैक्सीनेशन अभियान*
_-चिकित्सा मंत्री_

जयपुर, 6 अक्टूबर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए 8 से 10 अक्टूबर तक विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में दूसरे डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण करने के साथ ही पहले डोज के लक्ष्य को भी शत प्रतिशत अर्जित करने का प्रयास किया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि विशेष अभियान के बारे में केंद्रीय चिकित्सा मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने भी उनसे विस्तार से दूरभाष पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में लगभग 27 लाख वैक्सीनेशन डोज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चिकित्सा मंत्री ने अभियान के दौरान आवश्यकता के अनुसार डोजेज उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

*5 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज*
डॉ शर्मा ने बताया कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर आमजन का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 5 अक्टूबर तक 5 करोड़ 70 लाख 47 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोजेज दी जा चुकी हैं। इसमें 79.2 प्रतिशत यानी 4 करोड़ 7 लाख 95 हजार 284 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 39.7 यानी 1 करोड़ 62 लाख 4 हजार 763 लाभार्थियों को द्वितीय डोज कोविड वैक्सीन की दी जा चुकी है।

*60 से अधिक उम्र की आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण*
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 69 लाख 89 हजार 353 व्यक्तियों को प्रथम डोज से टीकाकृत कर दिया गया है, जो कि भारत सरकार के सेन्सस डेटा के लक्ष्य के अनुसार 102.3 प्रतिशत है। कुल लक्ष्य 68 लाख 33 हजार व्यक्ति ही था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के 91 लाख 96 हजार 516 (87.4 प्रतिशत) व्यक्तियों को प्रथम डोज से टीकाकृत कर दिया गया है। इसी तरह 18 से 44 आयु वर्ग के 2 करोड़ 33 लाख 48 हजार 446 (68.4 प्रतिशत) व्यक्तियों को अब तक प्रथम डोज से टीकाकृत किया गया है।

*16 जनवरी से प्रारंभ हुआ था प्रदेश में टीकाकरण*
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया था। इसमें 12 लाख 60 हजार 969 हेल्थ केयर वर्कर एवं फन्टलाईन वर्कर को प्रथम डोज लगाई गई। कुल प्रथम डोज के विरूद्ध 10 लाख 60 हजार 448 को द्वितीय डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है।

*एक दिन में 15 लाख लोगों के टीकाकरण की क्षमता*
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना प्रबंधन के बाद वैक्सीनेशन में भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल रही। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग के पास एक दिन में 15 लाख लोगों को वैक्सीनेटेड करने की क्षमता है। वैक्सीन के संग्रहण के लिए 7500 चेन पॉइंट भी बना रखे हैं, जहां 4 करोड़ से ज्यादा डोजेज संग्रहित किए जा सकते हैं।

10/04/2021

*जयपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज रात तक 200 कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित होंगे। वहां पूरी तरह से कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी।* कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 30 अप्रेल तक प्रदेश के 9 शहरी क्षेत्रों में शाम 8 से सुबह 6 बजे तक तथा उदयपुर में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर इसकी कड़ाई से पालना तथा सभी जिलों में कंटेनमेंट जोन चिन्हित कर उनमें जीरो मोबिलिटी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही शहरी इलाकों से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूलों में नियमित कक्षाओं का संचालन बंद रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय किए गए। प्रदेश स्तर पर कोरोना स्टेट वॉररूम तथा सभी जिलों में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सहित 181 हेल्पलाइन को चौबीसों घंटे फिर से कार्यशील करने, संक्रमण की पांच प्रतिशत से अधिक पॉजीटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने, हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एण्ड गाइडस की वॉलन्टियर के रूप में सेवाएं लेने, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर संयुक्त टीमों की कार्रवाई बढ़ाने तथा सीमावर्ती जिलों में राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के लिए बनाई गई चेकपोस्टों को अधिक सुदृढ़ करने जैसे कडे़ कदम उठाए गए हैं।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जीरो मोबिलिटी, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा होम आइसोलेशन की पालना सुनिश्चित करें। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार बीते कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है और हम संक्रमण की पहली लहर के सर्वोच्च स्तर को पीछे छोड़ चुके हैं। इसे देखते हुए जमीनी स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल तथा एसओपी के उल्लंघन को सख्त उपायों से रोका जाना बेहद जरूरी है।
कोरोना हॉट-स्पॉट बन रहे क्षेत्रों की पहचान कर इनको नियमानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए। ऐसे क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को रोकने पर विशेष फोकस करना होगा। इसमें स्थानीय स्वायत्त शासन और सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य विभागों की मदद ली जाए। कोविड प्रोटोकॉल की पालना में सख्ती के साथ-साथ समझाइश पर भी जोर दें और अधिकारियों का आम लोगों के साथ व्यवहार संयत हो। कोरोना की लड़ाई में जनसहयोग आ

फार्मासिस्ट केडर की घोषणा करने पर राजस्थान सरकार का हार्दिक आभार।
06/03/2021

फार्मासिस्ट केडर की घोषणा करने पर राजस्थान सरकार का हार्दिक आभार।

Rpea Bhilwara( Rajasthan Pharmacist employee association bhilwara)

Dr raghu sharma ji, M.O.H. residence, CIVIL LINES
05/03/2021

Dr raghu sharma ji, M.O.H. residence, CIVIL LINES

25/02/2021

🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯

*फार्मासिस्ट संवर्ग के इतिहास की अब तक की सबसे बेहतरीन खबर*

साथियों आप सभी को यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि हमारी वर्षों से लंबित *कैडर गठन की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है*

अभी अभी विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त खबर अनुसार *आज मुख्यमंत्री महोदय ने हमारे कैडर गठन की फाइल के ऊपर हस्ताक्षर कर दिए हैं तथा उस को मंजूरी दे दी है*

प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य प्रदेश के सभी सर्वश्रेष्ठ साथियों का धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहते हैं आप सब की मेहनत और विश्वास की जीत हुई है

*अब फार्मासिस्ट का भी कैडर होगा, पदोन्नति सोपान होंगे, चिकित्सा विभाग में विशिष्ट पहचान होगी*

Regards
*RPEA(U)*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹

13/02/2021

Rpea Bhilwara( Rajasthan Pharmacist employee association bhilwara)

*15 वी विधानसभा के 6th सत्र के दूसरे दिन ही राजस्थान के सेवारत फार्मसिस्ट साथियो ने 32000 ट्वीट कर बजट सत्र में 5 स्तरीय...
11/02/2021

*15 वी विधानसभा के 6th सत्र के दूसरे दिन ही राजस्थान के सेवारत फार्मसिस्ट साथियो ने 32000 ट्वीट कर बजट सत्र में 5 स्तरीय कैडर की घोषणा की मांग की*
https://www.rpeabhilwara.in/2021/02/32000-5.html?m=1

Rpea Bhilwara( Rajasthan Pharmacist employee association bhilwara)

07/02/2021

Rpea Bhilwara( Rajasthan Pharmacist employee association bhilwara)

07/02/2021

Recruitments of Medical Store Incharge in Public Service Commission

06/02/2021

Rpea Bhilwara( Rajasthan Pharmacist employee association bhilwara)

06/02/2021

Rpea Bhilwara( Rajasthan Pharmacist employee association bhilwara)

Address

DDWH BHILWARA
Bhilwara

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RPEA Bhilwara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to RPEA Bhilwara:

Share