Mamta Medical

Mamta Medical Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mamta Medical, Medical and health, 311001, Bhilwara.

22/10/2022

सब सामान इन छोटे छोटे, ऋतु nd राघव से ही ले। Online kuch bhi नहीं लेना है। Kk चन्द्रशेखर

17/10/2022

मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं, तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।

जब एक टेलीफोन साक्षात्कार में भारतीय अरबपति #रतनजी_टाटा से #रेडियो प्रस्तोता ने पूछा:
"सर आपको क्या याद है कि आपको जीवन में सबसे अधिक खुशी कब मिली"?

रतनजी टाटा ने कहा:
"मैं जीवन में खुशी के चार चरणों से गुजरा हूं, और आखिरकार मुझे सच्चे सुख का अर्थ समझ में आया।"
पहला चरण धन और साधन संचय करना था। लेकिन इस स्तर पर मुझे वह सुख नहीं मिला जो मैं चाहता था।

फिर क़ीमती सामान और वस्तुओं को इकट्ठा करने का दूसरा चरण आया।
लेकिन मैंने महसूस किया कि इस चीज का असर भी अस्थायी होता है और कीमती चीजों की चमक ज्यादा देर तक नहीं रहती।

फिर आया बड़ा प्रोजेक्ट मिलने का तीसरा चरण। वह तब था जब भारत और अफ्रीका में डीजल की आपूर्ति का 95% मेरे पास था। मैं भारत और एशिया में सबसे बड़ा इस्पात कारखाने मालिक भी था। लेकिन यहां भी मुझे वो खुशी नहीं मिली जिसकी मैंने कल्पना की थी.

चौथा चरण वह समय था जब मेरे एक मित्र ने मुझे कुछ विकलांग बच्चों के लिए व्हील चेयर खरीदने के लिए कहा। लगभग 200 बच्चे थे। दोस्त के कहने पर मैंने तुरन्त व्हील चेयर खरीद लीं।

लेकिन दोस्त ने जिद की कि मैं उसके साथ जाऊं और बच्चों को व्हील चेयर भेंट करूँ। मैं तैयार होकर उनके साथ चल दिया। वहाँ मैंने सारे पात्र बच्चों को अपने हाथों से व्हील चेयर दीं। मैंने इन बच्चों के चेहरों पर खुशी की अजीब सी चमक देखी। मैंने उन सभी को व्हील चेयर पर बैठे, घूमते और मस्ती करते देखा।

यह ऐसा था जैसे वे किसी पिकनिक स्पॉट पर पहुंच गए हों, जहां वे बड़ा उपहार जीतकर शेयर कर रहे हों।
मुझे उस दिन अपने अन्दर असली खुशी महसूस हुई। जब मैं वहाँ से वापस जाने को हुआ तो उन बच्चों में से एक ने मेरी टांग पकड़ ली। मैंने धीरे से अपने पैर को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने मुझे नहीं छोड़ा और उसने मेरे चेहरे को देखा और मेरे पैरों को और कसकर पकड़ लिया। मैं झुक गया और बच्चे से पूछा: क्या तुम्हें कुछ और चाहिए?

तब उस बच्चे ने मुझे जो जवाब दिया, उसने न केवल मुझे झकझोर दिया बल्कि जीवन के प्रति मेरे दृष्टिकोण को भी पूरी तरह से बदल दिया।

उस बच्चे ने कहा था-

"मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं,
तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।"

उपरोक्त शानदार कहानी का मर्म यह है कि हम सभी को अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए और यह मनन अवश्य करना चाहिए कि, इस जीवन और संसार और सारी सांसारिक गतिविधियों
को छोड़ने के बाद आपको किसलिए याद किया जाएगा?

क्या कोई आपका चेहरा फिर से देखना चाहेगा, यह बहुत मायने रखता है ?

रतन टाटा 25 वर्ष रतन टाटा 84 वर्ष

02/09/2022
सबसे वाजिब दाम पर
20/08/2022

सबसे वाजिब दाम पर

05/02/2022

Happy birthday to daddy’s sweet girl!

Enjoy with family 😹❤️
01/01/2022

Enjoy with family 😹❤️

31/12/2020

दुनिया को सबसे बड़ी सीख देकर जाने वाले साल 2020 को अंतिम विदायी!
नव वर्ष मंगलमय हो

पार्टी करें.....🎉🎊💃फोन करें... गले मिले.... बस whatsapp whatsapp ना खेलें ....
आज का दिन WhatsApp यूनिवर्सिटी को छुट्टी दे दें। कुछ पुराने दोस्तों को फ़ोन करें ...
कुछ पुरानी बातें करें बेफ़जूल हसें....😁🤣
कभी कभी अच्छा होता है....
TV ना देखें....अपना time अपने प्यार करने वालों को दे दें.... आज अपनी रसोई में कुछ अपने हाथ से पकाएँ.....सबको खिलाएँ🍔🍟🍕🌮🥪

नए साल में नए बन कर जाएँ
Happy New year💐☺️ 🎉Ankit Jain 🎉

Special offer available
15/12/2020

Special offer available

Address

311001
Bhilwara
311001

Opening Hours

Monday 8am - 10pm
Tuesday 8am - 10pm
Wednesday 8am - 10pm
Thursday 8am - 10pm
Friday 8am - 10pm
Saturday 8am - 10pm
Sunday 8am - 10pm

Telephone

+919414631256

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mamta Medical posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share