Daiee halima maternity and general hospital bhilwara

Daiee halima maternity and general hospital bhilwara LOADING.... DONATATION

DONATATION IS EXEMPTED-U/S 80 G (5)(VI) VIDE DIN & ORDER NO. ITBA/EXM/S/80G/2020-21/1031485633(1) AND U/S 12AA VIDE DIN & ORDER NO.

ITBA/EXM/S/12AA/2020-21/1031485198(1) OF THE INCOME TAX ACT. 1961 DATED 15/03/2021 PAN AADTD5509N

"आज दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल  में इंसानियत की एक नई सुबह ने दस्तक दी है।"ये केवल एक मुलाकात  नहीं थी, बल्क...
05/05/2025

"आज दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल में इंसानियत की एक नई सुबह ने दस्तक दी है।"
ये केवल एक मुलाकात नहीं थी, बल्कि एक ऐसे सपने की शुरुआत थी, जो अब साकार हो रहा है।

भीलवाड़ा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है —
दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल के रूप में।
एक ऐसा केंद्र जहाँ मरीज को मिलेगा राहत, सुकून, मातृत्व का सम्मान और किफायती इलाज।
यही है हमारा उद्देश्य — सेवा, संवेदना और सच्ची इंसानियत के साथ।

आज इस मिशन को नई ऊर्जा देने के लिए निम्न सहयोगियों ने अपने-अपने पदों पर जॉइनिंग कर सेवा और समर्पण की शुरुआत की:

डॉ. फरजाना सिद्दीकी — वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी

डॉ. अभिषेक पंचोली — चिकित्सा अधिकारी

ताहिर हुसैन शेख — मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)

तस्लीम खान — फार्मासिस्ट

नाज़िया बानो — नर्सिंग स्टाफ

एकता राव — जूनियर नर्सिंग स्टाफ

मोइनुद्दीन खान — कंप्यूटर ऑपरेटर

हर जुड़े शख्स ने एक ही वादा किया:
"हम इलाज से पहले भरोसा देंगे,
हम दवाओं से पहले दुआ करेंगे,
और इस अस्पताल को बनाएंगे इंसानियत का वो घर
जहाँ दर्द के बदले राहत और मायूसी के बदले उम्मीद मिलेगी।"

दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल में दी जाने वाली सुविधाएं:

मातृत्व एवं प्रसूति विभाग: माँ और बच्चे की सम्पूर्ण सुरक्षा और देखभाल।

जनरल मेडिसिन और OPD सेवाएं: सामान्य रोगों से लेकर विशेषज्ञ परामर्श तक।

नैदानिक सेवाएं: ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, सोनोग्राफी इत्यादि।

24x7 अनुभवी नर्सिंग केयर: हर घड़ी सेवा के लिए तत्पर।

किफायती दरों पर इलाज और दवाइयाँ: ताकि हर वर्ग तक इलाज की पहुंच सुनिश्चित हो।

यह सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं —
यह एक ख्वाब है उस समाज का, जहाँ इलाज बोझ नहीं, हक़ हो।
जहाँ हर माँ खुद को महफूज़ महसूस करे, और हर मरीज को इंसान समझा जाए।

हमारा वादा है कि यह अस्पताल बनेगा भीलवाड़ा में इंसानियत की एक ऐसी मिसाल,
जिसे आने वाली नस्लें गर्व से याद करेंगी।

शुक्रिया...
टीम दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हाॅस्पीटल

20/03/2025

🌟 दाई हलीमा मैटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल – सेहत, सेवा और इंसानियत का मरकज़

भीलवाड़ा की सरज़मीन पर आपकी दुआओं, मोहब्बत और समाज के तआवुन से "दाई हलीमा मैटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल" अपनी मुकम्मल सूरत में तैयार हो चुका है। यह तीन मंजिला आलीशान अस्पताल हर जरूरतमंद के लिए एक रहमत और उम्मीद का मरकज़ है।

यहाँ पर मरीज़ों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं मयस्सर कराई गई हैं:

✅ आधुनिक मैटरनिटी वार्ड – माओं और नवजात शिशुओं के लिए विशेष देखभाल
✅ जनरल वार्ड और प्राइवेट रूम – हर मरीज के लिए मुनासिब इंतजाम
✅ 24x7 इमरजेंसी सेवा – किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा
✅ ऑपरेशन थिएटर (OT) – आधुनिक उपकरणों से लैस सर्जरी सुविधा
✅ लेबोरेटरी (Lab) और डायग्नोस्टिक सेंटर – हर जरूरी टेस्ट और जांच की सुविधा
✅ फार्मेसी (Pharmacy) – मरीजों को सुलभ दवाइयां किफायती दरों पर उपलब्ध
✅ विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल – अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में हर मर्ज का इलाज
✅ महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष क्लिनिक – उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखने के लिए
✅ आरामदायक प्रतीक्षालय और रजिस्ट्रेशन काउंटर – मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेहतर व्यवस्था

🤲 आपकी मदद की दरकार

इस नेक मकसद को कामयाब बनाने के लिए अब भी आपका सहयोग बहुत जरूरी है। आइए, इस पुण्य के काम में दिल खोलकर हिस्सा लें और इस हॉस्पिटल को और मजबूत बनाएं ताकि हर जरूरतमंद को बेहतरीन इलाज मयस्सर हो सके।

इमदाद के लिए बैंक डिटेल्स:
🏦 बैंक का नाम: [SBI ]

🔢 अकाउंट नंबर: [ 39635134399 ]

🔗 IFSC कोड: [IFSC SBIN0006335 ]

📍 ब्रांच: [SEVA SADAN ROAD BHILWARA ]

आपकी दी हुई इमदाद न जाने कितनी जिंदगियों में राहत और सुकून का सबब बनेगी।

अल्लाह तआला आपकी इस दरियादिली को कबूल फरमाए, आपके माल में बरकत अता करे और आपकी जिंदगी में खुशहाली और कामयाबी नसीब फरमाए।

💫 आइए, मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ाएं और जरूरतमंदों तक इस राहत का पैग़ाम पहुंचाएं। 💫

आपके द्वारा भेजी गई इमदाद का स्क्रीन शॉट हमे अवश्य भेजे ताकि आपको हम उसकी रसीद आप तक पहुचा सके
व्हाट्सएप no =7014285062

- दाई हलीमा मैटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल टीम

19/02/2025
HAPPY REPUBLIC DAY
26/01/2025

HAPPY REPUBLIC DAY

*।।नया साल मुबारक*🌙🌟 *नया साल मुबारक।।**ख्वातीन -ओ- हजरात,**अस्सलामु अलैयकुम व रहमतुल्लाही वबारकाताहु!**आप सब को दाई हली...
08/07/2024

*।।नया साल मुबारक*🌙🌟 *नया साल मुबारक।।*

*ख्वातीन -ओ- हजरात,*

*अस्सलामु अलैयकुम व रहमतुल्लाही वबारकाताहु!*

*आप सब को दाई हलीमा ट्रस्ट की जानिब से इस्लामी नए साल हिजरी 1446 की तहे दिल से पुरखुलुस मुबारकबाद.!*🌹🌹🌸🌸

*अल्लाह तआला ﷻ अपने हबीब ﷺ के सदके में हमें गुनाहों से बचने और शरीअत पर मजबूती से चलने की तौफीक अता फरमाए,हमें दीन पर कायम रखे और आपको सेहत,आफियत, इल्म और ईमान, दीनी और दुनियावी दौलत से मालामाल करे।*

*"यूं साल तो कई साल हर साल बदले!*
*दुआ है इस साल उम्मत का हाल बदले" !!*
🤲🤲🤲
*आमीन*

*दुआगो,*
*तमाम ट्रस्टीज,*
*दाई हलीमा मैटरनिटी एण्ड जनरल हॉस्पिटल ट्रस्ट, भीलवाड़ा*

EID MUBARAK
11/04/2024

EID MUBARAK

!!.. ईद मुबारक * ईद मुबारक * ईद मुबारक..!!बिरादराने ईस्लाम।अस्सलामु अलैयकुम व रहमतुल्लाही व बराकाताहु..!आप सभी को दाई हल...
10/04/2024

!!.. ईद मुबारक * ईद मुबारक * ईद मुबारक..!!

बिरादराने ईस्लाम।

अस्सलामु अलैयकुम व रहमतुल्लाही व बराकाताहु..!

आप सभी को दाई हलीमा मैटरनिटी एण्ड जनरल हॉस्पिटल ट्रस्ट की जानिब से मय अहलो अयाल ईद-उल-फितर मुबारक हो अल्लाह अपने हबीब ﷺ के सदके में हमारी इबादत, दुआओं, रोजे, नमाज़, जकात और जिक्र अज़कार कबूल फरमाएं, हमें दीन पर कायम रखे और सारे आलम को तमाम बलाओं, वबाओं से महफूज़ रखे।

आज के दिन हम उन सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने दिल खोलकर माली इमदाद फराहम कर हमारी हौसला अफजाई की है, जिसकी वजह से तामीर का काम आज इस मुकाम तक पहुंचा है।

अराकीन हॉस्पिटल आपके इस पुरखुलूस माली तआऊन के लिए बेहद ममनून-ओ-मशकूर है और उम्मीद रखते हैं कि मुस्तकबिल में भी दौराने तामीर मजीद तआउन फरमाएंगे, ताकि हॉस्पिटल तामीर को पाए तकमील तक पहुंचाया जा सके।

शुक्रिया के साथ.!

आपके दुआगो,

तमाम ट्रस्टीज

दाई हलीमा हॉस्पिटल ट्रस्ट, सांगानेरी गेट, भीलवाड़ा।

✍️ ***पत्रकार शहजाद खान***_दाई हलीमा हॉस्पिटल के बढ़ते कदम_ *इमदाद के लिए आप भी बढ़ाएं एक कदम* भीलवाड़ा की सरजमीं पर आम,...
23/03/2024

✍️ ***पत्रकार शहजाद खान***

_दाई हलीमा हॉस्पिटल के बढ़ते कदम_
*इमदाद के लिए आप भी बढ़ाएं एक कदम*

भीलवाड़ा की सरजमीं पर आम, अवाम और कौमी खिदमत के नजरिए से बन रहे आलीशान *दाई हलीमा मेटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल* के तामीरी काम को मुकम्मल करने के लिए माहे रमजान में ज़कात और इमदाद इकट्ठा करने में लगे हे। अस्पताल के ट्रस्टी खिदमतगार सेक्रेट्री जनाब मोहम्मद असलम खां पठान और एडवाइजर डॉ. फरियाद साहब और ट्रस्ट के मेंबर जनाब मुख्तियार मीर खान साहब मेरे गरीब खाने पर तस्वीर लाए । मुझसे जो कुछ बन सका रसीद कटवाई क्योंकि अस्पताल जिंदगी की बहुत बड़ी जरूरत है और फिर पैगंबर हजरत मोहम्मद ﷺ की पालनहार दाई हलीमा के नाम से बनाया जा रहा है जिसने मोहम्मद ﷺ को 4 साल की उम्र तक अपने पास रखा और उनका लालन-पालन किया, बचपन के दुख दर्द में मोहम्मद ﷺ को मां का प्यार देने वाली दाई हलीमा के नाम से बनने वाला भीलवाड़ा का यह हॉस्पिटल राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
अस्पताल के तामीर को किसी भी सूरत में सियासी नजर से देखना मुनासिब नहीं होगा बल्कि हर एक घर से इस काम के लिए इमदाद निकलनी चाहिए , कण कण करके मण होगा तो आपके भीलवाड़ा शहर का नाम पूरी दुनिया में होगा।

बिरादराने इस्लाम,सलाम मसनून.!आपको यह बताते हुए बेहद खुशी है कि दाई हलीमा ट्रस्ट ने ट्रस्ट में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने ह...
18/03/2024

बिरादराने इस्लाम,
सलाम मसनून.!

आपको यह बताते हुए बेहद खुशी है कि दाई हलीमा ट्रस्ट ने ट्रस्ट में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने हेतु बैंक से क्यूआर कोड ले लिया है,इसलिए बराए मेहरबानी अपनी डोनेशन,इमदाद और जकात की रकम आप ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में सीधे ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर आपके अपने दाई हलीमा हॉस्पिटल के तामीरी काम को पाए तकमील तक पहुंचाए, ट्रांसफर के लिए बैंक का क्यूआर कोड निचे दिया गया है:-
राब्ता करें।
मोहम्मद रफीक अंसारी,चेयरमैन
मोबाईल नंबर -99507 83313
मोहम्मद असलम,सेक्रेट्री
मोबाईल नंबर - 8209329572

🔴 फ्रेंड्स सेवा संस्थान ने की दाई हलीमा हॉस्पिटल के तामीरी काम में इमदाद 🔴 फ्रेंड्स सेवा संस्थान के जी.एम. पठान (चाचा मि...
06/08/2023

🔴 फ्रेंड्स सेवा संस्थान ने की दाई हलीमा हॉस्पिटल के तामीरी काम में इमदाद 🔴

फ्रेंड्स सेवा संस्थान के जी.एम. पठान (चाचा मिस्त्री ) ने दाई हलीमा हॉस्पिटल के तामीरी काम के लिये आज ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद रफीक अंसारी साहब को संस्था की और से 1,00,000/(एक लाख) रूपये की इमदाद की और आगे भी माली इमदाद करने का वायदा किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक काम के लिये ट्रस्ट को मुबारकबाद दी और कहा की यह काम मेरे मरहूम वालिद हाजी चांद खां साहब का सपना था,जो यह ट्रस्ट पुरा कर रहा है। इस मोके पर संस्था के मुस्ताक अहमद शेख (सरकार), मोहम्मद हनीफ छिपा,मोहम्मद असलम शेख,खान मोहम्मद, मुस्ताक अहमद शेख,कुरबान हुसैन नीयारगर, गुलाम नबी गौरी व शब्बीर अहमद शेख ने इस तामीरी काम के जल्द से जल्द पुरा होने की दुआ की।
आखिर में ट्रस्ट के चेयरमैन ने संस्था का शुक्रिया अदा किया।

Address

Bhilwara
311001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daiee halima maternity and general hospital bhilwara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Daiee halima maternity and general hospital bhilwara:

Share

Category