16/03/2022
Modicare क्या है? इससे लाखों रूपए कैसे कमाएं?
==================================
अगर आप रोजगार की तालाश कर रहे हैं या फिर पार्ट टाइम कमाई करना चाहते हैं तो आपने Modicare के बारे में जरूर सुना होगा, जिससे कम मेहनत से आप लाखों रूपए महीना कमा सकते हैं।
हर व्यक्ति चाहता है कि वह भी अच्छा-खासा पैसा कमाए, जिसमें उसको ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े और कमाई भी अच्छी हो। लेकिन अब आप Modicare के साथ काम करते कम मेहनत करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। आज हम आपको यहां बताएंगें कि Modicare Kya Hai और Modicare से लाखों रूपए कैसे कमाएं?
दोस्तों मोदी केयर की मदद से लाखों रूपए कमाए जा सकते हैं। इस पर आपको ज्यादा समय भी नहीं देना होता है। आपको यदि समय कम रहता है तो Part Time Work करके भी कमाई कर सकते है तो आज हम जानते हैं कि Modicare क्या हैI
==============
Modicare Kya Hai
===============
Modicare एक Direct Selling Company है, जिसमें Daily Product बेचे जाते हैं। इसमें आपको बहुत सारे Modicare Plan दिए जाते हैं। एक तरह से मोदी केयर लिमिटेड नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा प्रोडेक्ट की Selling करता है। Modicare Products अच्छी क्वालिटी और मार्केट रेट में ही मिलते हैं।
मोदी केयर लिमिटेड से जो प्रोडक्ट खरीदे जाते हैं, वह हमें सीधे कंपनी से प्राप्त होते हैं और उन प्रोडक्ट पर लगने वाला Tax हमें नहीं चुकाना होता है। Modicare से प्रोडक्ट खरीदने के लिए Modicare की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है। यदि आपको इसका कोई प्रोडक्ट अच्छा नहीं लगा तो आप उसे वापिस भी कर सकते है और आपको उसके पूरे पैसे भी वापिए कर दिए जाते हैं।
Modicare कंपनी के साथ आप अपना बिजनेस भी कर सकते हैं। जिसे आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं और चाहे तो इसे फुलटाइम भी कर सकते हैं। इसलिए आपको किसी तरह का कोई निवेश नहीं करना होता है। बस थोड़ी मेहनत करनी है और कमाई करनी है।
Modicare एक MLM यानि कि Multi Level Marketing कंपनी है। जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। इसका मकसद है लोगों को स्वस्थ जीवन और जिंदगी में बदलाव लाना। Modicare का हैड ऑफिस न्यू दिल्ली में हैं। इसमें ज्वाइंन कर लाखों रूपए कमा सकते हैं।
*******
Modicare se Paise Kaise Kamaye.
*******
Modicare से पैसे कमाने के दो तरीके है, जिनके जरिए से आप पैसे कमा सकते हैं।
1. Direct Selling
=============
Modicare से पैसे कमाने के लिए ज्यादातर लोग इस तरीका का ही प्रयोग करते हैं, जिसमें आपको मोदी केयर प्रोडक्ट कंपनी से खरीदने होते हैं और उन्हें आगे बेचना होता है। इसमें आपको कंपनी द्वारा सभी प्रोडक्ट MRP से कम रेट पर मिलते हैं, जिन्हें आप आगे MRP रेट पर बेच कर कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको अच्छी खासी कमाई होने वाली है।
2. Network Marketing
==================
आज कल नेटवर्किंग मार्केटिंग का बहुत ज्यादा प्रचलन चल रहा है। जिसमें आपको आगे कंपनी में बंदे जोड़ने होते हैं, जिससे आपको पैसा मिलता है। इसी प्रकार से यहां भी नेटवर्किंग मार्केटिंग से आप पैसा कमा सकते हैं। जितने लोगों को आप Modicare कंपनी ज्वाइन करवाएंगे, उससे भी आपको कमिशन की Income होगी।
++++++++++++++++
Modicare से कैसे जुड़े?
++++++++++++++++
========================
क्यों जुड़े मोदीकेयर(Modicare) से?
========================
यदि आप इस कंपनी से जुड़ना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि यह एक बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। जो आपको आपके सपने सच करने का मौका देती है। वह भी बहुत ही कम समय में जहां आपको अनेकों प्रकार के लाभ और आपकी जिंदगी बदलने वाले प्रोडक्ट्स मिलते हैं।
================================
क्या है मोदी केयर बिजनेस प्लान / आजादी प्लान?
================================
समीर मोदी आज़ादी प्लान आपको एक नहीं दो नहीं पूरे 10 प्रकार की इनकम प्रदान करता है। आइए जाने इन इनकम और इन पर मिलने वाले कमीशन के बारे में, जो इस प्रकार है:-
सेविंग ऑन कंजर्वेशन (Saving On Consumption) 20%
रिटेल प्रॉफिट (Retail Profit) 20%
अक्मुलाटीवे परफॉर्मेंस बोनस (Accumulative Performance Bonus) 7%-16%
डायरेक्टर बोनस (Director Bonus) 4%. Team builder bonus 14%
लीडरशिप प्रोडक्टिविटी बोनस (Leadership Productivity Bonus) 15 %
आउटबॉन्ड ट्रैवल फंड (Outbound travel fund) 3%
ड्रीम व्हीकल फंड (Dream Vehicle Fund) 5 %
ड्रीम होम फंड (Dream Home Fund) 3 %
Atoot Bandhan bonus pool 2%
दोस्तों यह एक बहुत ही आसान प्लान है। अगर आप इसे एक बार अच्छे से समझ लेते हो तो आप अपनी जिंदगी को उन सुनहरे पन्नों पर पाओगे जिसे आप पाना चाहते थे। यहां आप पैसे के साथ साथ एक अच्छा स्वास्थ्य भी पाओगे, क्योंकि इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट हेल्थकेयर है जो आपके शरीर की बड़ी से बड़ी बीमारी को काटने में सक्षम है। चलो जानते हैं इन इनकम्स के बारे में सारांश में यानी डिटेल में।
========================
रिटेल प्रॉफिट (Retail Profit) 20%
========================
यदि आप एक मोदीकेयर कंसलटेंट हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है खुद के पैसों की शेविंग करने का। जी हाँ आप इसके डिस्ट्रीब्यूटर से प्रोडक्ट भी खरीदते हो और पैसा भी कमाते हो, कैसे यह हम इस उदाहरण से जानेंगे कि कैसे आप रिटेल प्रॉफिट से पैसा कमा सकते हैं। मान लीजिए आप मोदीकेयर डिस्ट्रीब्यूटर से एक प्रोडक्ट खेलते हैं जो कि आपको 100 रूपये का पड़ेगा यदि आप इस कंपनी के कंसलटेंट हैं। उस प्रोडक्ट का एमआरपी(mrp) 150 रूपये है यानी जब आप इस प्रोडक्ट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचेंगे तो वह 150Rs का बिकेगा परंतु आपको यह प्रोडक्ट केवल 100Rs में पड़ा है। यानी आपको सीधे 50 रूपये का फायदा हुआ जो कि आपकी जेब में जाएगा या अन्य उदाहरण से हम समझते हैं यदि आप अपने पर्सनल यूज के लिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हो जो की एमआरपी से बहुत ही कम रेट पर आपको मिलेगा किसी भी डीपी स्टोर से, तो डीपी स्टोर रेट और एमआरपी रेट का जो घटाव होगा वह आपके जेब में ही रहेगा यानी आपको डीपी रेट के लिए ही पैसे देने पड़ेंगे।
=======================================
सेविंग ऑन कंजर्वेशन (Saving on Consumption) 20%
=======================================
इसमें आप जो भी प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको उन पर 20% तक की छूट मिल सकती है। इस बात को हम अच्छे से समझते हैं। आपने मोदीकेयर ज्वाइन किया है और आप एक कंसलटेंट हैं तो आप Modicare का कोई भी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट से ले सकते हो। तो आपको वहां से प्रोडक्ट लेने पर प्रोडक्ट के एमआरपी प्राइस पर 20% तक की छूट मिलेगी यानी वह पैसा आपका आपकी ही जेब में रहेगा जो कमिशन बेस पर ऑफ किया जाता है।
================================================
अक्मुलाटीवे परफॉर्मेंस बोनस (Accumulative Performance Bonus) 7%-16%
====================================================
मोदीकेयर के कंसलटेंट के पास इतनी पावर होती है कि वह अपने काम के बल पर अपने लेवल को चेंज कर अपनी जिंदगी को सुनहरा बना सकता है। Accumulative Performance Bonus आपको अच्छा काम करने पर दिया जाता है। यह नेटवर्क आपको बहुत से प्रकार के बोनस प्रदान करता है जो दुनिया की कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नहीं देती। आइए हम इस बोनस के बारे में अच्छे से जानते हैं। यह बोनस अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जिसके अधीन आपको प्वाइंट्स 1 वैल्यू यानी PV भी इकट्ठे करने होंगे आप जितने ज्यादा पीवी इकट्ठे करेंगे यह बोनस उतना ही बढ़ता चला जाएगा।
जब आप इस कंपनी के कंसलटेंट बनते हैं तो आप पीवी पॉइंट्स 1 से लेकर 300 के बीच में प्राप्त कर लेते हैं और आपकी बीवी जो कि 27 से लेकर 8100 के बीच में हो जाते हैं तो आपको 7% परफॉर्मेंस बोनस दिया जाता है। जैसे-जैसे आप का लेवल बढ़ता चला जाएगा वैसे वैसे यह बोनस बढ़ता चला जाता है जब आप सीनियर कंसलटेंट बनते हैं तो यह 10% हो जाता है और जब 13% पर आते हो तो तब आप असिस्टेंट सुपरवाइजर बन जाते हे और जब आप 15% पर आ जाते हो तबाप सुपरवाइजर बन जाते हे और जब डायरेक्टर बनते हैं तो 16% दिया जाता है।
==============================
डायरेक्टर बोनस (Director Bonus) 4 %
==============================
Modicare ने अपने सबसे बड़े लेवल जानी डायरेक्टर लेवल के लिए 4 परसेंट कमिशन बोनस के रूप में प्रदान की है। यह कमिशन आपको कंपनी के कुल 1 महीने के बीवी में से दी जाएगी। यह कमिशन उन सभी डायरेक्टर्स में बांट दी जाती है जो इस लेबर के लिए क्वालीफाई करते हैं और इस कमीशन को निकालने के लिए कंपनी ने एक फार्मूला तैयार किया है जिसके अनुसार ये कमीशन मिलती है। यह कमिशन आपको आपकी 9 जनरेशन तक दी जाएगी। यह पीवी पॉइंट्स सिस्टम पर आधारित होती है। जिसे हम डायरेक्टर बोनस प्वाइंट के नाम से पुकारेंगें। जो भी डायरेक्टर इन लेवल को पा लेता है उसे कंपनी के कुल प्वाइंट्स के अनुसार ही उसको बोनस प्वाइंट दिए जाते हैं।
Team builder bonus 14%
==================================================
लीडरशिप प्रोडक्टिविटी बोनस (Leadership Productivity Bonus) 15%
==================================================
लीडरशिप प्रोडक्टिविटी बोनस को कंपनी ने अपने कुल 1 मंथ के बीवी का 1 परसेंट तय किया है यानी आपको यह बोनस 15% तक मिलता है। कंपनी अपने कुल 1 महीने के बीवी का 15 परसेंट हिस्सा उन सभी लीडरशिप यानी कंसलटेंट को बांट देती है जो इसके लिए क्वालीफाई करते हैं। इसके लिए कंपनी ने यह कंडीशन रखी है कि एक डायरेक्टर को कम से कम 108000 बीवी जोड़ने है और एक सीनियर डायरेक्टर बनाना है
====================================
सपना ट्रैवल फंड (dream travel fund) 3%
====================================
टूर एंड ट्रैवल इन बोनस फार्मूला क्या है
------------------------------------------------
यहां सभी क्वालीफायर्स कंसलटेंट के पॉइंट्स जोड़कर, उन्होंने कंपनी के कुल बीवी के 3% से भाग दिया जाता है इससे मिलने वाली राशि को कंपनी इन सभी डायरेक्टर के लिए टूर एंड ट्रैवल बोनस डिसाइड करती है।
=================================
ड्रीम व्हीकल फंड (Dream Vehicle Fund) 5 %
=================================
कंपनी आपको आपके सपनों की कार पाने के लिए भी फंड देती है। यह फंड उन सभी कंसलटेंट को दिया जाता है जो सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के लेवल को पा लेते हैं या इससे ऊपर के लेवल को पा लेते हैं तो आप इस लेवल को अचीव कर लेते हैं।
==============================
ड्रीम होम फंड (Dream Home Fund) 3 %
==============================
दोस्तों कौन नहीं चाहता की उसका खुद का एक घर हो, जो उसके सपनों के अनुसार बने। कंपनी आपको इसके लिए भी अच्छा बोनस देती है ताकि आप अपना खुद का घर बना सके।
Atoot Bandhan bonus 2%
--------------------------------
हमें आशा है आपको हमारे द्वारा बताया गया यह बिजनेस प्लान अच्छे समझाया होगा यदि फिर भी अगर आपको कोई बात समझ में ना आई हो या आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं। ताकि हम आप के बताए हुए प्रश्न पर विचार कर आपको उसका उत्तर प्रदान करें।
++++++++++++++++
Modicare से कैसे जुड़े?
++++++++++++++++
मोदीकेयर में आज अभी अपनी केवाईसी फॉर्म भर कर के आज ही मोदीकेयर से जुड़ें।
केवाईसी के लिए.
अपना नाम:
मोबाइल नंबर
वैकल्पिक मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
आधारकार्ड
Email
पासबुक के सामने की कॉपी.
नामांकित का नाम
नामांकित की जन्म तिथि अभी भेजे।
संपर्क करे वासुदेव सिंह चारण 9784412123
======================