21/03/2021
विनम्र आवाहन 🙏🏻
मैसेज अंततक पढ़े। और आपके ग्रुप तथा पर्सनल नंबर पे फॉरवर्ड करे।
सन्माननीय साथीयो,
।।जय हिन्द।।
इस वर्ष के आनेवाले शहीद दिन के उपलक्ष्यपर *23 मार्च 2021 को
NIMA Bhiwandi Taluka Branch
Bhiwandi Warriors
BMPA
FPA India Bhiwandi
Bhiwandi Blood Bank
नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकलअसोसिएशन( निमा)
केंद्रीय शाखा ,भिवंडी वारियर्स ग्रुप, निफा, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी मेडिकल विंग, नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल, हरीयाणा चेम्बर ऑफ कॉमर्स और अनेक समाजसेवी संस्थाये एक महान मानवतावादी कार्य को अंजाम देने जा रहे हैं !!
दोस्तों, जैसे आप जानते हों कि इस दुनियामें करीब करीब सभी चीजें फैक्टरी में बना सकते हैं लेकिन किसी भी फैक्टरी में इंसान का खून (ब्लड) नही बना सकते हैं। और अपने देशमे हमेशा ब्लड की कमी होती हैं। देशमें की ब्लड की कमी दूर करना और रक्तदान के प्रति जनमानस को प्रेरित करना इसी महान उद्देश्यसे 23 मार्च 2021 को पूरे देशभरमें 1500 सेंटर्समें ब्लड डोनेशन कैम्प्स का आयोजन किया गया है और इस महान शहीद दिन के अवसरपर एक ही दिनमें 90000 ब्लड बॉटल्स कलेक्शन का संकल्प लिया है। इस महान मानवतावादी कार्यक्रमको नाम दिया है
!!! संवेदना!!!
आप की स्थानिक सहकारी ,सामाजिक संघटना इस महा यज्ञ में सहभागी हुई है ,अतः मै आप सभी सामाजिक संघटना का निमा,सेंट्रल कौंसिल की ओरसे हार्दिक आभारी हू,और हम सब मिलकर इस रक्तदान शिबीर को ऐतिहासिक सफल बनाऐंगे !
🥇🥈🥉
इस आयोजन के कुछ महत्वपूर्ण बातें...
🎯 23 मार्च 2021 को पूरे देशमे एकसाथ होनेवाला ये मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प
🎯 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जायेगा।
इस कैम्प के आयोजन में जो भी लोकल सामाजिक संस्था जुडेंगी ,उन संस्थाओं को गिनीज बुक का सर्टिफिकेट मिलेगा।
❇️ ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट और एसोसिएशन के सर्टिफिकेट पर देशके अनेक सेलेब्रिटीज़ के हस्ताक्षर होंगे। इनमे *कैलाश खेर, शिव खेरा, सोनू सूद, रमनदीप हुड्डा, गुरुदास मान, करण राझदान, मोहन जोशी, खयाली सहारण, बाइचुंग भूतिया, अनिता कुंडू, अशोक हांडे, जेजे लापेखलुआ, जसलाल प्रधान, ई प्रमुख हैं।
📒✒️इस सर्टिफिकेट पर शहीदे आझम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफाकउल्ला खान इन के परिवारके सदस्योंके भी हस्ताक्षर होंगे।
🥈
मित्रो, ये एक बहोत ही महान कार्य हमने हाथमे लिया है और हम सभी समाजप्रेमी सैनिकोंका इसमें तन मन और धन से सम्मिलित होना आवश्यक हैं।
🙏🏻 जीन भाई बहनको रक्तदान करना है नीचे दी गई लिंक पे क्लिक करके ग्रुप ज्वाइन करे । आपकी जानकारी दर्ज करे।
नाम/पता/मोबाइल नंबर/ब्लड ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/Di8ubDJ28AMGUvK7DKnAd3