Detox Cleaning Specialist

Detox Cleaning Specialist खाओ पियो मस्त रहो
क्लिंज करो स्वस्थ र?

05/11/2023

*👁️👃👁️आँखों की रोशनी बढ़ाने के आसान व आवश्यक नुस्ख़े 👉*

आँखों की रोशनी कम होने के कई लक्षण होते हैं जैसे- की धुंधला दिखाई देना, सिर में दर्द रहना, दूर और पास की चीजें देखने मे तकलीफ होना। इनके वजह से चश्मे का इस्तेमाल करना पड़ता है। आगे दिए हुए उपायों को आजमाने से आंखों की रोशनी को तेज करने में मदद मिलेगी और साथ मे चस्मा भी जल्द ही हट जाएगा। चस्मा लगाना तो आज कल का फैशन बन गया है लेकिन जो लोग मजबूरी में चस्मा लगाते हैं उनके लिए तो यह जी का जंजाल ही लगता है। जिन लोगों की आंखों की रोशनी कम हो जाती है केवल वही लोग मजबूरी में चश्मा लगाने का दर्द समझ सकते हैं। कुछ लोग चश्मे की बजाय लैंस का प्रयोग करते हैं परंतु लैंस लगाने के बाद आंखों का और अधिक ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए हम ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे न केवल आंखों की रोशनी तेज होगी बल्कि चश्मे से भी जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। इन नुस्खों का प्रयोग रात को सोने से पहले जरूर करे ।

*आंखों की रोशनी तेज करने के नुस्खे-*

*1.* आंवला आँखों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। आंवले से बने मुरब्बे का प्रतिदिन दो बार सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज होती है।

*2.* दो बादाम, आधा चम्मच मिश्री और एक चम्मच सौंफ को पीस ले। इस मिश्रण का रोज दूध के साथ सोने से पहले जरूर सेवन करें। इससे आंखों को लाभ मिलेगा।

*3.* मिश्री और जीरे को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इसे रोज घी के साथ एक चम्मच इस्तेमाल करें। इससे आपकी आँखों की रोशनी बढ़ेगी।

*4.* आंखों के लिए गन्ना और केला भी बहुत फायदेमंद होता है । गन्ने के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

*5.* गाय का घी हाथों में लगाकर कान में पीछे यानी कनपटी पर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से आँखों की रोशनी तेज होती है।

*6.* आँखों के लिए तांबे का पानी भी बहुत लाभकारी होता है। ऐसा करने के लिए एक लीटर पानी को तांबे के जग में भरकरप रातभर के लिए रख दे। सुबह उठकर ही इस पानी को पियें । इससे आंखों की रोशनी तेज होने में मदद मिलती है।

*7.* रात को सरसों के तेल से पैर के तलवों की मालिश करके ही सोएं और सुबह घास पर नंगें पैर चलने से भी बहुत फायदा मिलता है।

*8.* अंगूर को भी रोजाना खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है इसलिए अन्गूर का सेवन अवश्य करें।

*9.* आंखों की एक्सरसाइज करने से भी फायदा मिलता है। एक्सरसाइज के लिए अपनी आंखों को घड़ी की तरह गोल - गोल घुमाएं और फिर उल्टी दिशा में भी घुमाएं। ऐसा करने से भी आंखों की रोशनी बढ़ती थी।

*10.* आंखों को एक जगह पर फोकस करने से भी बहुत लाभ मिलता है। इसके लिए एक पेन लें और उसे आंखों की सीध लाये और उसे आगे पीछे करते रहें। कोशिश करे कि आंखों का फोकस पर्ण की और ही रहे। इस तरह करने से भी आंखों को फायदा मिलता है।

इन सभी नुस्खों को जरूर आजमाएं, ऐसा करने से आपकी आंखों को बहुत लाभ मिलेगा और आंखों की रोशनी तेज होने के साथ जल्द ही चश्मा भी हट जाएगा।

*Wellness Clenching therapy center*
078760 44445
*Mr.Sonu Saini*
Address Hansi,hisar, haryana

27/06/2023

*एक गिलास छाछ पीने से होंगे ये चमत्कारी लाभ...*

गर्मियों में दूध से बने पदार्थ को शरीर के लिए बहुत अधिक लाभदायक माना गया है।
इसीलिए इन दिनों दही, पनीर, मट्टा व छाछ का भरपूर उपयोग किया जाता है।
दही, पनीर, मठ्ठा, आदि तो उपयोगी हैं ही लेकिन उनसे भी ज्यादा लाभदायक छाछ है।
गर्मियों मे रोजाना छाछ का सेवन अमृत के समान है।
इससे चेहरा चमकने लगता है।
खाने के साथ छाछ पीने से जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है।
छाछ कैल्शियम से भरी होती है।
इसका प्रतिदिन सेवन करने वाले को कभी भी पाचन सबंधी समस्याएं प्रभावित नहीं करती हैं।
खाना खाने के बाद पेट भारी हो जाना अरूचि आदि दूर करने के लिए गर्मियों में छाछ जरुर पीना चाहिए।
प्रतिदिन छाछ पीने के ढेरों लाभ हैं उन्हीं में से कुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं...
*तो आइए जानते हैं छाछ पीने के लाभ….*
*एसिडिटी-*
गर्मी के कारण अगर दस्त हो रही हो तो बरगद की जटा को पीसकर और छानकर छाछ में मिलाकर पीएं। छाछ में मिश्री, काली मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर रोजाना पीने से एसिडिटी जड़ से साफ हो जाती है।

*रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाए-*
इसमें हेल्‍दी बैक्‍टीरिया और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं साथ ही लैक्‍टोस शरीर में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, जिससे आप तुरंत ऊर्जावान हो जाते हैं।

*कब्ज-*
अगर कब्ज की शिकायत बनी रहती हो तो अजवाइन मिलाकर छाछ पीएं।
पेट की सफाई के लिए गर्मियों में पुदीना मिलाकर लस्सी बनाकर पीएं।

*खाना न पचने की शिकायत-*
जिन लोगों को खाना ठीक से न पचने की शिकायत होती है। उन्हें रोजाना छाछ में भुने जीरे का चूर्ण, काली मिर्च का चूर्ण और सेंधा नमक का चूर्ण समान मात्रा में मिलाकर धीरे-धीरे पीना चाहिए। इससे पाचक अग्रि तेज हो जाएगी।

*विटामिन-*
बटर मिल्‍क में विटामिन सी, ए, ई, के और बी पाये जाते हैं जो कि शरीर के पोषण की जरुरत को पूरा करता है।

Sonu Saini Online Rojgar Team 078760 44445

27/06/2023

*❤❤रसोईघर की ताकत:-❤❤*

💚यहाँ बताये सभी उपाय परिणाम प्राप्त हैं, जिनका लाभ स्वयं लोगो ने लाभ लेकर अपने अनुभव साझा किए है

*💛मासिक धर्म न आये*
कलौंजी, काला तिल, अजवाइन, मेथी, गुड़, काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार ले

*💛रक्त बहता हो*
चुटकी भर फिटकरी,पानी में उबाल कर पिये

*💛मूत्र नली में पथरी अटकी हो*
अजवाइन उबाल कर पिये
30 मिनट बाद चुटकी भर फिटकरी उबाल कर पिये
30 मिनट बाद छोटी इलायची आधा चम्मच उबाल कर पिये

*💛डॉक्टर ने गर्भाशय* निकलवाने को बोला हो
जीरा धनिया और मुलेठी को बराबर मात्रा में उबाल कर पिये

*💛गैस बहुत बनती हो*
धनिया जीरा मुलेठी का काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार

*💛गर्भाशय बाहर आ जाये*
चिरायता पिये एव चिरायता का लेप लगाएं
मेथी के लड्डू बनाकर सुबह शाम खाएं

*💛कब्ज रहती हो*
अजवाइन का काढ़ा बनाकर, घी मिलाकर पिये

*💛बच्चो को कब्ज हो*
गर्म दूध में 5 बून्द एरण्ड तेल डालकर पिलाये

*💛बाल उगाने के लिए*
नारियल भस्म को नारियल तेल में डालकर लगाए

*💛बुखार हो*
हल्द, कालीमिर्च, सोंठ, तूलसी, दालचीनी काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार दें

*💛शुगर बहुत ज्यादा हो*

*💙जब शुगर कंट्रोल न हो बहुत ज्यादा हो......*
लहसुन 1 कली, मेथी पाउडर 1/4 चम्मच, दालचीनी 1/4 चम्मच, त्रिफला 1/4 चम्मच, हल्दी 1/4 चम्मच, काली मिर्च 1/4 चम्मच एक कप पानी मे डालकर उबाले आधा रह जाये ठंडा करके दिन में 10 बार बनाकर पिये

*💙शुगर कंट्रोल करने के लिए + एडवांस पाउडर.....*
धनिया, मेथी, सफेद बबुल गोंद, आंवला काढ़ा बनाकर दिन में 3-4 बार दें

*💛मूत्र रुक रुक कर आये*
सोंफ, धनिया, मिश्री का काढ़ा बनाकर ठंडा करके दिन में 3 बार

*💛हड्डीयो में दर्द हो*
दालचीनी अर्जुनछाल ,हल्दी ,मेथीदाना, अजवाइन, सोंठ, पाउडर बनाकर सुबह शाम लें

1/4 लहसन की कली, दूध में उबालकर, 1/2 चम्मच घी, गुड़ डालकर दिन में 3 बार लें

*💙मालिश के लिए तेल*

सरसो तेल 250, तिल तेल 50 ग्राम ,8 कली लहसुन, अजवाइन, सोंठ, दालचीनी गर्म करके कांच की बोतल में रखें, हर बार गुनगुना करके मालिश करें दिन में 2 बार

*💛मिर्गी की समस्या*
10 ग्राम लहसुन ,30 ग्राम काले तिल, मिलाकर रोज सुबह 21 दिन तक खिलाएं
नाक में देशी गाय का घी डालें
शाम दुब घास के रस में चुना लें

*💛दाद की समस्या*
नारियल के तेल में , भीमसेनी कपुर, फिटकरी और सुहागा मिलाकर लगाएं दिन में 2 बार

*💛सफेद दाग की समस्या*
काले तिल 1 चम्मच, 1 चम्मच बाबची बीज का चूर्ण मिलाकर 1-1 चम्मच सुबह शाम खाएं

तिल के तेल में तुलसी के पत्ते डालकर गर्म करके दिन में 4-5 बार लगाए

*💛हाथ मे सूजन और दर्द*
सोंठ और गुड़ का काढ़ा बनाकर दिन में 2 बार पिलाये
हल्दी औऱ सरसो का लेप लगाएं

*💛कमर दर्द की समस्या*
आधा चम्मच सोंठ और आधा चम्मच मेथीदाना, दूध ।के उबालकर पिये

*💛कील मुहांसे, दाग धब्बे, झाईयां, चेहरे की रौनक झुर्रियां, पिम्पल, बाल झड़ना, फोड़े फुंसी ,सिर दर्द, शरीर की गर्मी, ल्यूकोरिया, मासिक धर्म की सभी समस्या*

ताजे देशी गुलाब के फूल की पंखुड़ी, कपड़े से ढककर सुखाये, अनार के छिलके 1 घण्टे धूप में रखे फिर कपड़ा डालकर सुखायें, पाउडर बनाएं
दोनो को मिलाकर 1 गिलास रात पानी मे भिगोये, सुबह आधा रहने तक उबाले, ठंडा करके 1 चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम खाली पेट पिए

*💛माइग्रेन ( आधा शीशी की समस्या)*, सिर दर्द, कब्ज , आँख की रोशनी, खांसी की समस्या......
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 2 चम्मच बादाम पाउडर, 1 चम्मच घी, मिश्री, 2 कप दूध उबाले रात में पिए

*💛दुबलापन, रक्ताल्पता*
50 ग्राम जौ को पानी मे भिगोकर सुबह छिलके उताकर, 500 ग्राम दूध में डालकर खीर बनाकर सेवन करें,

*💛गर्भावस्था में बुखार*
काली मिर्च और काला नमक उबालकर पिलाये
मुलेठी पाउडर दूध में उबालकर दें

*💛सर्दी खांसी जुखाम*
अदरक, अजवाइन और गुड़ मुह ने रखकर चूसे

*💛भगन्दर, जलन, चुभन*
1 ग्राम फिटकरी का पाउडर उबालकर, खाने के बाद पियें

*💛गले एव छाती में भारीपन*
हल्दी, काली मिर्च ,पानी मे डालकर उबाले गरारे करें एव पिये
अदरक औऱ गुड़ चबाकर खाएं दिन में 3 बार

*💛कान में बहरापान, दर्द हो, आवाज आये ,घण्टी बजे, कम सुनाई दे.......*

💫नुस्खा 1:-
आधा चम्मच शहद ,अदरक का रस, नमक ,तिल का तेल मिलाकर 2-2 बून्द कान में डालें दिन में 2 बार

💫नुस्खा 2:-
मदार के पीले पत्ते, अजवाइन, चिरचिटा, लहसुन, को सरसों के तेल में गर्म करें ,इसे छानकर रखे 2 बून्द कान में डाले, बहरापन जड़ से खत्म होगा

गुड़, घी, सोंठ मिलाकर 1 चम्मच रोज खाएं दिन में 2 बार हल्का गर्म करके

*💛उच्च रक्तचाप*
अर्जुनछाल, गोरखमुंडी, दालचीनी, मुलेठी सबको बराबर मात्रा में काढ़ा बनाये, गुड़ डालकर पिये, दिन में 2 बार

*💛दमा*
सोंठ , दालचीनी, फुलाई फिटकरी, फुलाया सुहागा शहद में मिलाकर 2-2 चुटकी दिन में 4 बार दें

*💛शीतपित्त*
5 चम्मच नारियल तेल, 2 चुटकी हल्दी, आधा नीम्बू का रस मिलाकर लगाए

गुड़ और अदरक और घी मिक्स करके खाये

*💛संडास में झाग एव चिकनाई आये, गैस बने*
दूध में घी डालकर पिये
बिल्वादी चूर्ण खाने से 15 मिनट पहले 1-1 चम्मच

*💛गुहेरी*
ऊगली को घिसकर ,लगाए
तुलसी की पत्ती का रस लगाए

*💛मूत्र में खून आना एव जलन*
1/4 हल्दी, 1/4 आंवला पाउडर, 1/4 फिटकरी पानी मे उबालकर आधा रह जाये तब ठंडा करके पिये दिन में 4 बार बनाकर

*💛एक्जिमा*
हल्दी और एरण्ड का तेल मिलाकर लगाएं

*💛क्रेटिनाइन और यूरिया ज्यादा हो*
नीम पत्ते, पीपल पत्ते, तुलसी पत्ते, और एलोवेरा चटनी बनाकर खाएं
पुनर्नवा का काढ़ा पिये

*💛स्वप्नदोष की समस्या*
मुलेठी ,आंवला, धनिया मिश्री चारो को बराबर मिलाकर दिन में दो बार चबाकर खाएं
दूध में छुआरा उबालकर खाएं

*💛शीघ्रपतन*
दालचीनी और काले तिल का पाउडर शहद मिलाकर रात में खाएं

*💛पेनिस/लिंग*
रात्रि के समय में तिल के तेल को हल्का सा गुनगुना करके पेनिस पर मसाज करने से पेनिस के मसल में ग्रोथ होता है। पेनिस मोटा और तगड़ा होता है।

*💛सामान्य प्रसव के लिए*
गाय के दूध में शतावरी, घी, मुलेठी, थोड़ा हल्दी, मिश्री डालकर रोज रात में दुध पिये

*💛स्तन में गांठ*
पान के पत्ते में एरण्ड का तेल लगाकर गर्म करके गांठ में लगाये
चुना सेवन करे

*💛योनि*
फिटकरी के पानी से योनि में टाइटनस आता है सेक्स एंजॉय करने। महिलाओं को ऑर्गेज्म पहुंचाने में काफी आराम मिलता है।कम्फर्टेबल महिला इसका उपयोग कर सकती है कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है

*💛अचानक पैर या शरीर सुन्न हो जाये*
सरसो के तेल में लहसुन, अजवाइन , मैथी डालकर मालिश करे
दूध में सोंठ डालकर पिलाये

*💛अंडकोष में दर्द एव सूजन*

एरण्ड तेल गुनगुना करके लगाए
गर्म दूध से सोंठ सेवन करे

*💛श्वेत प्रदर*
पेठा और दूध मिलाकर रोज खाएं

*💛दांत दर्द के लिए*
लांग के पानी एक कुल्ला करें दिन में 4-5 बार
हल्दी ,काला नमक, सरसो का तेल मिलाकर मंजन करे।

Sonu Saini Online Rojgar Team

15/04/2023

नीबू,आम,मौसमी,गन्ना,लस्सी,दही,सेब आदि न जाने कितने तरह के रस तथा पोषक तत्वो को छोडकर टायलेट क्लीनर को साफ करने कोक,पेप्सी आदि को पीकर पढे लिखे अनपढ गधे कहते है कि हम स्मार्ट है।उन गधो की वजह से हमारे देश का पैसा दुश्मन देशो के पास जा रहा है।

13/10/2022

Homepathic Drops Berberis
Mother Tinture मक्के के बुट्टे के बाल का घाडा बना कर पीये लेकिन उससे पहले लिवर क्लीन करे। जिससे बहुत आसानी होगी स्टोन को बहार आने लग दोस्तों।

ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करे 7876044445

पैरासाइट क्या और? सभी जानकारी इस मश्ग मे हैं पड़े ओर शायरिंग करे।ताकि हर किसी को इसके बेनिफिट मिल सके।धन्यवाद।डिटॉक्स क्ल...
14/09/2022

पैरासाइट क्या और? सभी जानकारी इस मश्ग मे हैं पड़े ओर शायरिंग करे।ताकि हर किसी को इसके बेनिफिट मिल सके।

धन्यवाद।
डिटॉक्स क्लींजिंग स्पेशलिस्ट
सोनू सैनी
📲 +91 7876044445

*NEXMONEY CMD MR. Abhishek Kumar Burman  HAS GOT AN AWARD "CHAMPION OF LEADERSHIP" FROM   BY THE  ........ON 31ST JULY.....
01/08/2022

*NEXMONEY CMD MR. Abhishek Kumar Burman HAS GOT AN AWARD "CHAMPION OF LEADERSHIP" FROM BY THE ........ON 31ST JULY... *

👉 *ONLY 5 EMINENT PERSONALITIES ARE SELECTED FOR THIS AWARD FROM DIFFERENT FIELDS.....*

*WE ARE PROUD TO BE A MEMBER OF NEXMONEY....*

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

इस्तेमाल करे 15 दिन ओर परिणाम देखे इतना ही आपकी सेवा मे कहुगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 7876044445
09/07/2022

इस्तेमाल करे 15 दिन ओर परिणाम देखे इतना ही आपकी सेवा मे कहुगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 7876044445

Address

Bhiwani
127021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Detox Cleaning Specialist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Detox Cleaning Specialist:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram