Vivekananda Kendra Bhiwani

Vivekananda Kendra Bhiwani Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vivekananda Kendra Bhiwani, 6, Old Housing Board, Bhiwani.

आवश्यक सूचना : जो  भी  व्यक्ति  विवेकानंद  केंद्र  गुरुग्राम  से  जुड़ना  चाहता  है  कृपया  सम्पर्क  करें
18/03/2025

आवश्यक सूचना : जो भी व्यक्ति विवेकानंद केंद्र गुरुग्राम से जुड़ना चाहता है कृपया सम्पर्क करें

24/01/2025

भिवानी विभाग हरियाणा द्वारा २ दिवसीय आवासीय शिविर में तेजस प्रतिमान का प्रशिक्षण : तेजस [भाग -१: जीवन ध्येय]

11/12/2024

गीता जयंती की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
हम सबको मिलकर समाज में सज्जन शक्ति को जागरूक करना है उन्हें संगठित करना है और समाज में व्यक्ति में जो आसुरी प्रवृत्ति है राक्षसी प्रवृत्ति है उन्हें समाप्त करना है ताकि आदर्श समाज की स्थापना हो सके सभी धर्म के रास्ते पर चल सके।
भगवान के इसी कार्य को करने के लिए हम सबको मानव शरीर मिला है।
हम लोग विवेकानंद केंद्र की गतिविधियों के माध्यम से संगठित होकर समूह बनाकर टोली बनाकर इसी कार्य में लगे हुए हैं।
यह कार्य निरंतर चलने वाला है।
इसमें आलस्य प्रमाद टालमटोल की नीति का कोई स्थान नहीं है।
साहस के साथ उत्साह के साथ पूर्ण पराक्रम सहित सुनियोजित तरीके से करने हैं।
अपने समस्त साधनों को इसमें लगाना ही बुद्धिमानी है।
इससे हमारे जीवन का हर क्षण योगमय हो जाएगा।
अपने समाज में इस प्रकार की व्यवस्था बनाने के लिए हम लोग संकल्पित हों।
वास्तव में यही गीता जयंती का संदेश है।
राधे राधे जय श्री राधे......

29/11/2024

वह दिन भी आएगा जब अंतरिक्ष, हवा, समुद्र और धरती की शक्तियों का दोहन करने के बाद हम ईश्वर की दी प्रेम की शक्ति का दोहन करेंगे। और जब ऐसा होगा, तब हम संसार के इतिहास में दूसरी बार आग की खोज करेंगे। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग भिवानी इसी आग को जो युवा शक्ति के अंदर मौजूद है से युवाओं को अवगत कराने और इसे सृजनात्मक रचनात्मक कार्यों में सामूहिकता के साथ लगाने को संकल्पित है।

28/08/2024
28/08/2024

मानव जीवन, जो विभूतियों , उपलब्धियों , शक्तियों एवं परम लक्ष्य की प्राप्ति का अक्षय कोष है, उसकी पद व सामर्थ्य प्राप्त व्यक्ति ने किस कदर दुर्दशा कर रखी है। अपनी सम्पदा को हमने अपने लिए विपदा बना लिया है। सारे साधन हमारे लिए न तो साधना बन सके न ही समाधान सिद्ध हो सके। क्या ऐसे ही जीवन गवां देना है ? जागना नहीं है ?
परम अवसर को परम उपलब्धि बनाने के लिए विवेकानंद केंद्र सुन्दर माध्यम है। थोड़ा तन थोड़ा मन थोड़ा धन की समर्पण भावना द्वारा ही हम अपने नौकरी, व्यापार करते हुए घर - परिवार के साथ विवेकानंद केंद्र से सदैव जुड़े रहकर गीता के कर्म योग साधना से सहज ही शरीर छूटने से पहले परम लक्ष्य को उपलब्ध हो जायेंगे।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एक अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन है । इसकी स्थापना माननीय एकनाथ रानाडे जी द्वारा की गई और अभी भारत सरकार द्वारा इसे अंतर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार (2016) से सम्मानित किया गया है I सम्पूर्ण भारत वर्ष में इसके 850 से अधिक केंद्र व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनरुथान के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं । विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भिवानी इनमें से एक महत्वपूर्ण और सक्रिय केंद्र है और यह केंद्र भिवानी जिले के शहर, कस्बें व गाँव - गाँव में बाल, किशोर, युवा व उनके परिवारजनों के बीच केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर सक्रिय रूप से क्रियाशील है। केंद्र के सम्पूर्ण कार्यक्रम समाज के लिए और समाज द्वारा सम्पादित किये जाते हैं। अतएव आप सबसे विनम्र प्रार्थना है की इस राष्ट्रीय यज्ञ में थोड़ा तन - थोड़ा मन - थोड़ा धन का समर्पण लोकहित हेतु करें।

belur math
21/02/2024

belur math

Address

6, Old Housing Board
Bhiwani
127021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivekananda Kendra Bhiwani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vivekananda Kendra Bhiwani:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram