RL Memorial Hospital

RL Memorial Hospital ADVANTAGES:-
Exclusive for Endoscopy (Upper GI & Lower GI
(Colonoscopy)
Day care Hysterectomy (TLH

जिले के जाने माने सर्जन डॉ. पी सिंह एवं आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक एवं सर्जन डॉ. विजय गुप्ता आइएमए, आरा के अध्यक्...
02/04/2025

जिले के जाने माने सर्जन डॉ. पी सिंह एवं आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक एवं सर्जन डॉ. विजय गुप्ता आइएमए, आरा के अध्यक्ष एवं सचिव बनाए जाने पर आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए ।
सोमवार को आयोजित आइएमए आरा के वार्षिक सम्मेलन में सत्र 2025 - 26 के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। डॉ विजय कुमार सिंह एक बार फिर कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी को संभालेंगे ।
अध्यक्ष डॉ पी सिंह, आईएमए, आरा ने कहा कि डॉक्टर एवं मरीज के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए समय- समय पर डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच में कार्यशाला के माध्यम से अनुभव साझा करने कीआवश्यकता है।
उन्होंने बताया मरीज है तभी हम डॉक्टर हैं और हमारी पहचान है इसलिए मरीज के कष्ट को समझने के साथ-साथ उनकी स्थिति को समझना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।
नए सचिव डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में पहले से जो कार्य होते आया है उसको आगे बढ़ाना है उसके साथ-साथ CME के अलावा कुछ सर्जिकल, मेडिकल एवं इमरजेंसी के लिए वर्कशॉप करना उनकी प्राथमिकता है क्योंकि वो आज समय की मांग हैं ।नित्य प्रतिदिन मेडिकल साइंस मैं बदलाव हो रहे हैं और जब तक हमारा IMA बदलाव के साथ आगे नहीं बढ़ेगा तब तक हम चिकित्सा के क्षेत्र में अपने जिला को नए ऊंचाई पर नहीं ले जा पाएंगे साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जो भी हमारे नए चिकित्सक आरा मैं आते हैं वरीय चिकित्सक से इंट्रोड्यूस कराने की जिम्मेवारी भी IMA की है ताकि कनीय एवं वरीय चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित हो।
नए डॉक्टर जिनको इंडक्शन किया गया डॉक्टर लोकेश कुमार,डॉक्टर गणेश पांडे, डॉ रंजन कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार , डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉ कुमार गौतम एवं डॉक्टर अमन को IMA में शामिल किया गया ।
डॉ बी सी जैन, डॉ के के सिंह, डॉ वी के राय, डॉ मधुकर प्रकाश, डॉ विनोद केआर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ एसके रूंगटा, डॉ एसके केडिया, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ बाला जी श्रीवास्तव, डॉ एसपी श्रीवास्तव, डॉ बिकास सिंह, डॉ गुंजन सिंह, डॉ नवीन केआर सिंह, डॉ. तनिमा सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. जिवेश कुमार, डॉ. रमेश मिश्रा, डॉ. जेके सिंह , पंकज कुमार, कृष्णा सिंह, हरे राम सिंह, आईएमए बिल्डिंग केयर टेकर-अमित,डॉ. कुमार जितेंद्र, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अमित, डॉ. संजीव पांडे, डॉ. आनंद भूषण सहाय, डॉ. कुमार जितेंद्र, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अमित, डॉ. संजीव पांडे, डॉ. आनंद भूषण सहाय सहित काफी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे।

 Wishing you all a very happy & joyous festival of colours from the entire team of RL Memorial Hospital.
14/03/2025


Wishing you all a very happy & joyous festival of colours from the entire team of RL Memorial Hospital.

14/03/2025

Call now to connect with business.

"Behind every  , there's a woman dedicated to caring." This  , we salute the unwavering spirit of women in healthcare – ...
08/03/2025

"Behind every , there's a woman dedicated to caring." This , we salute the unwavering spirit of women in healthcare – doctors, nurses, medical staff – your dedication and selfless service inspire us all. Let's prioritize !

Happy International Women's Day!

Address

In Front Of District Judge Kothi, Ara
Bhojpur
802301

Opening Hours

Monday 8am - 9pm
Tuesday 8am - 9pm
Wednesday 8am - 9pm
Thursday 8am - 9pm
Friday 8am - 9pm
Saturday 8am - 9pm
Sunday 8am - 9pm

Telephone

+919835010700

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RL Memorial Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to RL Memorial Hospital:

Share

Category