sehat dawakhana Bhopal

sehat dawakhana Bhopal s********* Bhopal Gupt Rog visheshagya Bhopal mens Health Care Centre Bhopal mashoor Hakeem

01/06/2025

"चिपचिपे पानी की परेशानी? अब नहीं!" 🔷
पुरुषों के लिए विशेष आयुर्वेदिक समाधान
क्या आपको इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है?

पेशाब से पहले या बाद में चिपचिपा पानी आना

महिलाओं से बातचीत या फिल्म देखने पर रिसाव होना

इससे कपड़े खराब होना और जोड़ों में कमजोरी महसूस होना

तो अब चिंता या शर्म की कोई बात नहीं!
हम हाज़िर हैं "सेहत दवाखाना, भोपाल" का एक विशेष आयुर्वेदिक नुस्खा — जो सौ फीसदी जड़ी-बूटियों से बना है, बिना किसी साइड इफेक्ट के।

✅ 1 से 3 दिन में असर दिखना शुरू
✅ कुछ ही दिनों में स्थायी समाधान
✅ वर्षों की परख और अनुभव से सिद्ध
✅ कोई मशीन, कोई केमिकल नहीं – सिर्फ शुद्ध हर्बल इलाज

📍 पता: सेहत दवाखाना, प्रभात चौराहा, भोपाल
📞 संपर्क करें: 9303137743 (कॉल या WhatsApp दोनों)

परेशानी जड़ से खत्म करें – आयुर्वेद के साथ।

30/05/2025

📣 अब सुनाई न देना कोई लाइलाज बीमारी नहीं!
🌿 जड़ी-बूटियों से बनी पारंपरिक दवा से बिना मशीन के इलाज संभव है!

ENT डॉक्टर जहाँ कहते हैं कि "कान की नस सूख जाए तो इलाज नहीं हो सकता", वहीं भोपाल के हकीम अरशद साहब ने इसे मुमकिन कर दिखाया है — बिना मशीन और सर्जरी के!

📌 इलाज की खास बातें:
✅ कान की नस सूखने पर असरदार
✅ सुनने की ताक़त लौटाने वाली
✅ मशीन के बिना इलाज
✅ साइड इफेक्ट से मुक्त
✅ पूरी तरह जड़ी-बूटियों से बनी पारंपरिक दवा

📍 सेहत दवाखाना
🏠 प्रभात चौराहा, भोपाल
📞 संपर्क करें: 9303137743

👨‍⚕️ हकीम अरशद भोपाली
💬 वर्षों की रिसर्च और तजुर्बा, अब एक नई उम्मीद!

26/03/2025
26/03/2025
12/02/2025
04/05/2023

*गर्मी में लू से बचने के 5 तरीके*

1. गर्मी में लू से बचने के लिए खुले शरीर धूप में न निकलें, खासकर खुले सिर व नंगे पैर धूप में बाहर कतई न जाएं।

2. यदि आपको धूप में बाहर निकलना ही पड़े तो सिर अवश्य ही ढंक लें, आंखों पर सनग्लासेस लगाना ना भूलें और जहां तक हो सके तो व्हाइट या हल्के रंगों के कॉटन के कपड़ों का चयन करें।

3. गर्मी के दिनों में घर से बाहर जाते समय खाली पेट नहीं जाना चाहिए, हल्का व शीघ्र पचने वाला भोजन ही करना चाहिए।

4. गर्मी में मौसमी फलों जैसे- खरबूजा, तरबूज, अंगूर, मौसंबी, नारियल पानी इत्यादि का सेवन भी लाभदायक रहता है। साथ ही ठंडाई या कैरी के पने का सेवन नियमित करना चाहिए।

5. वैसे तो हमें पानी हर मौसम में ही अच्छी मात्रा में पीना चाहिए। लेकिन खास कर गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं ना हो। इसके लिए हम पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में 2-3 बार पीते रहना चाहिए, तथा नारियल पानी भी ले सकें तो अतिउत्तम रहेगा, इससे भी आप लू से बचे रहेंगे।

Address

Hathi Khana Chauraha Budhwara Bhopal
Bhopal
462001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sehat dawakhana Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram