आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति

  • Home
  • India
  • Bhopal
  • आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति प्राकृतिक(जड़ी बूटीयों से) चिकित्सा�
हाँ क्यों नहीं! My Self Dr.Akash singh Tomar(B.A.M.S.)

31/12/2024

Happy New Year Dosto 💐..
Aap Sabhi Ko New Year Ki Shubhkamnaye 💐💐

04/12/2024

Blood circulation in the whole body.
पूरे शरीर में रक्त परिसंचरण!

01/12/2024

Vesical calculi, or bladder stones, are shown in this image. Symptoms associated with this condition include lower abdominal pain and urinary urgency. Possible complications include hydronephrosis and UTIs. 🚑💊🏥
इस छवि में मूत्राशय की पथरी दिखाई गई है। इस स्थिति से जुड़े लक्षणों में पेट के निचले हिस्से में दर्द और पेशाब करने की इच्छा शामिल है। संभावित जटिलताओं में हाइड्रोनफ्रोसिस और यूटीआई शामिल हैं। 🚑💊🏥

मुँहासे: प्रबंधन के लिए सुझाव-By. Dr. Akash Singh Tomarत्वचा की देखभाल की 6 आदतें जो मुंहासों को दूर कर सकती हैंअगर आप अ...
06/09/2024

मुँहासे: प्रबंधन के लिए सुझाव-

By. Dr. Akash Singh Tomar

त्वचा की देखभाल की 6 आदतें जो मुंहासों को दूर कर सकती हैं

अगर आप अपने मुंहासों का इलाज करवा रहे हैं लेकिन फिर भी मुंहासे निकल रहे हैं, तो यह निराशाजनक हो सकता है। मुंहासों के कई कारण होते हैं, और हर किसी के लिए उपचार अलग-अलग होता है। सौभाग्य से, कुछ स्व-देखभाल के उपाय हैं जिन्हें आप घर पर अपनाकर उपचार के दौरान अपने मुंहासों को नियंत्रित कर सकते हैं।

• अपनी त्वचा को साफ रखें-
दिन में दो बार और पसीना आने के बाद अपने चेहरे को धीरे से धोएँ। एक सौम्य, गैर-घर्षण क्लींजर चुनें। इसे अपनी उंगलियों से लगाएँ, क्योंकि वॉशक्लॉथ, स्पॉन्ज और अन्य उपकरणों से रगड़ने से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है।

•सही स्किन केयर चुनें-
सौम्य स्किन केयर उत्पादों का उपयोग करें और ऐसे उत्पाद चुनें जिनके लेबल पर “अल्कोहल-मुक्त” लिखा हो। ऐसे उत्पादों से बचें जो आपकी त्वचा को परेशान कर सकते हैं, जैसे कि एस्ट्रिंजेंट, टोनर और एक्सफोलिएंट। ये उत्पाद आपकी त्वचा को रूखा कर सकते हैं और मुंहासों को और भी बदतर बना सकते हैं।

•नियमित रूप से शैम्पू करें-
आपके बालों से निकलने वाला तेल आपके माथे पर मुंहासे पैदा कर सकता है। अगर आपके बाल तैलीय हैं, तो पहले से ज़्यादा बार शैम्पू करें और अपने बालों को अपने चेहरे से दूर रखें।

•अपने उपचार पर टिके रहें-
बार-बार नए मुँहासे उपचार आजमाने से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है और मुहांसे हो सकते हैं। अपने उपचार को काम करने के लिए समय दें। आपको फर्क दिखने में कई सप्ताह से लेकर कुछ महीने तक का समय लग सकता है।

•अपने हाथों को दूर रखें-
पूरे दिन अपने चेहरे को छूने से मुंहासे भड़क सकते हैं। हालाँकि, मुंहासे को नोचना, फोड़ना या दबाना लुभावना हो सकता है, लेकिन ऐसा करने से मुंहासे साफ होने में अधिक समय लगेगा और आपके चेहरे पर निशान और काले धब्बे होने का जोखिम बढ़ जाएगा, जिसे पोस्ट-इंफ्लेमेटरी हाइपरपिग्मेंटेशन कहा जाता है।

•धूप और टैनिंग बेड से दूर रहें-
त्वचा कैंसर के जोखिम को बढ़ाने के साथ-साथ, टैनिंग आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचाती है और मुहांसे को और भी बदतर बना सकती है। कुछ मुहांसे की दवाएँ आपकी त्वचा को सूरज और टैनिंग बेड से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों के प्रति बहुत संवेदनशील बना सकती हैं।

घर के अंदर और बाहर टैनिंग से बचकर अपनी त्वचा की रक्षा करें - और छाया में रहें, धूप से बचाने वाले कपड़े पहनें, और बाहर कपड़ों से ढकी न रहने वाली त्वचा पर 30 या उससे ज़्यादा SPF वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम, वाटर-रेसिस्टेंट सनस्क्रीन लगाएँ। ऐसा सनस्क्रीन चुनें जिस पर लिखा हो “नॉन-कॉमेडोजेनिक” या “छिद्रों को बंद नहीं करेगा।” ज़्यादा प्रभावी सुरक्षा के लिए, लेबल पर पराबैंगनी सुरक्षा कारक (या UPF) नंबर वाले कपड़े चुनें।

मुंहासे ठीक होने में समय लगता है। अगर इन सुझावों का पालन करने के बाद भी आपको मुंहासे होते रहते हैं, तो बोर्ड-प्रमाणित त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें। त्वचा विशेषज्ञ मौजूदा मुंहासों का इलाज कर सकते हैं, नए मुंहासे बनने से रोक सकते हैं और निशान बनने की संभावना को कम कर सकते हैं।

30/08/2024
आप ही बताइये क्या सच मे विकास कर रहा है मानव ??
26/08/2024

आप ही बताइये क्या सच मे विकास कर रहा है मानव ??

सावधान!
मनुष्य विकास कर रहा है...💔

26/08/2024

जोड़ों के दर्द की सबसे बड़ी वजह पानी की कमी भी होती है। जोड़ों में दर्द सताने लगा हो तो गुनगुना पानी ज़्यादा मात्रा में पीजिए।
डॉ. आकाश सिंह तोमर

हलो दोस्तों..अगर आपको अपनी बीमारी से सम्बंधित कोई भी परामर्श लेना हो, तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते है! Contect no.- 06264...
06/06/2024

हलो दोस्तों..
अगर आपको अपनी बीमारी से सम्बंधित कोई भी परामर्श लेना हो, तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते है!
Contect no.- 062646 59149 ( whtsapp msg)

Contact for consultation and information regarding any disease...कोई भी बीमारी से संबंधित जानकारी के लिए तथा परामर्श के ...
21/04/2024

Contact for consultation and information regarding any disease...

कोई भी बीमारी से संबंधित जानकारी के लिए तथा परामर्श के लिए संपर्क करें!

Dr. Akash singh tomar (BAMS)
MOB NO. 062646 59149 (only whatsapp msg)
Email id- akashsinghtomar076@gmail.com

22/10/2023

Hlo dosto is video me aap janege Ayurved ki rochak jankari..
Ayurvedic chikitsa ke liye adhar stambh 3 dosh....etc.
हेलो दोस्तो इस वीडियो में आप जानेंगे आयुर्वेद की रोचक जानकारी.. आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए आधार स्तम्भ 3 दोष....आदि!

सीने में दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज!Chest pain symptoms, causes and home remedies.BY-(Dr. Akash tomar)B.A.M.S.पूर...
10/09/2023

सीने में दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज!
Chest pain symptoms, causes and home remedies.

BY-(Dr. Akash tomar)B.A.M.S.

पूरी दुनिया में 29 सिंतबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को हृदय रोग के लक्षण, सावधानियां और रोकथाम के बारे में बताया जाता है। लेकिन फिर भी बीते कुछ समय से युवाओं में हार्ट की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में कई युवा कलाकारो की भी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। आइए जानते हैं, भारत में हार्ट अटैक क्यों बढ़ रहे हैं, सीने में भारीपन के कारण और उपाय, दिल की बीमारी का इलाज क्या है, इत्यादि।

भारत में हार्ट अटैक क्यों बढ़ रहे हैं?

भारत में पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक से हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बदलते लाइफ स्टाइल और गलत खानपान कि आदतें मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, और खराब कॉलेस्ट्रॉल जैसी कई बीमारियों को जन्म देती है, जो बाद में चलकर हृदय रोग के खतरे को बढ़ाती है। कुछ समय से हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और चौकाने वाली बात यह है कि इस बीमारी में ज्यादातर युवा चपेट में आ रहे हैं।इंडियन हार्ट एसोसिएशन (IHA) के आधार पर, युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, खास कर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को हार्ट अटैक के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में 50% और 40 वर्ष से कम उम्र के 40% लोगों में हार्ट की बीमारी या हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है।

कमजोर दिल के लक्षण क्या होते हैं?

आपको यह जानना बहुत जरूरी है, की हार्ट की प्रॉब्लम होने पर क्या क्या परेशानी होती है। यहां हृदय समस्या के लक्षण नीचे दिए गए हैं:-

• सीने में दर्द या भारीपन महसूस होना

• सीने में दर्द के बाद उल्टियां होना

• ब्लॉटिंग या मतली

• जबड़े में दर्द

• अचानक पसीना आना

• सांस लेने में तकलीफ होना • धड़कन का अनियमित होना

• पैरों में दर्द बने रहना

• हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

सीने में दर्द के कारण क्या है?

सीने में दर्द हृदय संबंधी समस्याओं के अलावा कई अन्य कारणों से भी हो सकता है। सीने में दर्द फेफड़ों में संक्रमण, आहार नली की समस्या, मांसपेशियों में तनाव, पसलियों और तंत्रिकाओं की समस्या के कारण भी हो सकते हैं।
आइए देखते हैं, हार्ट में दर्द होने का कारण क्या है:-

• क्या आप जानते हैं, सांस लेने पर सीने में दर्द क्यों होता है? फेफड़ों में संक्रमण या फेंफड़ों की समस्या होने की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है। यह दर्द खांसने, सांस लेने इत्यादि में हो सकता है। फेंफड़े की बीमारी में अस्थमा या निमोनिया हो सकता है।

• सीने में दर्द का एक कारण टीबी भी हो सकता है। इसमें फेफड़े की झिल्ली में सूजन भी आ सकती है और रोगी को सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

• सीने में बार-बार दर्द होना एंजाइना पेक्टोरिस के संकेत हो सकते हैं, जो बाद में जाकर हृदय रोग में तबदील हो जाता है।

• कोरोनरी धमनी में किसी तरह का खरोच या छेद होने की स्थिति में भी अचानक गंभीर दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

• सीने में दर्द हड्डी-तंत्रिका या पसली टूटने के कारण भी हो सकता है। पसलियों में सूजन आना, स्पाइन में चोट, हर्पीस इत्यादि भी सीने में दर्द का मुख्य कारण बन सकते है।

• पेट से जुड़ी बीमारियों के कारण भी सीने में दर्द हो सकता है। गैस यानी एसिडिटी, फूड पाइप में ऐंठन, पेप्टिक अल्सर इत्यादि के कारण भी सीने में दर्द की

समस्या हो सकती है। सीने में दर्द का घरेलू इलाज क्या है?

सीने में दर्द होना एक बड़ी समस्या है, जिसका उपाय करना अतिआवश्यक है क्योंकि इसका दर्द बने रहना किसी गंभीर बीमारी की तरफ बढ़ सकता है। आप कुछ घरेलू उपाय के द्वारा भी सीने के दर्द को ठीक कर सकते हैं।

सीने में दर्द के घरेलू उपाय निम्नलिखित है:-

• लहसुन - सीने में दर्द के लिए लहसुन बहुत कारगर उपाय है। एक रिसर्च में यह पता चला है कि नियमित रूप से लहसुन का सेवन करने से दिल की बीमारियों से निजात मिलती है। लहसुन कॉलेस्ट्रोल को कम करता है और शरीर में खून का प्रवाह भी सही होता है। नियमित रूप से एक चम्मच लहसुन का रस गर्म पानी में डालकर सेवन कर सकते हैं।

• अदरक - हृदय रोग में अदरक भी बहुत उपयोगी माना जाता है। इसमें मौजूद जिंजरोल नामक रासायनिक यौगिक आपके कॉलेस्ट्रोल के लेवल को कम करता हैं। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड वेसल्स को खराब होने से बचाते हैं। आप रोजाना अदरक की चाय या काढ़ा पी सकते है, इसके अलावा कच्चे अदरक का सेवन भी कर सकते हैं।

• तुलसी - तुलसी के पत्तों में मैग्निशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर के ब्लड सर्कुलेशन में कोलेस्ट्रॉल के निर्माण को रोकता है। साथ ही, हृदय रोग में सीने में दर्द के इलाज में मदद करता है। आप नियमित रूप से 8 से 10 तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं या एक टेवलस्पून तुलसी के रस को शहद में मिला कर पी सकते हैं।

• हल्दी - हल्दी में करक्यूमिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह ब्लड क्लॉट बनने और धमनी प्लाक को कम करने में सहायता करती है। यह सीने में सूजन होने के कारण को कम करती है और दर्द से जल्दी राहत प्रदान करती है। नियमित रूप से गर्म दूध और हल्दी का सेवन किया जा सकता है।

सारांश:-

गलत खानपान और बदलते लाइफ स्टाइल के कारण कई बीमारियां जन्म लेती है, इन्हीं में एक है हृदय रोग। आज के समय में युवा पीढ़ी का जीवन इतना भाग-दौड़ भरा हो गया है की, नाहीं वे चैन से खा पाते हैं, नाहीं सो पाते हैं। हृदय रोग का मुख्य कारण अनियमित खानपान और खराब जीवनशैली है। हृदय रोग के शुरुआती लक्षण में सीने में दर्द, जबड़े में दर्द, सीने में दर्द के बाद उल्टियां, अचानक पसीना आना इत्यादि है। इसके कारणों में सीने में दर्द के अलावा फेफड़ों में इंफेक्शन, टीबी, पेप्टिक अल्सर इत्यादि हो सकते हैं।

छाती में भारीपन का घरेलू इलाज भी किया जा सकता है, जैसे- नियमित रूप से लहसुन, अदरक, तुल्सी पत्ता इत्यादि का सेवन करना, इसकी मात्रा और विधी उपरोक्त भागों में बताई गई है। ऐसे मामलों में हमेशा तैयार रहने के लिए, आप हेल्थ इंश्योरेंस भी करा सकते हैं।हार्ट वाले रोगियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि ये बीमा आपके बीमारी के संपूर्ण उपचार के लिए, खर्चों को कवर करती है। आप केयर हेल्थ के हार्ट इंश्योरेंस (Heart Insurance) को खरीद सकते हैं, जो आपके सभी हृदय से जुड़ी बीमारियों को कवर करती है। इसी के साथ यह वार्षिक हार्ट हेल्थ चेकअप की सुविधा भी मिलती है।

कुछ जानकारी चाहिए हो तो आप मुझे सीधे कमैंट्स मे पूछ सकते हैं! और मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं!

Thankyou ❤️

09/09/2023

ह्रदय के बारे मे सामान्य जानकारी, ह्रदय के आलिंद तथा निलय के बारे मे जानकारी!
Information of heart chambers and valves and other.
आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति

Address

Bhopal

Telephone

+6264659149

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति:

Share

Category