22/07/2025
"कैडेवरिक एवं सॉ-बोन कार्यशाला पेल्विक एसेटैबुलर फ्रैक्चरपर" का सफल आयोजन
स्थानः पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपाल
मार्गदर्शनमें: : डॉ. रमेशसेन (कोर्सचेयरमैन), डॉ. हरीशराव, डॉ. सैयद तारिक महमूद, डॉ. संदीप शर्मा (को-कोर्सचेयरमैन), डॉ. रवि मेहरोत्रा (आयोजनसचिव)
भोपाल, दिनांक [12/07/2025]: पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपाल में एक दिवसीय कैडेवरिक (मानवशव) एवं सॉ-बोन कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया, जिसका विषय था पेल्विक एवं एसेटैबुलर फ्रैक्चर की सर्जिकल एप्रोच।यह कार्यशाला पीपुल्स मेडिकलकॉलेज भोपाल एवं फ्रैक्चर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रमेश सेन (कोर्सचेयरमैन) ने किया, जिनके मार्ग दर्शन में प्रतिभागियों को पेल्विक एसेटैबुलर फ्रैक्चर के विभिन्न एप्रोच एवं तकनीकों की बारीकियों को समझने का अवसर मिला। उनके साथ डॉक्टर डॉ. हरीश राव (उप-कुलपति, प्रोफेसर अस्थि रोग), डॉ. सैयद तारिक महमूद (विभागाध्यक्ष अस्थि रोग), डॉ. संदीप शर्मा (को-कोर्स चेयरमैन) एवं डॉ. रवि मेहरोत्रा (आयोजन सचिव) ने कार्यशाला की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यशाला में देश भर के 100 से अधिक वरिष्ठ एवं युवा ऑर्थोपेडिक सर्जनों और पीजी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को कैडेवर पर सर्जिकल एप्रोच, सॉ-बोन मॉड्यूल्स पर प्रैक्टिकल, तथा केस-आधारित चर्चाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. हरीश राव सर ने बताया कि पेल्विक एवं एसे टैबुलर फ्रैक्चर के जटिल एनाटॉमी, विभिन्न सर्जिकल एप्रोच, इंडिकेशन्स एवं ऑपरेटिव तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. सैयद तारिक महमूद सर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्यइन फ्रैक्चर्स की सही पहचान, उपयुक्त सर्जिकल योजना और जटिलताओं से बचाव को बढ़ावा देना था, जिसे पूर्ण रूप से हासिल किया गया।प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया।
डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में युवाओं की भागीदारी अत्यंत उत्साहजनक रही। डॉ. रवि मेहरोत्रा ने समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "सीएमई कार्यक्रम के माध्यम से सभी को पेल्विक-एसिटैबुलर सर्जरी के नए दृष्टिकोण सीखने को मिले, जो भविष्य में मरीजों के बेहतर इलाज में सहायक सिद्ध होंगे।"
समापन के अवसर पर आयोजकों द्वारा सभी फैकल्टी और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।