People's Hospital, Bhopal

People's Hospital, Bhopal People's Hospital, Bhopal a multi-specialty facility is located in People's Campus, Bhanpur, Bhopal.

09/08/2025
"कैडेवरिक एवं सॉ-बोन कार्यशाला पेल्विक एसेटैबुलर फ्रैक्चरपर" का सफल आयोजनस्थानः पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपालमार्गदर्शनमें...
22/07/2025

"कैडेवरिक एवं सॉ-बोन कार्यशाला पेल्विक एसेटैबुलर फ्रैक्चरपर" का सफल आयोजन
स्थानः पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपाल
मार्गदर्शनमें: : डॉ. रमेशसेन (कोर्सचेयरमैन), डॉ. हरीशराव, डॉ. सैयद तारिक महमूद, डॉ. संदीप शर्मा (को-कोर्सचेयरमैन), डॉ. रवि मेहरोत्रा (आयोजनसचिव)

भोपाल, दिनांक [12/07/2025]: पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपाल में एक दिवसीय कैडेवरिक (मानवशव) एवं सॉ-बोन कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया, जिसका विषय था पेल्विक एवं एसेटैबुलर फ्रैक्चर की सर्जिकल एप्रोच।यह कार्यशाला पीपुल्स मेडिकलकॉलेज भोपाल एवं फ्रैक्चर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रमेश सेन (कोर्सचेयरमैन) ने किया, जिनके मार्ग दर्शन में प्रतिभागियों को पेल्विक एसेटैबुलर फ्रैक्चर के विभिन्न एप्रोच एवं तकनीकों की बारीकियों को समझने का अवसर मिला। उनके साथ डॉक्टर डॉ. हरीश राव (उप-कुलपति, प्रोफेसर अस्थि रोग), डॉ. सैयद तारिक महमूद (विभागाध्यक्ष अस्थि रोग), डॉ. संदीप शर्मा (को-कोर्स चेयरमैन) एवं डॉ. रवि मेहरोत्रा (आयोजन सचिव) ने कार्यशाला की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यशाला में देश भर के 100 से अधिक वरिष्ठ एवं युवा ऑर्थोपेडिक सर्जनों और पीजी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को कैडेवर पर सर्जिकल एप्रोच, सॉ-बोन मॉड्यूल्स पर प्रैक्टिकल, तथा केस-आधारित चर्चाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. हरीश राव सर ने बताया कि पेल्विक एवं एसे टैबुलर फ्रैक्चर के जटिल एनाटॉमी, विभिन्न सर्जिकल एप्रोच, इंडिकेशन्स एवं ऑपरेटिव तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. सैयद तारिक महमूद सर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्यइन फ्रैक्चर्स की सही पहचान, उपयुक्त सर्जिकल योजना और जटिलताओं से बचाव को बढ़ावा देना था, जिसे पूर्ण रूप से हासिल किया गया।प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया।
डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में युवाओं की भागीदारी अत्यंत उत्साहजनक रही। डॉ. रवि मेहरोत्रा ने समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "सीएमई कार्यक्रम के माध्यम से सभी को पेल्विक-एसिटैबुलर सर्जरी के नए दृष्टिकोण सीखने को मिले, जो भविष्य में मरीजों के बेहतर इलाज में सहायक सिद्ध होंगे।"

समापन के अवसर पर आयोजकों द्वारा सभी फैकल्टी और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पीपल्स अस्पताल मैं हुआ बहुत दुर्लब टाइप के कैंसर का ऑपरेशन मेल ब्रेस्ट कैंसर मर्दो के स्तन का कैंसर का ऑपरेशन मर्दो मैं ...
09/05/2025

पीपल्स अस्पताल मैं हुआ बहुत दुर्लब टाइप के कैंसर का ऑपरेशन मेल ब्रेस्ट कैंसर
मर्दो के स्तन का कैंसर का ऑपरेशन
मर्दो मैं स्तन कैंसर बहुत ही दुर्लभ ( Rare ) प्रकार का कैंसर होता हैं पुरुषों में स्तन कैंसर दुर्लभ है,

ये ऑपरेशन डॉ राहुल पटेल सर्जिकल टीम के चीफ एवं उनके टीम के सदस डॉ अस्विता क्रिस्टा डॉ गौरव राजपूत ने किया ।
डॉ राहुल पटेल ने बताया कि सभी स्तन कैंसर के मामलों में लगभग 1% के लिए लेखांकन करता है। इसकी घटना लगभग 1 मामला प्रति 100000 पुरुष वर्ष है और ये महिलाओं के स्तन कैंसर की अपेक्षा ज़्यादा ख़तरनाक होता हैं
आम जनता को ये जानकारी होनी चाहिए की स्तन का कैंसर सिर्फ़ महिलाओं मैं नहीं पुरषों मैं भी हो सकता हैं ।

22/04/2025

I had the honor of serving as an invited speaker at DUBAI DERMA- Dubai world conference of dermatology, an international conference held in DUBAI this month, sharing insights with a global audience of professionals and experts in the field. This experience enriched my academic journey and expanded my professional network internationally. Thrilled to share with you all..

"पीपुल्स हास्पिटल संबद्ध पीपुल्स मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर भानपुर भोपाल परिसर में अति. चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ ...
17/04/2025

"पीपुल्स हास्पिटल संबद्ध पीपुल्स मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर भानपुर भोपाल परिसर में अति. चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ कॉर्डियक एनेस्थेटिक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा पीपुल्स ग्रुप को दी गई अद्वितीय सेवाओं एवं उपलब्धीयों का व्याख्यान किया गया। आई.सी.यू. एवं क्रिटिकल केयर युनिट का निर्माण एवं संरक्षण उनके नेतृत्व में किया गया, कोरोना काल में भी इनके द्वारा निरंतर सेवाऐ प्रदान की गई। उनके कुशल नेतृत्व में हास्पिटल ने कई नवीन आयाम स्थापित कियें। नर्सिग इंचार्जों द्वारा उनके साथ किये गये कार्यों के अनुभव को उल्लेखित किया गया साथ ही उनके अद्वितीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। पीपुल्स ग्रुप उनकी अस्मरणीय सेवाओं हेतू उनका सदैव आभारी रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कर्नल व्ही. एन. खन्ना, चिकित्सा संचालक डॉ. ए.एन. म्हस्के, सहा. महाप्रबंधक श्री वेणीशंकर चन्ने, नर्सिंग अधीक्षक श्रीमति मंजू भट्टाचार्य, उप. नर्सिंग अधीक्षक श्रीमति गिरिजा उन्नी, समस्त नर्सिंग स्टॉफ एवं समस्त मैंनेजर की उपस्थिति में विदाई समारोह संपन्न हुआ।

Address

People's Campus, Bhanpur
Bhopal
462037

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when People's Hospital, Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to People's Hospital, Bhopal:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category