08/02/2024
*इंदौर में 3 मार्च 2024 खजराना नाहर शाह वाली दरगाह हॉल इंदौर में होगा मुस्लिम परिचय सम्मलेन*
भोपाल की सामाजिक संस्था ज़ेनिथ आर्गेनाइजेशन और सालेहाशादी डॉट कॉम द्वारा 34 वॉ रिश्तो का तारूफी प्रोग्राम (परिचय सम्मलेन ) का आयोजन होने जा रहा है इस प्रोग्राम में मध्य प्रदेश के सभी शहरो से माँ बाप अपने लड़के और लड़कियों के साथ रिश्ते तलाश ने के लिए शामिल होंगे
मध्य प्रदेश के अलावा सभी लोग ऑनलाइन प्रोग्राम में जुड़ कर अपना तरुफ करा कर रिश्ते तलाश सकते हैं प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ज़ूम एप से लिंक के ज़रिये जुड़ सकेंगे
संस्था ने रिश्ते तलाशने के लिए एक वेबसाइट www.salehashadi.com भी लॉच की हैं जिसमे लॉगिन होकर अपना बायोडाटा उपलोड कर सकते हैं इसके अलावा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए व्हाट्सप्प ना,9893067184 (ज़ाहिद खान )पर फोटो के साथ भेज सकते हैं साथ ही इंदौर के लिए 9826859786(वाजिद अली) ,8889716373(दाऊद कुरैशी ),9926677774 (अब्दुल माजिद )से संपर्क कर बायोडाटा भेज सकते हैं
प्रोग्राम में डिजिटल स्क्रीन पर इंट्रोडक्शन के ज़रिये लोगो को रिश्ते दिखाए जायँगे और पूरा प्रोग्राम लाइव भी चलेगा
प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी हैं प्रोग्राम के बाद में वेबसाइट के ज़रिये या व्हाट्सप्प के ज़रिये रिश्ते देख सकते हैं उसकी फीस अलग होगी
ज़ियादा मालूमात के लिए
ज़ाहिद खान सालेहा ग्रुप से संपर्क करें 9893067184
नोट : इस मैसेज को दूसरे ग्रुप में ज़रूर शेयर करें और इस नेक काम मे हमारा साथ दे
Muslim Matrimonial in Bhopal