
24/09/2025
भोपाल में नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर का विमोचन
भोपाल, 23 सितम्बर 2025
राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित कार्यालय में आज मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्था उमंग नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा संचालित जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति पर केंद्रित पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाह ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश से नशे की बुराई को जड़ से मिटाने के लिए सामाजिक संगठनों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उमंग नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष श्री दीपेंद्र मीना, AICPRF के डायरेक्टर डॉ. राहुल देशमुख तथा बेंगलुरु (कर्नाटक) से पधारे श्री परमेश्वर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्था अध्यक्ष श्री दीपेंद्र मीना ने बताया कि उमंग नशा मुक्ति एवं पुनर्वासकेंद्र लंबे समय से नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत है और समय-समय पर जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।