14/12/2025
🌟 सर्व मीना समाज उत्थान संगठन की भव्य साधारण सभा सम्पन्न 🪔🚩
कालापीपल में आज दीप प्रज्वलन व भगवान की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मीना ने समाज में नशा मुक्ति 🚭, खर्चीली शादियों पर रोक ❌💸, और दिन में ही विवाह समारोह ☀️ आयोजित करने का आह्वान किया।
उपाध्यक्ष विश्राम सिंह मीना ने एकता 🤝 को समाज की सबसे बड़ी शक्ति बताया।
प्रवक्ता डॉ. लक्ष्मी मीना ने बेटियों की शिक्षा 📚👩🎓 और महिला नेतृत्व को मजबूत करने का संदेश दिया।
जिलाध्यक्ष हेमंत उजला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 🌺
कार्यक्रम का समापन सहभोज 🍛 के साथ हुआ।
इसके बाद पदाधिकारियों ने मरेठी गाँव प्रवास 🏡 किया, जहाँ भगवान राम मंदिर में हाजिरी 🙏 लगाई और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनीं।
किसान संघ शाजापुर के अध्यक्ष राधेश्याम मीना द्वारा सभी पदाधिकारियों का माला 🌸 व पगड़ी 🎉 पहनाकर सम्मान किया गया।
🚩 समाज सुधार, शिक्षा और एकता—इन्हीं तीन स्तंभों पर आज सशक्त मीना समाज का भविष्य तैयार हो रहा है।