29/06/2025
एक बेहतरीन सुबह -चिरायु मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर M Pसिंह द्वारा आयोजित कॉन्फ़्रेन्स में “डिजिटल डेंटिस्ट्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डेंटिस्ट्री में उपयोग “के विषय पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया ,डॉक्टर चिरायु मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर अजय गोइंगका सर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा डॉक्टर डॉक्टर मंगल गिरी डॉक्टर MP सिंह सर गुरू रहे हैं मेरे व्यक्तित्व पर ,व्यक्तिगत व व्यावसायिक सफलता की परी पूंजी सर ही है उनके सामने उद्बोधन देना मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं है इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डेढ़ सौ वरिष्ठ दंत चिकित्सकों ने भाग लिया व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डेंटिस्ट्री में उपयोग जैसे जटिल विषय पर अपनी जिज्ञासा रखी. सफल कार्यक्रम के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को,Medit Digital (डिजिटल विंग ) कोऑर्डिनेटर श्री अमरिन्दर तिवारी जी , डैनएशिया डेंटल हॉस्पिटल से सहयोगी रहे श्री राज मैथिल ,मोहित जी व चिरायु डेंटल डिपार्टमेंट की सभी दंत चिकित्सकों को बहुत बहुत धन्यवाद #8120202052 #9200200300 Ajay Goyenka Chirayu medical college , bhopal Dr. Prashant Tripathi Dr Pooja Tripathi DrPooja Tripathi