Ayurvedic tips

Ayurvedic tips Ayurveda clinic

एलोपेसिया एरिटा (स्पॉट गंजापन)एलोपेसिया एरिटा के लक्षण :• एलोपेसिया से ग्रसित पुरुषों के सामने और साइड के बाल तेजी से झड...
01/06/2025

एलोपेसिया एरिटा (स्पॉट गंजापन)

एलोपेसिया एरिटा के लक्षण :

• एलोपेसिया से ग्रसित पुरुषों के सामने और साइड के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।
• वहीं महिलाओं के सिर के बीच वाले बाल, झड़ना शुरू हो जाते है।
• इस समस्या में , पुरुष गंजापन के शिकार हो जाते हैं।
• पुरुष हो या महिला , हर किसी का बाल झड़ना नॉर्मल होता है।
• लेकिन, अगर ये नॉर्मल से ज्यादा झड़ रहे हैं , तो थोड़ा तनाव लेने की बात है।
• इस स्थिति में बालों का झड़ना लगातार बढ़ता जाता है।
• इसके साथ ही त्वचा में , गोल आकार में , पैचेस होने लगते हैं, जिसे एलोपेसिया एरिटा कहा जाता है।

घरेलू उपचार
• एलोपेसिया से मुक्ति के घरेलू प्रयोग --------
• (1) हरी सब्जियां ------
• अधिक मात्रा में हरी सब्जियां खाएं।

• (2) तैल का प्रयोग -----
• एक लोहे की कढाई में, नारियल या तिल तेल डालकर, गर्म करे।
• इसके बाद, इसमें दरदरा मेथी, करी पत्ता का पेस्ट, , नीम के पत्ते, सफेद प्याज का रस, भृंगराज, एलोवेरा, कलौंजी का पाउडर डालकर पकाए।
• इसके बाद, इसमें थोड़ा सा गाय या बकरी का दूध डालकर उबाल लें।
• अच्छी तरह से उबल जाने के बाद, इसे ठंडा होने दें और छानकर, इसे बालों में लगाए।
• तेल के अलावा आप लेप के रूप में भी इसे मेहंदी के साथ इसे लगा सकते हैं।
• इसके लिए नारियल या तिल का तिल, थोड़ा दूध, करी पत्ता, मेथी, भ्रंगराज , कलौजी, भांग, प्याज, गुलर के पत्ते, मेहंदी, त्रिफला को पीसकर, लेप बना लें।
• इसके बाद इसे बालों में लगा लें।
• 1-2 घंटे लगा रहने के बाद, साफ पानी से धो लें।

प्याज और गूलर का रस
• सफेज प्याज और गुलर के पत्तों का रस, दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर, बालों की स्कैल्प में लगा लें।
• इसे भी लगा लें।

• कोडी़ का प्रयोग

एलोपेसिया के लिए उपचार
• कौड़ी को , रात में नींबू के पानी में भिगो दें। इससे वह पानी में बिल्कुल घुल जाएगी। अब रात को सोने से पहले, इसे बालों में अच्छी तरह से लगा लें और सुबह धो लें। इससे एलोपेसिया से मुक्ति मिलेगी।

फंगल इंफेक्शन के लिए उपचार
• अगर फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं, तो धतुरे के बीज को, गौमूत्र के साथ पीसकर, बालों में लगा लें। इससे लाभ मिलेगा।
और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9755697870

क्वाथ या काढ़ा बनाना :- 👇👇👇 Ayurvedic tipsसुखी वनस्पतियों को अथवा औषधि लाकर कुटकर मोटा-मोटा दरदरा चुरा करके (इस क्रिया क...
01/06/2025

क्वाथ या काढ़ा बनाना :- 👇👇👇 Ayurvedic tips

सुखी वनस्पतियों को अथवा औषधि लाकर कुटकर मोटा-मोटा दरदरा चुरा करके (इस क्रिया को "यवकुट" करना अथवा जौकुट करना कहा जाता है) तदुपरांत उसमें 16 गुना पानी में मिट्टी के बर्तन में अथवा कलई किए हुए पीतल के बर्तन में डालकर मंद मंद आग पर चढ़ा दे और औटने दे। काढ़ा बनाने के लिए बर्तन का मुंह खुला रखें। उबलते उबलते जब पानी 8वां भाग या आवश्यकता के अनुसार चौथा भाग या आधा रह जाए तो उतार -छानकर (यदि उसमें ऊपर से डालने की कोई चीज मिश्री आदि बताई गई हो तो वह मिला लें) और गुनगुना रहने पर ही पी ले! इसी को काढ़ा या क्वाथ कहते हैं।

नोट :- काढ़ा बनाने के लिए ऐलुमिनियम के बर्तन का कभी भी प्रयोग ना करें। काढ़ा हरी ताजी वनस्पतियों से भी बनाया जा सकता है। सामान्यतः सख्त औषधियों का काढ़ा बनाते समय 16 गुना पानी, सामान्य औषधियों के लिए 8 गुना पानी तथा हरी वनस्पतियों के लिए 4 गुना पानी डाला जाता है। काढ़ा सेवन करने की सामान्य मात्रा 50 से 100 मिलीलीटर तक है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9755697870

इमली के बीज के फायदे
31/05/2025

इमली के बीज के फायदे

पीपल के पत्तो के फायदे
31/05/2025

पीपल के पत्तो के फायदे

हरी मिर्च के फायदे 👍👍
31/05/2025

हरी मिर्च के फायदे 👍👍

घुटने के दर्द को ठीक करने के लिए सबसे बढ़िया औषधि......लाभ - 👌घुटने में से कटक कटक की आवाजें नहीं आएगी!👌घुटने में ग्रीस ...
31/05/2025

घुटने के दर्द को ठीक करने के लिए सबसे बढ़िया औषधि......

लाभ - 👌घुटने में से कटक कटक की आवाजें नहीं आएगी!
👌घुटने में ग्रीस की रिकवरी करेगा।
👌जोड़ों के दर्द से निजात दिलाएगा।
👌शरीर के हर एक जॉइंट को मजबूत करेगा।

100 ग्राम बबूल फली सुखाकर बारीक पीस ले!
100 ग्राम अश्वगंधा सुखाकर बारीक पीस ले!
50 ग्राम हाड़जोड़ जड़ी बूटी सुखाकर पिस ले!

तीनों को एक जगह पर मिलकर किसी डिब्बे में भरकर रख ले एक चम्मच सुबह शाम दूध के साथ ले!

परहेज - लस्सी, खटाई, तीखे मसाले, कब्ज करने वाली चीज ना ले!
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9755697870

24/01/2025

जय श्री राम

23/01/2025

अगर आप श्वास (ashtma) , एलर्जी, बार बार छींक आने से परेशान हैं तो संपर्क करें

22/01/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! DrMadhu Singh, Vikas Sharma, Kamlesh Dubey, Rahul Sadh, Lakki Rajput, Sumit Sumitsarathe, Dalchandra Pal, Bhagban Dhas Ahirwar, Bhawna Sharma

हेल्थ से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को स्क्राइब करे और रोज नई नई जानकारियां प्राप्त करें
22/01/2025

हेल्थ से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को स्क्राइब करे और रोज नई नई जानकारियां प्राप्त करें

सभी रोगों का उपचार किया जाता हैं एवं अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9755697870,9009797585

22/01/2025

किसी को पित्ताशय (gallbladder) की पथरी (stone) हो संपर्क करें
9755697870,9009797585

16/01/2025

अधिक जानकारी के लिए पेज को फॉलो करें

Address

Pipaliya Jahir Peer
Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurvedic tips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share