Dr laxmi meena

Dr laxmi meena I am dr Laxmi meena any query please WhatsApp 7697716616

12/02/2025
10/02/2025

केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के सुपुत्र का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ । समारोह की शुरुआत हो गई है। जैत गांव में ग्रामीणों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। इस समारोह में उनके दोनों समधी भी पहुंचे थे। गांव के लोगों ने दोनों बेटों को आशीर्वाद दिया है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने ग्रामीणों का स्वागत किया एवं मधुर गीत के साथ दोनों बेटो को आशीर्वाद दिया 🙏

केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के सुपुत्र का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ । समारोह की शुरुआत हो गई है। जैत...
10/02/2025

केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के सुपुत्र का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ । समारोह की शुरुआत हो गई है। जैत गांव में ग्रामीणों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। इस समारोह में उनके दोनों समधी भी पहुंचे थे। गांव के लोगों ने दोनों बेटों को आशीर्वाद दिया है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने ग्रामीणों का स्वागत किया एवं मधुर गीत के साथ दोनों बेटो को आशीर्वाद दिया 🙏

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा- भोपाल संचालन सेवा भारती मध्यभारत प्रांत, भोपाल (रोगी परिजन निवास)का लोका...
08/02/2025

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा- भोपाल संचालन सेवा भारती मध्यभारत प्रांत, भोपाल (रोगी परिजन निवास)का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री विश्वास कैलाश सारंग माननीय मंत्री खेल एवं युवा कल्याण,
अध्यक्षता
श्री सोमकान्त उमालकर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भोपाल

श्री बलदेव खेमानी
अध्यक्ष लोहा व्यवसायी

डॉ. गगन कोल्हे
सभापति रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश

श्री शिवमंगल सिंह
अध्यक्ष सेवा भारती महानगर भोपाल

की गरिमामयी उपस्थिति में
शुभारंभ किया गया 🙏

आज दिल्ली आप-दा मुक्त हो गई...दिल्ली की जनता को बधाई।यह जीत मोदी जी के प्रति जनता के विश्वास की जीत है, विकसित भारत के ल...
08/02/2025

आज दिल्ली आप-दा मुक्त हो गई...दिल्ली की जनता को बधाई।

यह जीत मोदी जी के प्रति जनता के विश्वास की जीत है, विकसित भारत के लिए विकसित दिल्ली बनाने के संकल्प की जीत है। यह जीत भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता के प्रेम और स्नेह की जीत है।

आज जनता ने झूठ और नौटंकी की राजनीति का अंत कर दिया।🚩🙏
समाजसेवी डॉक्टर लक्ष्मी मीणा
7697716616

08/02/2025

आज दिल्ली आप-दा मुक्त हो गई...दिल्ली की जनता को बधाई।यह जीत मोदी जी के प्रति जनता के विश्वास की जीत है, विकसित भारत के लिए विकसित दिल्ली बनाने के संकल्प की जीत है। यह जीत भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता के प्रेम और स्नेह की जीत है।आज जनता ने झूठ और नौटंकी की राजनीति का अंत कर दिया।🚩🙏समाजसेवी डॉक्टर लक्ष्मी मीणा 7697716616

*निशुल्क skill india पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे और निम्नलिखित लाभ प्राप्त करें*भारत सरकार द्वारा ‘Skill India Portal’ शुर...
07/02/2025

*निशुल्क skill india पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे और निम्नलिखित लाभ प्राप्त करें*
भारत सरकार द्वारा ‘Skill India Portal’ शुरू किया गया है ताकि देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके। इस पोर्टल के माध्यम से युवा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा चलाए गए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो मे भाग ले सकते है। इस पोर्टल के जरिये अब तक लगभग 21 लाख युवाओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उनमे से करीब 2 लाख युवाओ को नौकरी भी मिल गई है।
स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स के कई उद्देश्य है

1. युवाओ को कौशल प्रदान करना
2. युवाओ को रोजगार मे सहायता करना
3. युवाओ को घर बैठे बिना किसी शुल्क के डिजिटल कोर्स का लाभ देना।
3. आर्थिक रूप से कमजोर युवाओ की मदद करना
4. आर्थिक बाधाओ को दूर करना
Skill India Digital Free Certificate के लाभ
स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट के कई लाभ है।
1. स्किल इंडिया पोर्टल की मदद से युवाओ को तकनीकी कौशल प्रदान किया जाएगा जिससे उन्हे रोजगार प्राप्त करने मे सहायता मिलेगी।
2. इससे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी।
3. देश के युवा सक्षम होंगे।
4. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
5. युवाओ को रोजगार प्राप्त होगा तो वह आत्मनिर्भर बनें
Skill India Digital Free Certificate के लिए पात्रता शर्ते
स्किल इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तो को पूरा करना होगा

आवेदक की आयु 14 से 29 वर्ष के बीच हो

Skill India Digital Free Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज़
स्किल इंडिया डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार है:-
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. जन्म प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज़ फोटो
7. मोबाइल नंबर
8. ईमेल आईडी
इस लिंक पर जाकर अपने आप को भारत सरकार के साथ रजिस्टर करे
https://www.skillindiadigital.gov.in/scheme/detail/211
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7697716616
पूरे प्रोसेस का आपको वीडियो भेज देंगे
रजिस्टर करके स्क्रीन शॉट भेजे इसी नंबर पर व्हाट्सऐप करे

मां बगलामुखी माता नलखेड़ा मंदिर के दर्शन कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया 🙏जय मां बगलामुखी 🙏
05/02/2025

मां बगलामुखी माता नलखेड़ा मंदिर के दर्शन कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया 🙏जय मां बगलामुखी 🙏

Address

6 Ratan Colony
Bhopal
462038

Telephone

+917987885808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr laxmi meena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr laxmi meena:

Share

Category