25/06/2023
सामान्य बरेली नगर के नागरिकों को मेरा प्रणाम आपको पता होगा कि कुछ महीने पहले नगर पंचायत से घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया था जिस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया गया था वार्ड क्रमांक.13 में भी दो लोग नगर पंचायत से आयुष्मान कार्ड बनाएं आए थे मेरे परिवार के 4 सदस्यों का थी कार्ड बनाया उसी मोबाइल एप्लीकेशन से बने हे पर आज 3 महीने से ऊपर हो गया है आयुष्मान कार्ड नहीं बना ओर दोबारा अवेदान भी नहीं हो रहा मेरे पिता जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है रोज भोपाल बरेली अस्पताल के चक्कर काट रहा हूं नगर पंचायत भी गया पर कोई जिम्मेदरी लेने को तैयार नहीं भोपाल आयुष्मान कार्यलय भी जा चूका पर कोई सुनने को तैयार नहीं है ना नगर पंचायत सुन रहा है भोपाल आयुष्मान अब जाए तो कहा जाए