
09/06/2023
वर्तमान समय में खान-पान और जीवन शैली की अनियमित्ता के चलते पाइल्स (बवासीर) की बीमारी का होना एक आम बात हो चुकी है, वैसे तो इस बीमारी के होने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे रोगी की दिनचर्या, उसका आहार-विहार यहाँ तक की कई बार यह अनुवांशिक कारणों से भी हो सकता है लेकिन इन सभी कारणों के अलावा इस बीमारी के होने का एक और मुख्य कारण रोगी को लगातार कब्ज का होना है जिसकी वजह से रोगी को हार्ड स्टूल पास होते है और गुदाद्वार की रक्तवाहनिया फूल कर बहार आ जाती है और बवासीर (पाइल्स) का रूप ले लेती है.