Deerghayu Physiotherapy Clinic Kolar Bhopal

Deerghayu Physiotherapy Clinic Kolar Bhopal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deerghayu Physiotherapy Clinic Kolar Bhopal, Doctor, A-87 Banjari society kolar, near canara bank, Bhopal.

हर साल 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों में हड्डियों से जुड़ी बीमारी ...
20/10/2024

हर साल 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने का मकसद लोगों में हड्डियों से जुड़ी बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, ऑस्टियोपोरोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसमें हड्डियों की ताकत कम हो जाती है और उनका घनत्व कम होता है। इससे हड्डियां कमज़ोर हो जाती हैं और उनमें टूटने का खतरा बढ़ जाता है।

ऑस्टियोपोरोसिस से जुड़ी कुछ खास बातें।

ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी में हड्डियों में मौजूद कैल्शियम, की कमी हो जाती है।

यह बीमारी आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ होती है, लेकिन बदलती लाइफ़स्टाइल और खराब खान-पान की वजह से युवा भी इसका शिकार हो रहे हैं।

ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज़्यादा होता है, मेनोपॉज़ के बाद महिलाओं को इसकी होने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है।


ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने के लिए कैल्शियम का उपयोग मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह से भोजन व सप्लीमेंट में खाना चाहिए चाहिए।
एक्सपर्ट द्वारा बताए व्यायाम को नियमित करना चाहिए।

दशहरा की शुभकामनाँए                           🙏अयोध्या से वापस आने पर मां कौशल्या ने प्रभु श्रीराम से पूछा...“रावण” को म...
12/10/2024

दशहरा की शुभकामनाँए
🙏

अयोध्या से वापस आने पर मां कौशल्या ने प्रभु श्रीराम से पूछा...
“रावण” को मार दिया ?
भगवन श्रीराम ने सुन्दर जवाब दिया...
महाज्ञानी, महाप्रतापी महाबलशाली, प्रखंड पंडित, महा शिवभक्त, चारो वेदो के ज्ञाता, शिव ताण्डवस्त्रोत के रचयिता लंकेश को मैंने नहीं मारा, उन्हें “मैं” ने मारा है।
आइये हम सब इस विजयदशमी के उपलक्ष्य में अपने अंहकार का त्याग करे।


डॉ. सुनील पाण्डेय एमपीटी (ऑर्थोपेडिक)
दीर्घायु फिजियोथैरेपी क्लीनिक
दानिश कुन्ज कोलार भोपाल।

"उद्देश्य मात्र- जनजागरण                               🙏         "आप चलो नही तो दवाइयां चलेंगी"मेडिकल शोध (रिसर्च) में आ...
27/09/2024

"उद्देश्य मात्र- जनजागरण
🙏

"आप चलो नही तो दवाइयां चलेंगी"

मेडिकल शोध (रिसर्च) में आईं जानकारी को गंभीरता से समझना चाहिए, वरना आने वाला समय शरीरिक संतुलन के साथ-साथ मानसिक संतुलन भी बिगाड़ सकता है।

नोट- एक्सपर्ट द्वारा बताएं गए व्यायाम, सैर करना (फिजिकल एक्टिविटी) रोज़ की आदत में होना चाहिए एक बेहतर (जिंदगी) जीवन के लिए।

सावधानी में ही सुरक्षा है-

डॉ. सुनील पाण्डेय एमपीटी
(ऑर्थोपेडिक)
दानिश कुन्ज, कोलार भोपाल।
9826226115

उद्देश्य मात्र- जनजागरण🙏 "अति सर्वत्र वर्जयेत्"-🙏मोबाइल फ़ोन की क्रांति (टेक्नोलॉजी) ने ब्रह्माण्ड को समझने में मदद तो की...
21/09/2024

उद्देश्य मात्र- जनजागरण

🙏 "अति सर्वत्र वर्जयेत्"-🙏

मोबाइल फ़ोन की क्रांति (टेक्नोलॉजी) ने ब्रह्माण्ड को समझने में मदद तो की है, परन्तु मानव शरीर के लिए भी नई-नई (बीमारी) चुनोतियाँ भी दे रहा है।
वर्तमान समय में मोबाइल बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है, इसका जरूरत से भी ज्यादा इस्तेमाल मानव शरीर के लिए ख़तरनाक बनता जा रहा है। अर्थात इसका बेजा इस्तेमाल शरीरिक संरचना (न्यूरो, मस्कुलों,स्केलेटन) में कई समस्याओं की ओर धकेल रहा है, समय रहते इसके इस्तेमाल को समझना होगा। अपने शरीर को "स्वयं समय" देना होगा तभी मानव जीवन को जीने, एवं ब्रम्हांड (प्रकृति) को पास से जानने-समझने में मज़ा आ सकता।

डॉ. सुनील पाण्डेय एमपीटी (ऑर्थोपेडिक)
भोपाल।
9826226115

दुनिया में असफलता का कारण है - समय पर सही कार्य न करना।     यदि संसार में हम एक अच्छा और सफल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं ...
18/09/2024

दुनिया में असफलता का कारण है - समय पर सही कार्य न करना।
यदि संसार में हम एक अच्छा और सफल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो हम समय के महत्व को समझें और जीवन निर्माण के लिए सर्वोत्तम योजना बनाएँ।
जीवन में कुछ बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, और समय का सदुपयोग करते हुए उसी के अनुरूप कार्य करें।

ह्र्दय से आभार सभी मीडिया हाऊस, व सहयोगी पत्रकार (प्रियजनों) का।आप सभी मीडिया हाऊस का बहुत बहुत आभार विश्व फिजियोथैरेपी ...
09/09/2024

ह्र्दय से आभार सभी मीडिया हाऊस, व सहयोगी पत्रकार (प्रियजनों) का।

आप सभी मीडिया हाऊस का बहुत बहुत आभार विश्व फिजियोथैरेपी दिवस की जानकारी आप जनता तक पहुचाने के लिए। मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास है इस भौतिक चिकित्सा का लाभ हर जरूरत मन्द मरीजों को मिलेगी आपके द्वारा प्रकाशित खबरों जानकारी एवं भौतिक चिकित्सक की कर्तव्यनिष्ठा से।









"जीवन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रक्तदान" आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को ग्यारहवीं बार रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  ...
02/09/2024

"जीवन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रक्तदान"
आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को ग्यारहवीं बार रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

"मानव सेवा ही, माधव सेवा है"

आप सभी प्रिय आदरणीय, सम्मानित बड़े भाई, मित्र, हितेषीजन का ह्रदय से बहुत बहुत आभार जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं देकर मुझे...
02/09/2024

आप सभी प्रिय आदरणीय, सम्मानित बड़े भाई, मित्र, हितेषीजन का ह्रदय से बहुत बहुत आभार जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं देकर मुझे नई ऊर्जा दी है।
बाबा महाकाल आप सभी पर सदैव कृपा बनाए रखें यही कामना करता हूँ।

रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसका ध्यान रखना अतिआवश्यक है। ख़राब रोड पर चलने से (स्पाइन) रीढ़ की ह...
28/08/2024

रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसका ध्यान रखना अतिआवश्यक है। ख़राब रोड पर चलने से (स्पाइन) रीढ़ की हड्डी पर पड़ता है बुरा प्रभाव।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक एवं गर्वावस्था वाली महिलाओं के लिए भी अत्यधिक नुकसान देह होता है।
*बार-बार के झटके दे सकते हैं रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) सम्बन्धित बीमारी।

इन गड्ढों भरी सड़कों पर चलने से लोगों की "शारीरिक" समस्याओं के साथ-साथ "मानसिक" तनाव के साथ स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है, जिसका असर उसके परिवार व कार्यस्थल पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।

डॉ सुनील पाण्डेय एमपीटी (ऑर्थो )
फिजियोथेरेपिस्ट
दानिश कुन्ज कोलार भोपाल।
9826226115

"मानव सेवा ही माधव सेवा है"3 महीनों से बाएँ हाथ में दर्द (फोर्जन शोल्डर) से परेशान महिला (मरीज़) का अत्याधुनिक तकनीक (मशी...
04/02/2024

"मानव सेवा ही माधव सेवा है"

3 महीनों से बाएँ हाथ में दर्द (फोर्जन शोल्डर) से परेशान महिला (मरीज़) का अत्याधुनिक तकनीक (मशीनों) लेज़र, टेकार डीप हीट से फिजियोथेरेपी इलाज़ किया, लगभग 60 प्रतिशत दर्द आराम मिल गया व दैनिक जीवन के कार्यों में आसानी हो गई।
फिजियोथेरेपिस्ट-
डॉ सुनील पाण्डेय एमपीटी (ऑर्थो)
दीर्घायु फिजियोथेरेपी क्लीनिक
दानिश कुंज कोलार रोड भोपाल।
9826226115

वर्षों से थी जो प्रतिज्ञा आज़ वो घड़ी आई है,      चारों और सूरज ने ली यहां नई अंगड़ाई है,         नए भारत में देखो नयी न...
22/01/2024

वर्षों से थी जो प्रतिज्ञा आज़ वो घड़ी आई है,
चारों और सूरज ने ली यहां नई अंगड़ाई है,
नए भारत में देखो नयी नयी पुरवाई है,
मेरे राम लला के घर में आज अदभुत रौनक छाई है।
🚩 अयोध्या में श्री राम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🚩
🚩 जय श्री राम 🚩

फिजियोथेरेपी में है सफ़ल इलाज़ बेल्स पाल्सी-पैरालिसिस (चेहरे का लकवा) का।
06/09/2023

फिजियोथेरेपी में है सफ़ल इलाज़ बेल्स पाल्सी-पैरालिसिस (चेहरे का लकवा) का।

Address

A-87 Banjari Society Kolar, Near Canara Bank
Bhopal
462042

Telephone

+91 98262 26115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deerghayu Physiotherapy Clinic Kolar Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category