Maharshi Gautam Jyotish & Vastu Anusandhan Sansthan

  • Home
  • Maharshi Gautam Jyotish & Vastu Anusandhan Sansthan

Maharshi Gautam Jyotish & Vastu Anusandhan Sansthan MAHARSHI GAUTAM JYOTISH & VASTU ANUSANDHAN SANSTHAN (RESEARCH ON ASTROLOGY & VASTU)®,BHOPAL

07/06/2025
*निर्जला एकादशी महिमा : 07 जून 2025**🌹 निर्जला एकादशी व्रत कथा 👇🙏🌹**🌹युधिष्ठिर ने कहा : जनार्दन ! ज्येष्ठ मास के शुक्लपक...
06/06/2025

*निर्जला एकादशी महिमा : 07 जून 2025*

*🌹 निर्जला एकादशी व्रत कथा 👇🙏🌹*

*🌹युधिष्ठिर ने कहा : जनार्दन ! ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष में जो एकादशी पड़ती हो, कृपया उसका वर्णन कीजिये ।*

*🌹भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजन् ! इसका वर्णन परम धर्मात्मा सत्यवतीनन्दन व्यासजी करेंगे, क्योंकि ये सम्पूर्ण शास्त्रों के तत्त्वज्ञ और वेद वेदांगों के पारंगत विद्वान हैं ।*

*🌹तब वेदव्यासजी कहने लगे : दोनों ही पक्षों की एकादशियों के दिन भोजन न करे । द्वादशी के दिन स्नान आदि से पवित्र हो फूलों से भगवान केशव की पूजा करे । फिर नित्य कर्म समाप्त होने के पश्चात् पहले ब्राह्मणों को भोजन देकर अन्त में स्वयं भोजन करे । राजन् ! जननाशौच और मरणाशौच में भी एकादशी को भोजन नहीं करना चाहिए ।*

*🌹यह सुनकर भीमसेन बोले : परम बुद्धिमान पितामह ! मेरी उत्तम बात सुनिये । राजा युधिष्ठिर, माता कुन्ती, द्रौपदी, अर्जुन, नकुल और सहदेव ये एकादशी को कभी भोजन नहीं करते तथा मुझसे भी हमेशा यही कहते हैं कि : ‘भीमसेन ! तुम भी एकादशी को न खाया करो…’ किन्तु मैं उन लोगों से यही कहता हूँ कि मुझसे भूख नहीं सही जायेगी ।*

*🌹भीमसेन की बात सुनकर व्यासजी ने कहा : यदि तुम्हें स्वर्गलोक की प्राप्ति अभीष्ट है और नरक को दूषित समझते हो तो दोनों पक्षों की एकादशीयों के दिन भोजन न करना ।*

*🌹भीमसेन बोले : महाबुद्धिमान पितामह ! मैं आपके सामने सच्ची बात कहता हूँ । एक बार भोजन करके भी मुझसे व्रत नहीं किया जा सकता, फिर उपवास करके तो मैं रह ही कैसे सकता हूँ ? मेरे उदर में वृक नामक अग्नि सदा प्रज्वलित रहती है, अत: जब मैं बहुत अधिक खाता हूँ, तभी यह शांत होती है । इसलिए महामुने ! मैं वर्षभर में केवल एक ही उपवास कर सकता हूँ । जिससे स्वर्ग की प्राप्ति सुलभ हो तथा जिसके करने से मैं कल्याण का भागी हो सकूँ, ऐसा कोई एक व्रत निश्चय करके बताइये । मैं उसका यथोचित रुप से पालन करुँगा ।*

*🌹व्यासजी ने कहा : भीम ! ज्येष्ठ मास में सूर्य वृष राशि पर हो या मिथुन राशि पर, शुक्लपक्ष में जो एकादशी हो, उसका यत्नपूर्वक निर्जल व्रत करो । केवल कुल्ला या आचमन करने के लिए मुख में जल डाल सकते हो, उसको छोड़कर किसी प्रकार का जल विद्वान पुरुष मुख में न डाले, अन्यथा व्रत भंग हो जाता है । एकादशी को सूर्यौदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्यौदय तक मनुष्य जल का त्याग करे तो यह व्रत पूर्ण होता है ।*

*🌹व्रत खोलने की विधि : अगले दिन सूर्योदय के बाद सेवापूजा की जगह पर बैठकर भुने हुए सात चनों के चौदह टुकड़े करके अपने सिर के पीछे फेंकना चाहिए । ‘मेरे सात जन्मों के शारीरिक, वाचिक और मानसिक पाप नष्ट हुए’ - यह भावना करके सात अंजलि जल पीना और चने के सात दाने खाकर व्रत खोलना चाहिए🌹*

*🌹 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🚩 🚩 🌹*

*भाई जी ! कम से कम 2 बार पढ़ना.*   तभी असली आनंद और सही बात          समझ में आएगी.   😊🤣          लोग दुकानों के बाहर    ...
30/05/2025

*भाई जी ! कम से कम 2 बार पढ़ना.*
तभी असली आनंद और सही बात
समझ में आएगी. 😊
🤣
लोग दुकानों के बाहर
टोटके के नींबू मिर्च लटकाते हैं.
अगले शनिवार को
नये नींबू मिर्च लटकाते हैं , और
पुराने सड़क पर फेंक देते हैं.

बचपन में कहावत सुनी थी कि
सड़क पर पड़े नींबू मिर्च को
कोई बच्चा कुचल देता है तो
उसे बाद में बदसूरत पत्नी मिलती है.

मेरे मन यह बात घर कर गयी.
मैं स्कूल आते जाते समय हमेशा
ऐसे नींबू मिर्च से बच कर चलता था.
नतीजा अच्छा रहा.
*घरवालों ने मुझे*
*खूबसूरत पत्नी दिला दी.*

शादी के कुछ वर्षों बाद
पत्नी को ये बात बताई , कि कैसे
मैं नींबू मिर्च वाले टोटकों से बचता रहा
और मुझे .... तुम मिल गयी.

पत्नी ने जवाब दिया ~
ये कहावत बचपन मैंने भी सुनी थी,
पर मैंने विश्वास नहीं किया.
कई बार नींबू मिर्च कुचल दिये.
*नतीजे में आप से शादी हो गयी.*
🤣

जब तक सबका मतलब हल है तब  तक  कीचड़  गंगा जल हैकिसको जग में क्या है मिलता   ये  तो बस कर्मो  का  फल है खुद  पर  इतना मत इ...
30/05/2025

जब तक सबका मतलब हल है
तब तक कीचड़ गंगा जल है

किसको जग में क्या है मिलता
ये तो बस कर्मो का फल है

खुद पर इतना मत इतराओ
सबका इक दिन आना कल है

अपनी अर्थी खुद ढोते हो
मान गये हम तुम में बल है

चाँद सितारे दोगे हमको
रहने भी दो ये तो छल है

हमसे दूर चले जाओगे
हम भी देखेंगे क्या हल है

देख हमें भर आईं हैं क्या
आँखों में क्यों इतना जल है

बात पुरानी लगती है वो
कल जो कहते थे तुम कल है

केवल इतनी बात समझ लो
मिलकर रहने में ही बल है ।

उसने कहा था कि मैं पानी की तरह हूँ — हर रूप में ढल जाऊँगा।मैंने यक़ीन कर लिया… और फिर उम्र भर पिघलती रही।कभी उसने मुझे स...
30/05/2025

उसने कहा था कि मैं पानी की तरह हूँ —
हर रूप में ढल जाऊँगा।
मैंने यक़ीन कर लिया…
और फिर उम्र भर पिघलती रही।
कभी उसने मुझे सुबह की पहली किरण समझा,
तो कभी शाम के धुँधलके में खो दिया।
कभी मेरी आँखों में इश्क़ तलाशा,
तो कभी उन्हीं आँखों को बेवफ़ा कह दिया।
मैंने उसके हर शब्द को मन्त्र माना,
हर ख़ामोशी को वचन।
और वो…
वो किसी दूसरे जन्म की कहानियों में मुझे भूल आई।
अब कोई आए तो क्या बताऊँ —
कि मैं टूटे वादों की समाधि हूँ,
या अधूरे प्यार का चरित्र?
या फिर एक ऐसा आदमी,
जो किसी के “थोड़े से झूठ” में
पूरी ज़िंदगी हार गयी।

*नमस्कार* 🙏🏻*27/5/2025 मंगलवार**आज शनि जयंती है**सुबह सबसे पहले थोड़े काले तिल स्नान के जल में डालकर उसी जल से स्नान कर ...
27/05/2025

*नमस्कार* 🙏🏻
*27/5/2025 मंगलवार*
*आज शनि जयंती है*
*सुबह सबसे पहले थोड़े काले तिल स्नान के जल में डालकर उसी जल से स्नान कर लीजिएगा*
*पश्चात शनि जन्य पीड़ा से मुक्ति हेतु निम्नलिखित उपायों में से कम से कम 3 उपाय अवश्य कीजियेगा*
*1) किसी मजदूर को नई चप्पल उपहार दीजिए*
*2) पीपल के वृक्ष की जड़ को जल से सींच कर 7 उल्टी परिक्रमा कीजिए*
*3) गरीबों को सवा किलो काली उड़द, सरसों तेल, पूड़ी सब्जी और गमछा दान कीजिए*
*4) हनुमान मंदिर में सुंदर काण्ड के 3 पाठ कीजिए*
*5) कल किसी भी छोटे, कमज़ोर वर्ग के व्यक्ति का पैसा देना बाकी हो तो तुरंत दे दीजिए*
*6) शनि मंदिर जाकर शनि देव की प्रतिमा पर सरसों तेल अर्पित कीजिए*
*7) कांसे के पात्र में सरसों तैल डालकर उसमें अपना मुख देखिए और पीपल वृक्ष की जड़ में अर्पित कर दीजिए*
*8) जलदार नारियल की एक आंख में छेद कर उसका पानी यथावत रहने दीजिए और उसमे शक्कर भर कर निर्जन स्थान में गाड़ दीजिए*
*9) शनि मंदिर जाकर शनि देव की प्रतिमा पर सरसों तेल अर्पित कीजिए और हनुमान चालीसा के 11 पाठ कीजिए*
*10) काली गाय को गुड़ रोटी खिलाइए*
*11) काली उड़द अथवा और काली उड़द की पकौड़ियां भिखारियों को दान कीजिए*
*12) हनुमान चालीसा के पाठ करें और किसी भी गरीब को मन ही मन ये कहते हुए पैसे दान करें कि मैं भैंसे का दान कर रहा हूं*
*13) एक कागज का दोना लीजिए उसमें शक्कर या गुड़ रखकर काले चींटों के पास रखिए,पश्चात चींटा जब खाने लगे तो दोने को अपने सर से 7 बार उतार कर वहीं जमीन पर रखकर घर आ जाइए*
*15) शिवलिंग की अर्घ्या के नीचे दाहिनी हथेली को लगाकर उंगलियां नीचे रखिए,हथेली की तरफ से बाएं हाथ से सरसों के तेल की धार को गिराइए, तेल की धारा आपकी मध्यमा उंगली से नीचे गिरनी चाहिए*
*शनि जयंती की बहुत बहुत शुभ कामनाएं*🙏🏻

अगर कोई आपको बहुत ज्यादा प्राथमिकता दे, तो  उस व्यक्ति को बहुत सस्ता मत समझो !! आपका भाग्य अच्छा है ….क्योंकि इस दुनिया ...
24/05/2025

अगर कोई आपको बहुत ज्यादा प्राथमिकता दे,
तो उस व्यक्ति को बहुत सस्ता मत समझो !!
आपका भाग्य अच्छा है ….क्योंकि
इस दुनिया में इतने सारे लोग होते हुये भी
वे आपको प्राथमिकता देते हैं......
हमेशा आपको समझने की कोशिश करता हैं ....
वह आपके साथ समय बिताने का आनंद लेता है.....
हो सकता है आपको यह प्राथमिकता कई बार कष्टप्रद लगे
बस एक बार सोचो,उस इंसान के लिए जिसके तुम इतने खास हो क्या उसकी उपेक्षा करना सही है......?
उसकी प्राथमिकता को महत्व देना सीखें ….
उसे थोड़ा समझना सीखो…..
चाहे वो दोस्ती हो या प्यार का रिश्ता !!

आज बुजुर्गों  के आशीर्वाद से  हमारे वैवाहिक जीवन के 45 वर्ष पूर्ण हुए है।माँ महामाया बालासुन्दरी की कृपा ओर आप सभी का प्...
28/06/2024

आज बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारे वैवाहिक जीवन के 45 वर्ष पूर्ण हुए है।माँ महामाया बालासुन्दरी की कृपा ओर आप सभी का प्यार और आशीर्वाद की कामना करते है।

04/08/2023

ज्योतिष संबेलन में जीव शरीर सिद्धान्त पर उदभोदन।

जीवन की कहानी सेटेलाइट की जुबानी, कर्म पृधान है।थोड़ा जीवन को संमझें।
20/07/2023

जीवन की कहानी सेटेलाइट की जुबानी, कर्म पृधान है।
थोड़ा जीवन को संमझें।

पूर्वजों के आशीर्वाद द्वाराआज हमारे जीवन के 67 वर्ष पूर्ण हुए है। आप सभी मित्रों के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते है,य...
18/07/2023

पूर्वजों के आशीर्वाद द्वाराआज हमारे जीवन के 67 वर्ष पूर्ण हुए है। आप सभी मित्रों के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते है,यह जीवन ज्योतिष -प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित रहे।आप सभी का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।ऐसी कामना करते है।

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः।गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः।।आप सभी शुभचिंतक को सपरिवार इष...
13/07/2022

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः।।

आप सभी शुभचिंतक को सपरिवार इष्टमित्रों सहित गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है हम सभी स्वस्थ और तनावमुक्त रहें...!!
परमपिता परमात्मा से आपकी सपरिवार इष्टमित्रों सहित कुशलता की कामना करता हूं।

Address


Telephone

9754932010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharshi Gautam Jyotish & Vastu Anusandhan Sansthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram