21/09/2025
विश्व शांति दिवस: आत्मचेतना में शांति आवश्यक: ब्रह्मचारी गिरीश जी
विश्व शांति दिवस के एक दिन पूर्व आज महर्षि संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महर्षि शैक्षणिक संस्थान समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने कहा कि जब तक एवं व्यक्तियों की आत्मचेतना में शांति नहीं है तब तक राष्ट्रों में और विश्व में शांति कैसे हो सकती है। आज हमें आध्यात्मिक शांति, आधिदैविक शांति एवं आधिभौतिक शांति की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि महर्षि महेश योगी जी ने 124 राष्ट्रों में जाकर वेद विज्ञान के सिद्धांतों और प्रयोगों के आधार पर विश्व शांति की अलख जलाई थी। इसके लिए उन्होंने 8,000 से अधिक यात्राएं की थीं जिसके परिणाम स्वरुप कई शीत युद्ध समाप्त हुए और अनेकों राष्ट्रों के बीच सम्बन्धों में सुधार हुआ। महर्षि जी के प्रयासों से न केवल शीत युद्ध समाप्त हुए बल्कि कई राष्ट्रों को एक मंच पर लाने में सफलता भी मिली थी।
ब्रह्मचारी गिरीश जी ने आगे कहा कहा कि “महर्षि जी ने हमको बरसों पूर्व एक ही चीज सिखाई है "काल करे सो आज कर" इसलिए हम एक दिन पूर्व यह दिवस मना रहे हैं। आज हम 80 वां विश्व शांति दिवस मना रहे हैं। महर्षि जी ने शांति पाठ के साथ ही शांति का मार्ग प्रशस्त कर दिया था इसलिए महर्षि संस्थान और यहां पर चारों ओर हर जगह शांति है। हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना हुआ है और हम शांति पाठ में वायु, वनस्पति तक को शामिल करते हैं। हमारे वैदिक व्यवस्था में पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु सभी का सूक्त हैं। हम तीनों शांति और पांच तत्वों की शांति के लिए कार्य करते हैं। जैसे प्रत्येक वृक्ष की जड़ें सुदृढ़ होना आवश्यक है उसी तरह शांति का बटवृक्ष इतना दृढ़ होना चाहिए कि कभी भी पूरे विश्व में अशांति अथवा भूचाल आ जाने के बाद भी अशांति निर्मित ना हो सके। हम जिस शांति की बात करते हैं वह केवल सकारात्मकता से संभव है, पश्चिम की संस्कृति नकारात्मकता पर आधारित है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि अभी तक पूरे विश्व में 3,000 से अधिक संधियां विश्व शांति के लिए हो चुकी हैं, किन्तु वे सब टूट चुकी हैं, या अप्रभावी हो चुकी हैं, विभिन्न राष्ट्रों के बीच में शांति नहीं है। आवश्यकता है हम सब को मिलकर अशांति के अंधकार को प्रकाश का उदय करके मिटाना है।
महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो. भुवनेश शर्मा ने कहा कि हमारे शांति पाठ से ही विश्व शांति प्रारंभ हो जाती है। संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष सतत विकास को थीम वाक्य चुना है। हमारा मानना है कि सतत विकास का लक्ष्य वैदिक ज्ञान से हासिल किया जा सकता है क्योंकि वैदिक ज्ञान से कहीं कोई हानि नहीं होती है। इसलिए हम जड़ों को सींच रहे हैं ताकि पूरी दुनिया में विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त हो सके। प्रोफेसर शर्मा का कहना था कि सृष्टि के संचालन में सतोगुण, रजोगुण, तमोगुण तीनों की महत्ता है लेकिन इनकी मात्रा में समन्वय और संतुलन बहुत आवश्यक है, इसलिए हमारा मानना है कि वैदिक ज्ञान ही विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के निदेशक संचार एवं जनसंपर्क विजय रत्न खरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि जी ने विश्व शांति के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित किया था जिनकी प्रेरणा से ब्रह्मचारी गिरीश जी ने 2008 में महर्षि विश्व शांति आंदोलन की स्थापना करके उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और आज हम सभी विश्व शांति दिवस के एक दिन पूर्व इस शांति स्थापना के आयोजन में सम्मिलित हैं। इसके पश्चात खरे जी ने सभी उपस्थित जनों को विश्व शांति दिवस की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार गुरु पूजन एवं शांति पाठ के साथ प्रारंभ हुआ इसके पश्चात भावातीत ध्यान एवं सिद्धि के राष्ट्रीय समन्वयक राम विनोद गौर ने उपस्थित समस्त लोगों को प्राणायाम एवं सामूहिक भावातीत ध्यान का अभ्यास करवाया। महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यार्थिओं ने भी विश्व शांति के विषय में अपने विचार व्यक्त किये और शांति स्थापना में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
World Peace Day: Peace in Self-Consciousness Essential: Brahmachari Girish Ji
Addressing a function held at Maharishi Ogranization today, a day before World Peace Day, Maharishi Educational Institutions Group President Ved Vidya Martand Brahmachari Girish Ji said that unless there is peace in the consciousness and the Self of individuals, how can there be peace in nations and the world. Today we are in dire need of spiritual peace, cosmic or divine peace and material peace. He said that “Maharishi Mahesh Yogi Ji had visited 124 nations and has awakened the collective consciousness of these nations and of world towards peace on the basis of the principles and practical programmes of Vedic science. For this, Maharishi Ji made more than 8,000 trips, resulting in the end of several Cold Wars and the improvement of relations between numerous nations. Maharishi Ji's efforts not only ended the Cold War but also brought many nations together on a single platform.”
Brahmachari Girish Ji further said, “Maharishi Ji taught us one thing years ago: 'Do today what you can do tomorrow.' That is why we are celebrating this day a day earlier. Today we are celebrating the 80th World Peace Day. Maharishi Ji paved the way for peace with the Shanti Path, hence we are enjoying peace here. Our body is made up of five elements, and we include even air and vegetation in the Vedic Shanti Path. In our Vedic system, there are Vedic Suktas for Earth, Fire, Water, Space and Air. We work for peace, the three elements, and the peace of the five elements. Just as every tree must have strong roots, the Banyan tree of peace must be so strong that even a global upheaval or earthquake cannot create unrest. The peace we talk about is possible only through positivity; Western culture is based on negativity. The biggest example of this is that over 3,000 treaties have been signed worldwide for world peace, but they have all been broken or rendered ineffective; there is no peace and harmony between nations. We all need to come together to dispel the darkness of unrest by bringing light.”
Professor Bhuvanesh Sharma, former Vice Chancellor of Maharishi Mahesh Yogi Vedic University, said that “world peace begins with our Shanti Path. The United Nations has chosen Sustainable Development as its theme this year. We believe that the goal of sustainable development can be achieved through Vedic knowledge because Vedic knowledge does not cause any harm. Therefore, we are watering the roots so that the path to world peace can be paved throughout the world.” Professor Sharma said that Satoguna, Rajoguna, and Tamoguna are all important in the functioning of the universe, but coordination and balance in their quantities is very important. Therefore, we believe that only Vedic knowledge can pave the way for world peace.
While throwing light on the program's outline, Vijay Ratna Khare, Director of Communications and Public Relations of Maharishi Vidya Mandir Schools Group, said that “Maharishi Ji had dedicated his entire life for world peace, and inspired by him, Brahmachari Girish Ji is carrying forward the same tradition by establishing Maharishi World Peace Movement in 2008 and today we are all participating in this peace establishment event a day before World Peace Day.” After this, Khare Ji administered the World Peace Day pledge to all present.
The program began with Guru Poojan and Shanti Path, as per the tradition of Maharishi Sansthan. After this, Ram Vinod Gaur, National Coordinator of Transcendental Meditation and Siddhi, led all those present in pranayama and group Transcendental Meditation. Students from Maharishi Vidya Mandir Schools also expressed their views on world peace and expressed their commitment to peace.