13/08/2025
A Tiranga Yatra was organised by Maharishi Centre for Education Excellence (MCEE) at Bhopal. Over 1000 members of Maharishi Organisation including Brahmachari Girish Ji, Prof. Bhuvnesh Sharma, Mrs. Rekha Nimkar, all directors and members of MVM National Office, faculty of Maharishi Institute of Management, teachers and students of MCEE, and Mahamedia Group members have participated in the Yatra. At the end of Yatra Brahmachari Girish Ji has addressed the assembled members and said that "Its a very good sankalpa of having flag on each home, each building of India "Ghar Ghar Tiranga". This is expression of dedication and devotion for our dear Nation– India. Houses/buildings are made of cement, mortar, bricks, wood and steel, its a matter, we have more important value of it, that is our own "man", our consciousness, our soul, which is always fully awake. We also need to emphasis on 'Har Man Tiranga'. Tiranga rooted deep in consciousness, in Atman, will be ever lasting, it will be invincible." Prof. Bhuvnesh Sharma has reminded that Indians have a great sankalpa- We have to be victorious over the world, and that is only possible on the level of consciousness, thereby we need to enliven our consciousness." भोपाल स्थित महर्षि सेंटर एजुकेशनल एक्सीलेंस (एमसीईई) द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में ब्रह्मचारी गिरीश जी, प्रो. भुवनेश शर्मा, श्रीमती रेखा निमकर, महर्षि विद्या मंदिर राष्ट्रीय कार्यालय के सभी निदेशक एवं सदस्य, महर्षि प्रबंधन संस्थान के प्राध्यापक, एमसीईई के शिक्षक एवं विद्यार्थी, तथा महामीडिया समूह के सदस्यों सहित महर्षि संगठन के 1000 से भी अधिक सदस्यों ने भाग लिया। यात्रा के समापन पर ब्रह्मचारी गिरीश जी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, "भारत के प्रत्येक घर, प्रत्येक भवन पर "घर-घर तिरंगा" ध्वज लगाना एक बहुत ही उत्तम संकल्प है। यह हमारे प्रिय राष्ट्र - भारत के प्रति समर्पण और भक्ति की अभिव्यक्ति है। घर/भवन सीमेंट, गारे, ईंट, लकड़ी और स्टील से बनते हैं, यह सब जड़ के विषय हैं। एक विषय और अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसका हमारे लिए सर्वाधिक मूल्य है, वह है हमारा अपना "मन", हमारी चेतना, हमारी आत्मा, जो सदैव जागृत रहती है। हमें "हर मन तिरंगा" पर भी ज़ोर देने की आवश्यकता है। चेतना में, आत्मा में गहराई में स्थापित तिरंगा सदैव स्थायी और अजेय रहेगा।" प्रो. भुवनेश शर्मा ने स्मरण कराया कि भारतीयों का एक महान संकल्प है - हमें विश्व पर विजय प्राप्त करनी है, और यह केवल चेतना के स्तर पर ही संभव है, इसलिए हमें अपनी चेतना को जीवंत करना होगा।