
08/06/2025
कैंसर का नाम सुनकर ही हम सभी को डर लगने लगता है......
वह इसलिए कि शायद उसका जो इलाज अंग्रेजी पद्धति से है वह बहुत पीडा दायक व डरावना है और 90% केस में तो शायद जीवन बच ही नहीं पाता, क्योंकि हकीकत यह है कि कैंसर सेल्स को समाप्त करने के लिए जो कीमोथेरेपी की जाती है वह अत्यंत पीड़ा दायक होती है जिससे बाल झड़ना, भूख नहीं लगना, शरीर का वजन कम होना, मुंह में छाले पडना नसे काली पड़ जाना, बार-बार उल्टी होना, खाना खाने की इच्छा समाप्त होना-इस तरह के अनेक लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं और कीमोथेरेपी हमारे अच्छे सेल्स को भी समाप्त कर देती है जिससे कि हमारी इम्यूनिटी भी काफी कमजोर हो जाती है और जब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही नहीं रह जाती तब शरीर में तरह-तरह की अन्य बीमारियां आती हैं इसीलिए कैंसर के केस में व्यक्ति की मौत कैंसर से नहीं, बल्कि अंग्रेजी दवाइयों व कीमोथेरेपी के अलग-अलग अंगों में साइडइफेक्ट से हो जाती है ऐसे बहुत सारे केस हैं जिसमें आपने लोगों को भी यही कहते सुनते देखा व सुना होगा कि 90 प्रतिशत लोगों की मौत ऐसे ही हो जाती है।
अर्थात पैसा भी पानी की तरह बहकर बर्बाद हो गया और व्यक्ति का जीवन भी नहीं बच पाया और लोग गलतियां यही करते हैं की 6 महीने 1 साल तक 15-20 लाख रुपए खर्च करके अंग्रेजी इलाज करते हैं और जब पैसे समाप्त हो जाते हैं।
जमीन घर जब सब कुछ बिक जाता है और रोगी की हालत भी दिन प्रतिदिन गिरती जाती है और एक दिन डॉक्टर कह देता है कि इनको घर ले जाइए और जो सेवा हो सके करिए। तब फिर लोग आयुर्वेद की तरफ लौटते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, यही सबसे बड़ी गलती है।..... लेकिन यदि आयुर्वेद चिकित्सा की तरफ हम पहले बीमारी पता लगते ही जाएं तो जैसे ही हमें पता लगे की कैंसर किसी भी तरह का शरीर में हुआ है तो आयुर्वेद चिकित्सा को ही प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि आयुर्वेद चिकित्सा से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर को किसी भी तरह का नुकसान बिल्कुल नहीं होता इम्यूनिटी भी बढ़ती है और धीरे-धीरे कैंसर समाप्त होने लगता है कैंसर के केस में यदि आयुर्वेद चिकित्सा का प्रतिशत भाग देखें तो अभी तक लगभग 70-30 का रेशियो आता है अर्थात 70% लोग ठीक हो जाते हैं।
इसलिए कैंसर के साथ-साथ किसी भी असाध्य बीमारी को समाप्त करने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा ही सर्वश्रेष्ठ है।
भोपाल स्थित महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान में अभी तक ऐसे बहुत सारे कैंसर के रोगी ठीक होकर जा चुके हैं जिनको थर्ड स्टेज तक का कैंसर था इसलिए बिना समय गंवाए आयुर्वेद की तरफ लौटें और अपने घर परिवार रिश्तेदार दोस्तों को आयुर्वेदिक चिकित्सा की ही सलाह दें।
🧘नाड़ीवैद्य-वैद्यराज-त्रिगुणाचार्य🧘
🌿महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल🌿
(66 वर्षों का खानदानी अनुभव)
*8770448757-9827334608*
(आयुर्वेद अपनाएं-स्वस्थ रहें-प्रसन्न रहे)
🙏कृपया इसे जनहित में जरूर शेयर करें🙏