Universal Builder & Devloper Bhopal

Universal Builder & Devloper Bhopal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Universal Builder & Devloper Bhopal, Bhopal.

कैंसर का नाम सुनकर ही हम सभी को डर लगने लगता है......    वह इसलिए कि शायद उसका जो इलाज अंग्रेजी पद्धति से है वह बहुत पीड...
08/06/2025

कैंसर का नाम सुनकर ही हम सभी को डर लगने लगता है......
वह इसलिए कि शायद उसका जो इलाज अंग्रेजी पद्धति से है वह बहुत पीडा दायक व डरावना है और 90% केस में तो शायद जीवन बच ही नहीं पाता, क्योंकि हकीकत यह है कि कैंसर सेल्स को समाप्त करने के लिए जो कीमोथेरेपी की जाती है वह अत्यंत पीड़ा दायक होती है जिससे बाल झड़ना, भूख नहीं लगना, शरीर का वजन कम होना, मुंह में छाले पडना नसे काली पड़ जाना, बार-बार उल्टी होना, खाना खाने की इच्छा समाप्त होना-इस तरह के अनेक लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं और कीमोथेरेपी हमारे अच्छे सेल्स को भी समाप्त कर देती है जिससे कि हमारी इम्यूनिटी भी काफी कमजोर हो जाती है और जब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही नहीं रह जाती तब शरीर में तरह-तरह की अन्य बीमारियां आती हैं इसीलिए कैंसर के केस में व्यक्ति की मौत कैंसर से नहीं, बल्कि अंग्रेजी दवाइयों व कीमोथेरेपी के अलग-अलग अंगों में साइडइफेक्ट से हो जाती है ऐसे बहुत सारे केस हैं जिसमें आपने लोगों को भी यही कहते सुनते देखा व सुना होगा कि 90 प्रतिशत लोगों की मौत ऐसे ही हो जाती है।
अर्थात पैसा भी पानी की तरह बहकर बर्बाद हो गया और व्यक्ति का जीवन भी नहीं बच पाया और लोग गलतियां यही करते हैं की 6 महीने 1 साल तक 15-20 लाख रुपए खर्च करके अंग्रेजी इलाज करते हैं और जब पैसे समाप्त हो जाते हैं।
जमीन घर जब सब कुछ बिक जाता है और रोगी की हालत भी दिन प्रतिदिन गिरती जाती है और एक दिन डॉक्टर कह देता है कि इनको घर ले जाइए और जो सेवा हो सके करिए। तब फिर लोग आयुर्वेद की तरफ लौटते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, यही सबसे बड़ी गलती है।..... लेकिन यदि आयुर्वेद चिकित्सा की तरफ हम पहले बीमारी पता लगते ही जाएं तो जैसे ही हमें पता लगे की कैंसर किसी भी तरह का शरीर में हुआ है तो आयुर्वेद चिकित्सा को ही प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि आयुर्वेद चिकित्सा से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर को किसी भी तरह का नुकसान बिल्कुल नहीं होता इम्यूनिटी भी बढ़ती है और धीरे-धीरे कैंसर समाप्त होने लगता है कैंसर के केस में यदि आयुर्वेद चिकित्सा का प्रतिशत भाग देखें तो अभी तक लगभग 70-30 का रेशियो आता है अर्थात 70% लोग ठीक हो जाते हैं।
इसलिए कैंसर के साथ-साथ किसी भी असाध्य बीमारी को समाप्त करने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा ही सर्वश्रेष्ठ है।

भोपाल स्थित महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान में अभी तक ऐसे बहुत सारे कैंसर के रोगी ठीक होकर जा चुके हैं जिनको थर्ड स्टेज तक का कैंसर था इसलिए बिना समय गंवाए आयुर्वेद की तरफ लौटें और अपने घर परिवार रिश्तेदार दोस्तों को आयुर्वेदिक चिकित्सा की ही सलाह दें।
🧘नाड़ीवैद्य-वैद्यराज-त्रिगुणाचार्य🧘
🌿महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल🌿
(66 वर्षों का खानदानी अनुभव)
*8770448757-9827334608*
(आयुर्वेद अपनाएं-स्वस्थ रहें-प्रसन्न रहे)

🙏कृपया इसे जनहित में जरूर शेयर करें🙏

*किडनी रोग के लक्षण व बचाव हेतु औषधियां*…….सामान्य लक्षण--आंखों के नीचे तथा - पांव में सूजन होना/ भूख कम लगना/  उल्टीया ...
22/03/2025

*किडनी रोग के लक्षण व बचाव हेतु औषधियां*
…….सामान्य लक्षण--आंखों के नीचे तथा - पांव में सूजन होना/ भूख कम लगना/ उल्टीया होना/ जी मिचलना / हिचकियां आना/ शरीर पर - पीलापन दिखाई देना / वजन घटना- दुर्बलता होना / रात के समय- पेशाब बार-बार होना/ पसलियों में दर्द/ रक्तचाप बढ़ना/ मधुमेह रोगियों में- बार-बार खून में शक्कर की कमी हो जाना/ चक्कर आना या बेहोश हो जाना/।

सर्वप्रथम इस रोग को- दो प्रकार से, विभक्त करना चाहिए ? 1- सामान्य और, 2- तीव्र अवस्था में, आराम आवश्यक है , तथा शीत से बचाव करें, इस रोग में- कोष्ठबद्धता, मंदाग्नी रहती है- अतः सामान्य विरेचन की व्यवस्था करें, आहार में प्रोटीन कम सेवन करें, तथा- वसा कार्बोहाइड्रेट का सेवन अधिक करें। जैसे- दूध , फलों का रस, संतरा, मोसंबी , अंगूर और मठ्ठा पर ही- रखना चाहिए/ जल को बंद करें , केवल नारियल पानी सुंदर है। तथा- मांस मदिरा, मसाला, कॉपी , चाय यह बंद करें।
*प्रयोग योग्य दवा-* 1.श्वेतप्रपर्टी यह मुत्रल है, अनुपात नारियल जल, या- नींबू शर्बत से/

*नंबर दो- चंद्रप्रभा वटी-* त्रिफला काढा से, जिर्न किडनी शोध की अवस्था में/
*नंबर 3 - गोक्षुरादि गूगल-* मुत्राघात, मूत्रकृच्छ, अश्मरी में अच्छा है/

*नंबर 4- रसराज रस-* किडनी शोध के साथ, रक्तचाप वृद्धि में- अति लाभदायक है/
*नंबर 5- सर्वतोभद्रा बटी-* किडनी शोध की, सभी अवस्था में- लाभप्रद है/

*नंबर 6- वातकूलान्तक रस-* मुत्ररोग में दुर्बलता, घबराहट, निम्न रक्तचाप , हृदय की धड़कन बढ़ जाने पर, मधु से देना चाहिए/

*नंबर 7- वसंत कुसुमाकर रस-* मूत्र अधिक होने से, धातु की दुर्बलता में- उपयोगी है /
*नंबर 8- तारकेश्वर रस-* बहुमूत्र की अवस्था में- अच्छा योग है/

*नंबर 9- शिलाजीत-* चार रती की मात्रा, त्रिफला काढा में मिलाकर/
*नंबर 10- पुनर्नवारिष्ट-* सर्वांग शोध नाशक, रक्त शोधक, और मुत्रल है /
*नंबर 11- त्रयुषनादि लोह-* किडनी रोग में- शोध हेतु लाभकारी है।
———————————————————
🌿महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल🌿
(66 वर्षों का खानदानी अनुभव)
*8770448757-9827334608*
(आयुर्वेद अपनाएं-स्वस्थ रहें-प्रसन्न रहे)
🙏कृपया इसे जनहित में जरूर शेयर करें🙏

🥃🍾शराब का नशा उतारना🥃🍾फिटकरी को पीसकर- 5 ग्राम की मात्रा में, पानी में घोलकर पिला दे !  इससे शराब पानी बन जाती है और शरा...
19/02/2025

🥃🍾शराब का नशा उतारना🥃🍾
फिटकरी को पीसकर- 5 ग्राम की मात्रा में, पानी में घोलकर पिला दे ! इससे शराब पानी बन जाती है और शराब का नशा उतर जाता है । प्रयोग नंबर दो- अजवाइन 5 किलो लेकर, उसे हल्का पीस ले। इसमें 10 गुना पानी मिलाकर, 48 घंटे के बाद आग पर पकावे, चौथाई मात्रा पानी रहने पर- छान कर सुरक्षित करें । जब भी शराब की याद आती है? यह पानी थोड़ा-थोड़ा पिता पीट रहे, कुछ ही दिनों में- शराब पीना कम होकर , शराब छूट जाती है। यह योग बहुत सफल है।

यह सारे प्रयोग कर लेने के बाद भी यदि नशे की लत समाप्त नहीं हो रही तो बनी हुई दवा आप घर पर मंगवा सकते है पानी में मिलाकर देना है दवा का कोई कलर स्वाद व गंध नहीं, बिना बताए चुप चाप दवा पिला सकते है! धीरे धीरे 1 से 3 माह में नशे की लत पूरी तरह समाप्त हो जाती है ….
जो शराब की नशे की लत छोड़ना चाहते हैं वह स्वयं संस्थान में सुबह तीन दिन आकर नि शुल्क दवा पी सकते हैं तीन दिन में ही शराब की लत समाप्त हो जाती है हज़ारों लोगों की शराब की लत छूट चुकी है यह नि:शुल्क दवा है!

💦अधिक जानकारी के लिए परामर्श करें💦
महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल 8770448757
इसे जनहित में ज़रूर शेयर करें हो सकता है आपकी वजह से किसी का भला हो जाए

बच्चों के ख़ान पान में कुछ ज़रूरी बदलाव करके आप उन्हें असाध्य बीमारियों से बचा सकते हैं……
15/02/2025

बच्चों के ख़ान पान में कुछ ज़रूरी बदलाव करके आप उन्हें असाध्य बीमारियों से बचा सकते हैं……

08/02/2025

रूमेटाइड अर्थराइटिस से 15 साल से परेशान थे लाखों रुपए खर्च किए, कई बड़े शहरों में इलाज कराया फिर भी नहीं मिला आराम- आयुर्वेदिक चिकित्सा से मिला इस तरह आराम....

11/05/2024

मोटापा व वजन कम करने हेतु सही दिनचर्या...!

08/05/2024
*---: आयुर्वेद के अचूक उपाय :---* कालापन --        हल्दी के चूर्ण को आक (मदार ) - के दूध में मिलाकर, चेहरे पर लेप करने स...
24/04/2024

*---: आयुर्वेद के अचूक उपाय :---*
कालापन --
हल्दी के चूर्ण को आक (मदार ) - के दूध में मिलाकर, चेहरे पर लेप करने से, मुँह का कालापन दूर हो जाता है।

हृदयरोग -------
(क) अर्जुन की छाल, रात में एक गिलास पानी में भिगो दे। सुबह दातौन करने के पश्चात् , छानकर पी ले। हृदय रोग जड़ से चला जायगा।

(ख) विजयसार की लकड़ी के गिलास में, पानी पीने से भी हृदयरोग में आराम होता है। अगर लकड़ी हो, तो उसे एक गिलास पानी में रात को भिगो दे। फिर दूसरे दिन भी पानी में , उसी लकड़ी को डालकर, पानी का प्रयोग करे।

मधुमेह (शुगर)---
शहदइया की जड़ 11 ग्राम 500 मिलीग्राम साफ - सुथरा कर, उसमें चार-पाँच काली मिर्च मिलाकर पीस ले, गाय का दूध 250 या 500 ग्राम लेकर, उसी के साथ निगल जाय। दातौन करने के पश्चात्, सुबह लगातार इक्कीस दिन करना है। बीच में नागा नहीं करना है। परंतु गरमी में ही करना है, जाड़े में करने से, गठिया का रोग हो सकता है।

बहता खून बंद करना ---
काले कुकरौंधा के पत्ते का रस, हाथ से निकालकर कटे हुए स्थान पर डाले, बहता हुआ रक्त तुरंत बंद हो जायगा।

पेट के अंदर से रक्त आता हो ---
सफेद दूर्वा (दूब) लेकर पीस ले और उसे चीनी या गुड़ डालकर शर्बत बनाकर रोगी को पिला दे, रक्त तुरंत बंद कर देगा। यह दो-तीन बार देना है।

शरीर के अंदर से कट-कटकर, रक्त कहीं से आता हो ।.... खस (कतरा)- की जड़, कमल का फूल और दूर्वा (दूब), पुराने चावल (चावल जितना ही पुराना हो अच्छा रहेगा। कम-से-कम, एक साल का पुराना अवश्य हो)- के पानी में पीसकर, रोगी को एक गिलास जल में , शर्बत बनाकर पिला दे। रक्त तुरंत बंद हो जायगा । इसे दो-तीन बार देना चाहिये।

जूंए की औषधी --
शरीफा (मेवा) - की गुद्दी को निकालकर पीस डाले और उसे पानी में घोल दे, सिर में लगाये, सभी जूँए समाप्त हो जायँगी।
-------------------------------
*🩸सभी असाध्य रोगों में परामर्श करें🩸*
-------------------------------
{नाड़ी वैद्य-त्रिगुणाचार्य 8770448757}
🌿आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सक🌿
महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल
🔅(66 वर्षों का खानदानी अनुभव)🔅
-------------------------------
*(कृपया इसे जनहित में जरूर शेयर करें)*

28/03/2024

Detox Therapy With Blood purification....

07/03/2024

पादभ्यंग -शरीर से विशैले तत्वों को निकालने की प्राचीन दुर्लभ पद्धति...
सभी असाध्य रोगों में परामर्श करें 8770448757

लार मुंह में बनना बहुत आवश्यक है। इसके निम्नलिखित कार्य हैं। आइये जानते हैं ----* भोजन को पचाने में, इसकी महत्वपूर्ण भूम...
23/01/2024

लार मुंह में बनना बहुत आवश्यक है। इसके निम्नलिखित कार्य हैं। आइये जानते हैं ----
* भोजन को पचाने में, इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
* भूख बढ़ाने में भी, इसका अहम रोल है।
* लार में , एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। इसी कारण मुंह के अंदर, हीलिंग तेजी से होती है।
* ये साफ़ बोलने में भी सहायता करती है।
* खाने के दौरान दांतों में, जो कुछ फँस जाता है, लार उसे स्वच्छ करने में सहायता करती है।
* लार शरीर के तापमान को भी , नियंत्रित करती है।
* शरीर में पानी की मात्रा को भी, बनाए रखती है।
मुँह से लार बंद करने के उपाय -------
रात को सोते समय यदि मुंह से लार गिरे तो तकिया खराब हो जाता है जो हमें स्वयं को भी अच्छा नहीं लगता और यदि ये लार फेफड़ों में चली जाए, तो निमोनिया भी हो सकता है।
🌿🌿घरेलू उपचार🌿🌿🌿
* बर्फ की टुकडा़ ------
सोने से पहले , आइस क्यूब को मुंह में रखकर, कुछ देर चूसें। इससे भी अधिक मात्रा में, सैलाइवा बनना बंद होगा।
* आड़ू के पत्ते -----
आड़ू के पत्तों को, अच्छे से कूटकर, उनका रस निकाल लें और इस रस का सेवन, दिन में 2 बार करें। इससे भी मुंह में, अधिक लार की समस्या का अंत होगा।
* अदरक ------
पेट में , एसिडिटी होने के कारण से भी, कई बार मुंह में अधिक सैलाइवा बनता है, तो इसके लिए अदरक की चाय का सेवन करें या अदरक को मुंह में रखकर चूसते रहें।
* दालचीनी और शहद -----
शहद गले के लिए, बहुत सूथिंग है। जब भी गले के संक्रमण के कारण से अधिक सैलाइवा बनता है, तो आधा चम्मच दालचीनी को , एक गिलास पानी में उबालकर, अच्छे से छान लें और हल्का गुनगुना होने पर, 1 चम्मच शहद मिला लें और इसका सेवन करें।
-----------------------------
*ऊपर बताए हुए यदि सभी उपाय अपने कर लिए हैं और फिर भी आराम नहीं लग रहा तो कृपया एक बार वैद्य जी से परामर्श जरूर करें।*
--------------------------
🔅सभी असाध्य रोगों हेतु परामर्श करें🔅
महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल
8770448757, 9827334608
*{65 वर्षों का खानदानी अनुभव}*

*नाड़ी परीक्षण द्वारा अपनी सभी छुपी हुई बीमारियां जानिए-बिना बताए*
--!!!〰〰〰〰-!!!--
*(दवा संपूर्ण भारत में कोरियर द्वारा)*
8⃣7⃣7⃣0⃣4⃣4⃣8⃣7⃣5⃣7⃣
------------------------
(कृपया इसे जनहित में जरूर शेयर करे*

Address

Bhopal

Telephone

9827334608

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Universal Builder & Devloper Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram