
26/08/2025
प्रज्ञा मेम के द्वारा आज हमीदिया अस्पताल में एक 7 साल की बच्ची जिसको थेलेसिमिया हे उसका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव हे।
उनके परिवार वाले 2 दिन से परेशान हो रहे थे और डॉक्टर बाहर का बल्ड नहीं ले रहे थे।
कोई मदद करने आगे नहीं आ रहा था तो टीम के द्वारा तुरंत डोनर को बुलवा कर रक्तदान करवाया गया।
बल्ड बैंक वालों को भी धन्यवाद जिन्होंने सहयोग करा और जल्दी ब्लड ले लिया।