06/01/2026
अपेंडिसाइटिस में लगातार तेज दर्द होता है जो अपेंडिक्स की सूजन और संक्रमण के कारण होता है l पेट के निचले दाहिने हिस्से में नाभि के आसपास तेज दर्द, मतली, उल्टी और बुखार इसके मुख्य लक्षण होते हैं l यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसे तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है क्योंकि यह फट सकता है और पूरे पेट में गंभीर संक्रमण फैला सकता है। अधिक जानकारी, परामर्श एवं उपचार हेतु हमारे विशेषज्ञ से संपर्क करें l