JYOTI Children Clinic Bhopal

JYOTI Children Clinic Bhopal Jyoti Children Clinic Bhopal INDIA is a Multi -Speciality Child clinic which offers the highest leve

Jyoti Children Clinic Bhopal INDIA is a Multi -Speciality Child clinic which offers the highest level of Paediatrics Health Care, paired with understanding and consideration for our patients. We do all we can to provide the information and patient resources you need, when you need them.

भाई बहन के अटूट रिश्ते - रक्षा बंधन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ 💐 Happy Raksha Bandhan 💐
30/08/2023

भाई बहन के अटूट रिश्ते - रक्षा बंधन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ 💐
Happy Raksha Bandhan 💐

01/11/2021

ivf step by step की कड़ी जो हमने शुरू की है आज उसका तीसरा भाग है और वो है Egg निकालने की प्रोसेस इसे oocyte retrieval Transvaginal oocyte retrieval या o**m pi...

स्वामी जी की पुण्यतिथि !39 साल 5 महीने और 24 दिन बस इतना ही था स्वामी जी का जीवन.1902 में आज ही के दिन लगातार आये तीसरे ...
04/07/2021

स्वामी जी की पुण्यतिथि !

39 साल 5 महीने और 24 दिन
बस इतना ही था स्वामी जी का जीवन.

1902 में आज ही के दिन लगातार आये तीसरे हार्ट अटैक ने स्वामी जी का जीवन छीन लिया था

अपनी मृत्यु के समय वे निमोनिया,माइग्रेन और डायबिटीज जैसी 31 बीमारियों से पीड़ित थे.
क्योंकि वो कई कई दिनों तक सो नहीं पाते थे.

आश्चर्य होता है कि ये उस व्यक्ति के जीवन क़ी सच्चाई है
जिसने हमेशा ‘शारीरिक मज़बूती’ को महत्वपूर्ण माना

वो कहते थे कि मैं खाली समय में
‘गीता पढने क़ी वजाय फुटबॉल खेलने को वरीयता दूंगा’

स्वामी जी क़ी इस पुण्यतिथि पर युवाओं से मेरी अपील है कि अपने जीवन में स्वास्थय को सबसे ज्यादा महत्व दें

क्योंकि स्वस्थ रहेंगे तो ही कुछ कर पाएंगे

मोटिवेट रहने के लिए पढ़िए स्वामी जी के ये 10 सूत्रवाक्य !

1. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है.

2. ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है.

3. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.

4. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.

5. पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं.

6. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो.

7. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है.

8. जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.

9. एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.

10. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

01/05/2021

Current wave is far from over. Protect your
children and family.

01/05/2021

Corona Alert 🦠

Current wave is far from over. Protect your
children and family. Train your children to wear mask. TALK TO THEM, AND EXPLAIN TO THEM ABOUT IT’S IMPORTANCE. Educate your family members about the importance of being responsible citizens.
Once you are cured, continue to wear mask and maintain distance. Follow instructions of your doctor. Be aware of signs and symptoms of post COVID complications.

कोरोना काल में क्या करें न्यूरोलॉजी के मरीज़:वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से भारत में भी बहुत हानि हुई है। अस्पतालों में...
24/04/2021

कोरोना काल में क्या करें न्यूरोलॉजी के मरीज़:

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से भारत में भी बहुत हानि हुई है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भीड़ को देखते हुए अधिकतर डॉक्टर एवं अस्पताल सिर्फ कोविड का इलाज करने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में दूसरी बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानें कि बिना अस्पताल जाए न्यूरोलॉजी के मरीज कैसे घर पर अपना ख्याल रख सकते हैं।

1) लकवा/ स्ट्रोक
लकवाग्रस्त मरीजों को अमूमन खून पतला करने वाली दवा चलती है। यह दवा नियमित रूप से चलने दें क्योंकि इसके छोड़ने से दोबारा लकवा लगने की संभावना होती है जिसमें अस्पताल में भर्ती करने में अभी काफी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर नियमित रूप से नापते रहें तथा उसे नॉर्मल रखने की दवाई चलने दें। किसी भी तरह के अवसाद से बचें। शराब एवं धूम्रपान बंद करें।

2) माइग्रेन/ सिरदर्द
यह बीमारी से ज़्यादा हमारी जीवनशैली से जुड़ी अवस्था है।नियमित दिनचर्या रखें व व्यायाम के लिए भी समय निकालें। खाना पीना व नींद समय से लें। अत्यधिक शोरगुल/तनाव/तेज़ रोशनी से दूर रहें। सकारात्मक विचार रखें।

3) मिर्गी/ एपिलेप्सी
मिर्गी में मरीज़ को झटके आने की समस्या रहती है। इसमें दवा को बिल्कुल समय से खाना चाहिए क्योंकि एक गोली भी छूटने से दौरा आ सकता है। अगर साथ में बुखार आ रहा हो तो तुरंत बुखार उतारने की दवा लें चूँकि बुखार से भी दौरे आना शुरू हो सकते हैं।

4) पार्किंसन रोग
ये ऐसी बीमारी है जिसमें समय समय पर दवाई की मात्रा बदलने की ज़रूरत होती है। अगर साक्षात रूप से न्यूरोलॉजिस्ट से मिलना संभव ना हो तो ऑनलाइन मिलें। वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी तकलीफ सामने रखें व उपचार लें।

5) भूलने की बीमारी/डिमेंशिया
डिमेंशिया के मरीज को दवा के साथ साथ अच्छा वातावरण देना पड़ता है। आस पास की जानकारी के लिए इन मरीजों को अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उनकी पसंद का संगीत सुनायें।घर में बच्चों और पालतू जानवरों से घुलने मिलने दें। नियमित एवं सादा भोजन दें साथ ही साथ फल और पानी अधिक दें।

इन सब सुझावों से इन जटिल बीमारियों का घर पर भी इलाज एक सीमा तक सम्भव है। जैसे ही कोरोना की लहर जाए, वैसे ही अस्पताल जाएँ या अपने डॉक्टर से मिलें।

डॉ आयुष दुबे
(न्यूरोलॉजिस्ट)
असिस्टेन्ट प्रोफेसर - न्यूरोलॉजी
गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं हमीदिया अस्पताल
भोपाल।

World Water Day.... 22nd March
22/03/2021

World Water Day.... 22nd March

15/02/2021
Happy Republic Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 26 January 2021
26/01/2021

Happy Republic Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 26 January 2021

This is a picture of the lungs of a small child who died of suffocation. It is a peanut. Peanuts and other nuts are the ...
20/01/2021

This is a picture of the lungs of a small child who died of suffocation. It is a peanut.

Peanuts and other nuts are the size of the airway of a child younger than 4 to 5 years. The risk of death from suffocation is real, but it is avoidable.

Please DO NOT OFFER TO SMALL CHILDREN: WHOLE DRY FRUITS, POPCORN, NUTS NOR ANY FOOD THAT MAY RESEMBLE SIZE TO SMALL CANDIES.

Death cannot be reversed. It is best to prevent. ⚠️

आपको एवं आपके पूरे परिवार को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व की मंगल कामनाएं 💐🎉 🪁
14/01/2021

आपको एवं आपके पूरे परिवार को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व की मंगल कामनाएं 💐🎉 🪁

18/12/2020

Address

Lalghati , Airport Road
Bhopal
462032

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JYOTI Children Clinic Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category