
27/09/2022
शरीर की चमड़ी पर विभिन्न आकार एवं विभिन्न स्थानों पर सफेद दाग leucoderma/vitiligo के नाम से जाना जाता है। मेलेनिन नाम के पदार्थ की चमड़ी पर सुचारू आपूर्ति बाधित होने यह रोग होता है। इन धब्बों से कोई शारीरिक तकलीफ तो नहीं होती ना ही संपर्क में आने वाले व्यक्ति को यह रोग लगता है किन्तु भद्दापन दिखाई देने के कारण रोगी तनाव ग्रस्त रहता है। सफेद दागों का रोग अनुवांशिक अथवा स्वयं के toxic पदार्थो के सेवन के कारण हो सकता है। 1982 से सफेद दाग के उपचार के मेरे अनूभव अनुसार सफेद दाग के 100% रोगी 100% ठीक हो जाते हैं। आवश्यकता परहेज जो कि कुछ खास नहीं (बाज़ार के खाने की वस्तुएं, विटामिन C, केमिकल्स, कास्मेटिक ) का करना होता है। चमड़ी पर ointment का उपयोग निषेध होता है । क्योंकि ये रोग आंतरिक कारणों से होता है इसलिए इसका सफल इलाज भी रोगी के सम्पूर्ण लक्षणों को ध्यान में रख कर आंतरिक homoeopathic medicines से करता आया हूं ।
सफेद दाग/leucodrma रोग उपचार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता बल्कि मानसिक एवं शारीरिक अन्य वियाधी ठीक हो कर रोगी स्वस्थ हो जाता है ।
इलाज का मुख्य केन्द्र मेलेनिन नाम के पदार्थ की चमड़ी पर आपूर्ति सुचारू करना होता है। जिससे चमड़ी पर सफेद दाग मिट कर चमड़ी का प्राकृतिक रंग वापस होकर चमड़ी के मूल रंग में मिल जाएं।
दो माह के इलाज से सफेद दाग मिटना)/धूमिल होना दिखाई देने लगता है तथा नये दाग आना रुक जाता है । जो सफेद दाग रोग मिटने का संकेत है।
अधिक जानकारी के लिए www.drsaficlinic.com
डॉ. सफी होम्योपैथिक क्लीनिक, 5/4 संजय कांप्लेक्स, माता मंदिर, टी. टी. नगर, भोपाल
डॉ. सफी होम्योपैथिक क्लीनिक, सौलत मंज़िल, पुरानी काजियात के सामने, मोती मस्जिद, भोपाल
मो: 9425006131 - 9827249409 पर संपर्क कर सकते है।