
17/08/2025
आज इटारसी में आयोजित निःशुल्क संतानहीनता एवं स्त्री रोग निवारण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं परिवारों ने आकर निःशुल्क परामर्श और जाँच सेवाओं का लाभ उठाया।
हार्दिक धन्यवाद डॉ. सचिन चित्तावर एवं डॉ. प्रिया भावे चित्तावर जी का, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ दीं, तथा Rotary Club of Itarsi एवं Her Health टीम का, जिनके सहयोग से यह शिविर संभव हो सका।