Harmony Institute of Excellence in Reproductive Health

Harmony Institute of Excellence in Reproductive Health Ironman baby maker of India!! Fertility specialist, gynaecological endoscopic surgeon based at Bhopal India

हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं सभी अतिथियों, वक्ताओं, और प्यारी माओं का, जिन्होंने अपने स्नेह और उपस्थिति से हमारे “गर्...
03/08/2025

हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं सभी अतिथियों, वक्ताओं, और प्यारी माओं का, जिन्होंने अपने स्नेह और उपस्थिति से हमारे “गर्भसंस्कार (Baby Shower)” कार्यक्रम को सफल और स्मरणीय बनाया।

हम अपने सभी सम्माननीय वक्ताओं के प्रति कृतज्ञ हैं:
• डॉ. मंजुला विश्वास – स्तनपान का महत्व
• डॉ. ईशा जोशी – समान प्रसव : की तैयारी

• कु. शायना – बेली वर्कशॉप

साथ ही, धन्यवाद:
• डॉ. प्रिया भावे चित्तवार (डायरेक्टर हर हेल्थ हॉस्पिटल)
• डॉ. शैलजा त्रिवेदी (योग एक्सपर्ट)
• डॉ. नीतू सिमेया जी

आप सभी की सहभागिता ने Gift Hampers, Ramp Walk, Hospital Tour जैसी सभी गतिविधियों को और भी खास बना दिया।

सभी माओं को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। आप सभी के चेहरे की मुस्कान और ऊर्जा ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।

धन्यवाद!
Her Health & Sufal Team

📍 स्थान: चिनार फॉर्च्यून सिटी, भोपाल
📅 दिनांक: 2 अगस्त 2025

31/07/2025

We never thought we'd reach this point… but it wouldn’t have been possible without you."
A journey filled with hope, prayers, and the unwavering support of Dr. Priya Bhave and HER Health Center.
Today, they hold their baby boy — a miracle made real. 👶

25/07/2025

Today, on World IVF Day, the entire Her Health Center team wore orange to stand in solidarity with every couple dreaming of parenthood. 🧡👶

IVF is not just a treatment; it’s a journey of courage, science, and hope. At Her Health, under the expert care of Dr. Priya Bhave Chittawar, we are committed to walking this path with you, every step of the way. 🌱

Because every family deserves a chance, and every heartbeat is a miracle worth fighting for.

🧡 Today, we celebrate the strength of every parent who never gave up.
🧡 Today, we celebrate YOU.

सादर आमंत्रण तो तैयार हो जाइए हमारे अगले “गर्भसंस्कार” कार्यक्रम के लिए –जहाँ मिलेगा संस्कार, स्नेह और सौभाग्य का सुंदर ...
22/07/2025

सादर आमंत्रण

तो तैयार हो जाइए हमारे अगले “गर्भसंस्कार” कार्यक्रम के लिए –
जहाँ मिलेगा संस्कार, स्नेह और सौभाग्य का सुंदर संगम

मुख्य अतिथि: श्रीमती दीप्ति परमेश्वरी सिंह (समाज सेविका)

विशेष सत्र:
-डॉ. मंजुला विश्वास – स्तनपान का महत्व
-डॉ. ईशा जोशी – सामान्य प्रसव की तैयारी
-RJ सुकृति शर्मा- नवजात शिशु की देखभाल
-कु. शायना – बेबी क्राफ्ट वर्कशॉप

और भी बहुत कुछ:
गिफ्ट हैम्पर्स | रैम्प वॉक |मस्ती और डांस

🗓 तिथि: शनिवार, 02 अगस्त 2025
🕒 समय: दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे तक
📍 स्थान: चौथी मंज़िल, ऑडिटोरियम,
Her Health, चिनार फॉर्च्यून सिटी, होशंगाबाद रोड, भोपाल

मातृत्व के इस उत्सव में आप सभी स्नेहीजन सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

संपर्क करें: 📞 +91-7898301766

https://youtu.be/fjaodIEHA_g?si=kSd6IxCUv4NfGJlVNDTV पर मेरा साक्षात्कार मध्यप्रदेश मातृ मृत्यु दर में देश में पहले स्था...
22/07/2025

https://youtu.be/fjaodIEHA_g?si=kSd6IxCUv4NfGJlV

NDTV पर मेरा साक्षात्कार

मध्यप्रदेश मातृ मृत्यु दर में देश में पहले स्थान पर है – यह एक गहरी चिंता का विषय है।
अगर सड़कें बेहतर नहीं होंगी, तो गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाएंगी।

लीला साहू जी ने इस पीड़ा को सामने लाकर शासन का ध्यान आकर्षित किया, और इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ – इसके लिए उन्हें साधुवाद।

हर महिला लीला की तरह मुखर नहीं हो सकती, इसलिए शासन को स्वयं संज्ञान लेकर ग्रामीण सड़कों की हालत सुधारनी होगी।

माँ और बच्चे की ज़िंदगी सुरक्षित रखने के लिए ये बदलाव ज़रूरी हैं।

22/07/2025

Passion + Purpose = Impact

Dr. Priya Bhave cycled 60 km to Vidisha and then conducted a free infertility and gynecology camp for women who needed care the most.

At HER Health, healthcare isn’t just a profession; it’s our passion.
Because every woman deserves access, awareness, and hope.

This is what commitment to women’s health looks like.

July is Fibroid Awareness MonthAt HER Health, we believe awareness brings change.Yesterday, our entire team wore white w...
22/07/2025

July is Fibroid Awareness Month

At HER Health, we believe awareness brings change.
Yesterday, our entire team wore white with the slogan:

“We Can Wear White.”

To remind every woman that fibroids are treatable, and periods should not limit your life. Early diagnosis, the right treatment, and supportive care can help you live pain-free.

Let’s break the taboo, talk about fibroids, and empower women to reclaim their health.

आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब ऑफ भेलसा, विदिशा एवं Her Health, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल धर्मशाला ट...
20/07/2025

आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब ऑफ भेलसा, विदिशा एवं Her Health, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट, बाल विहार, माधवगंज, विदिशा में एक विशाल निःशुल्क स्त्री रोग एवं संतानहीनता निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों में संतानहीनता संबंधी जाँच व परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराया गया, जिसमें विशेष रूप से निम्न विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही:

डॉ. प्रिया भावे चित्तावार
• मध्य भारत की प्रतिष्ठित निःसंतानता विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन

डॉ. सचिन चित्तावार
• DM (एंडोक्रिनोलॉजी), डायबिटीज एवं हार्मोन रोग विशेषज्ञ

विशेष धन्यवाद इन सभी माननीय अतिथियों को जिनकी उपस्थिति ने इस शिविर को सफल बनाया:

रोटे. संजीव शर्मा जी
रोटे. दिनेश रामानी जी
रोटे. रामबाबू शर्मा जी
रोटे. नीरज तेनगुरिया जी

इस शिविर में निःशुल्क जांच के अंतर्गत ब्लड शुगर और थायराइड (TSH) की जाँच की गई, एवं सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने लाभ उठाया।

Her Health परिवार की ओर से हम सभी सहयोगियों, रोटरी क्लब के सदस्यों, चिकित्सा विशेषज्ञों एवं समस्त प्रतिभागियों को हृदय से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अब हर आंगन में गूंजेगी किलकारी…

#विदिशा

Address

Plot No. 33, 34, 40, 41 Chinar Fortune City , Hoshangabad Road
Bhopal
462026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Harmony Institute of Excellence in Reproductive Health posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share