22/05/2023
INTERVIEW ON 30TH MAY FOR ACABC TRAINING at IECCI
राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा ए.सी ए.बी.सी योजनांतर्गत एग्री क्लिनिक -एग्री बिजनेस प्रशिक्षण IECCI भोपाल मे दिनांक 30 मई 2023 दिन मंगलवार समय: सुबह 9:30 बजे, ट्रेनिंग के लिए साक्षात्कार रखा जाना है सन्सोधित दिशा निर्दोशो के अनुसार उम्मीदवारों की निम्नलिखत श्रेणिया एसी और एबीसी के तहत प्रशिक्षण के लिए पात्र है।
(ICAR/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त SAUS/CAU विश्वविद्यालयों से कृषि और संबद्ध विषयों में स्नातक)
1.BSC, MSC Agri and Allied पात्र है।
(12th Agriculture की पात्रता सामाप्त हो गई है, 12th Agri संपर्क ना करें।)
2. कृषि और संबद्ध विषयों में डिप्लोमा (न्यूनतम 2 वर्ष )
प्रशिक्षण अवधि - 45 दिन सम्पूर्ण आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
नोट : साक्षात्कार में आने से पहले आप अपने दस्तावेजों को वाट्सप कर रजिस्ट्रेशन करा लेवें ! जो लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वे साक्षात्कार के दिन अपने समस्त दस्तावेज लेकर आवे वाट्सप नम्बर- 9340183706
आवश्यक Documents
1. 10th मार्कशिट
2. ग्रेजुएट डिग्री/ पीजी डिग्री
3. आधार कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. 2, पासपोर्ट फोटो
सभी डॉक्यूमेंट के दो सेट फोटो कापी।
साक्षात्कार का पता:- इंडो यूरोपियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, ट्रेनिंग सेंटर - आम्रपाली इंक्लेव भोपाल मोबाईल नंबर- 9340183706/ 0755-4270989 Email-iecciacabc@gmail.com