19/08/2025
पित्त की पथरी (Gallbladder Stone) की समस्या में खान-पान का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। सही डाइट से दर्द, गैस और पथरी बढ़ने की समस्या को कम किया जा सकता है। नीचे आपके लिए एक सरल डाइट चार्ट दिया गया है:
⸻
🥗 गॉलब्लैडर स्टोन के लिए डाइट प्लान (हिंदी में)
✅ सुबह उठते ही
• गुनगुना पानी
• 4–5 भीगे हुए बादाम या अखरोट
🍵 नाश्ता (Breakfast)
• दलिया/ओट्स/पोहे (कम तेल में)
• हरी सब्ज़ियों का सूप
• 1 कप ग्रीन टी या नींबू पानी
🥦 मिड-मॉर्निंग स्नैक्स
• पपीता, सेब, नाशपाती, अमरूद जैसे फल
• नारियल पानी
🍲 दोपहर का खाना (Lunch)
• 2 रोटी (मल्टीग्रेन या गेहूं)
• हरी सब्ज़ी (कम तेल व मसाले में बनी)
• मूंग दाल/अरहर दाल (पतली और हल्की)
• सलाद (खीरा, गाजर, चुकंदर)
☕ शाम का नाश्ता
• ग्रीन टी / हर्बल टी
• उबली हुई सब्ज़ियां या अंकुरित दाल
🍛 रात का खाना (Dinner)
• 2 रोटी या हल्की खिचड़ी
• सब्ज़ी (तोरी, लौकी, परवल, पालक, मेथी जैसी हल्की सब्ज़ियां)
• दाल/सूप
🌙 सोने से पहले
• गुनगुना हल्दी वाला दूध (लो-फैट)
⸻
❌ किन चीज़ों से बचें (Avoid Foods)
• तैलीय, मसालेदार और तली हुई चीज़ें
• मांस, अंडा, अधिक तेल वाली सब्ज़ियां
• बेकरी प्रोडक्ट्स (केक, पेस्ट्री, बिस्किट)
• जंक फूड, पैकेज्ड स्नैक्स
• ज्यादा चीनी और कोल्ड ड्रिंक्स
⸻
✅ किन चीज़ों को प्राथमिकता दें (Include Foods)
• हरी सब्ज़ियां और सलाद
• मौसमी फल (पपीता, सेब, अमरूद, नाशपाती)
• ओट्स, दलिया, खिचड़ी
• नींबू पानी, नारियल पानी, हर्बल टी
• हल्की दाल और पतली रोटियां