04/07/2022
आपने 10 ग्राम सोना दिया उसका हार बनाने के लिए
उसमें 1 ग्राम का टांका लगेगा टांका में 50%सोना होता है और 50%में चांदी एवं अन्य धातु जो फ्री में नहीं आती
अब सबसे पहले सोना को गलाकर रॉड बनाई जाती है गलाई चार्ज देना पड़ता है गलाने में नुकसानी हुई वो अलग। उसके बाद डाई डिजाइन कटती है उसका चार्ज अलग से नुकसानी हुई वो अलग। उसके वाद कारीगर द्वारा निर्माड किया जाता है वो जादू से नहीं करता । उसके निर्माण के समय गैस ,टूल्स अन्य मशीन की एवं सामान की आवश्यकता पड़ती है । उसके बाद छिलाई अर्थात नक्काशी होती है उसका चार्ज देना पड़ता है नुकसानी अलग होती है उसके बाद पोलिश होती है उसका चार्ज देना पड़ता हैं इन सब प्रक्रिया में 8 से 9 प्रतिशत की नुकसानी होती है अब आप कहेगे नुकसानी क्यों । तो भाईसाहब सोना हे इसकी बारीक़ कण शरीर में चिपक कर बाहर चला जाता है । सोना जब गलता है तो उसका क्षय होता है । छिलाई नक्काशी के समय उसके कण छिटकते है । सोना का तार खींचते समय नुकसानी होती है। और इतनी नुकसानी के बाद आप कहते है की कारीगर जो 1 ग्राम टांका लगाता है वह उसकी जेब में जाता है । आप चाहते है की 10 ग्राम का सोना की कीमत यदि 30000 है तो जेवर 32000 में दे दे और 2000 में सारी प्रक्रिया हो जाये क्यों ऐसा कौन सा व्यापार है जो नुकसानी में होता है ज्वेलर्स का परिवार नही होता है
क्या सिर्फ जेवर ही चाहिए सोने के भाव?????
क्या कपडा मिलेगा रुई के भाव???
क्या आलु चिप्स मिलेगा आलू के भाव???
क्या लोहे का फर्नीचर मिलेगा लोहे भाव???
क्या प्लास्टिक के सामान मिलेगा प्लास्टिक के भाव????
क्या चीनी मिलेंगी गन्ने के
भाव???
क्या किताबे मिलेंगी कागज के भाव????
क्या काँच की क्राकरी मिलेगी
काँच के भाव???
लकड़ी का सामान मिलेगा लकड़ी के भाव???
क्या पेट्रोल मिलेगा क्रूड आयल के भाव???
क्या मिठाई मिलेगी दूध-चीनी के
भाव???
तो जेवर लेने मे क्या दिक्कत है???
क्या किसी अन्य सामान की
वापसी गारण्टी सोने के जेवर से ज्यादा
है?????
सुनारो से गारण्टी चाहिए। ????????
मास्टरों से क्यों नहीं???
स्कूलों से क्यों नहीं????
वकीलों से क्यों नहीं???
डाक्टर से क्यों नहीं???
नेताओं से क्यों नहीं???
भाईसाहब विचार करो!