30/09/2022
Many Many Congratulations Sir🙏🙏🙏
Jai Asclepius🙏🙏
Jai ho Guruji Bhandari Sir 🙏🙏🙏
Jai ho Sanjeev Sir🙏🙏
Jai ho Ramveer Sir🙏🙏🙏
दोस्तो नमस्कार 🙏🏻
आइये साथ मिलकर बधाई देते हैं Mr Sam upadhyay (संजय) सर को जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से #ऐस्क्लेपियस में काम करते हुये #मालदीव ट्रिप के साथ #डायमंड रैंक अचीव किया है ।
of Mr Sir :-
#उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव में मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे #संजय_उपाध्याय सर बचपन से ही बहुत ही महत्वकांक्षि थे , अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद आपने मेडिकल रेप्रेज़ेंटिंव (MR) की जॉब करना शुरू किया लेकिन बहुत जल्दी समझ में आ गया कि यहाँ से केवल ज़रूरत पूरी हो सकती है सपने नहीं …
वो कहते हैं न दोस्तो .. अगर आप किसी चीज़ को शिद्दत स चाहो तो पूरी कायनात आपको उस से मिलाने की कोशिश करती है ..
ऐसा ही आपके साथ भी हुआ …
बात है 2018 की जब मैंने #फ़ोर्च्यूनर पर्चेज की थी .. आपका मुझे फ़ेसबुक पर मैसेज आता है और मुझसे इस बिज़नेस के बारे में पूछते हैं कि आख़िर यह बिज़नेस क्या है और कैसे इस बिज़नेस को किया जाता है , फ़ोन पर हमारी बात हुई , डिस्कसन हुआ और आपने इस प्लेटफ़ोर्म पर और मुझ पर विश्वास करके यहाँ पर पार्ट टाइम काम करना शुरू किया ..
बहुत उतार चढ़ाव शुरुआत में आये , अपनों ने साथ नहीं दिया साथ देने की बात तो बहुत दूर की है पुरज़ोर विरोध किया , मज़ाक़ उड़ाया और नसीहत दी कि तू बर्बाद हो जायेगा !
लेकिन इन्होंने इस सिस्टम पर और अपने अपलाइन पर भरोसा बनाये रखा और आज परिणाम आपके सामने है …
एक 20-25 हज़ार ₹ की नौकरी करने वाला युवा आज अपने ख़ानदान का नाम रोशन कर चुका है ..
इन चार सालों में कम्पनी द्वारा दिये गए सभी डोमेस्टिक टूर आपने अचीव किये हैं , इसके अलावा इंटेरनेशनल टूर कि अगर मैं बात करूँ तो … नेपाल , Thailand , दुबई , मलेशिया और आज मालदीव का टूर आप अचीव कर चुके हैं ..
यह ताक़त है दोस्तो इस दमदार प्लेटफ़ोर्म की जिसका नाम है .
#संजय सर एक बार पुनः आपको आपकी इस अचीव्मेंट के लिये अनन्त शुभकामनाएँ और बधाई 💐💐 आप इसी प्रकार उन्नति के मार्ग पर प्रसस्त रहें और अपने व अपनों के सपने पूरे करते रहें ।
जय ऐस्लेपियस
जय हो महाग़ुरु संजीव सर
जय हो गुरुदेव रामवीर सर
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻