01/01/2026
You do not get your period in two consecutive cycles while laking the brown pills
You feel any tightness in the chest
Side effects mentioned above persist longer
Disturbance of vision occurs during pill usage
COMPOSITION
Each film coated tablet contains:
Levonorgestrel IP 0.15 mg
Ethinyloestradiol IP 0.03
Excipients qs
Colour: Titanium Dioxide IP
Each film coated tablet contains:
Equivalent to Ferrous Iron 60 mg
Ferrous Fumarate IP 19.5 mg
Colour: Sunset Yellow, Ponceau 4R,
Brilliant Blue FCF
1.चॉइस क्या है ?
चॉइस एक गर्भनिरोधक गोली है. जो महिला अपने पहले गर्भ को विलंबित करना चाहती है या अगले बच्चे के बाद प्रसव में अन्तर रखना चाहती है, उनके लिये यह एक आसान, सुरक्षित, असरदार, और प्रत्यावर्ती गर्भनिरोधक गोली है. यह पहले गर्भ को स्थगित रखने की मनपसंद पद्धती है. चॉइस एक महीने तक की गोली आपूर्ति करने वाले पैकेट में उपलब्ध है. हर पैकेट में २८ गोलियां होती हैं. पहली २१ गोलीयां सफेदं रंग की होती हैं और इनमें मिश्रित हारमोन्स गर्भ होने से रोकथाम करते हैं. शेष ७ गोलियां बादामी रंग की होती हैं और उनमें पूरक लौह तत्व होते हैं. क्रमबद्धता को बनाये रखने के लिए इनको भी खाया जाता जरूरी है.
2.चॉइस कैसे असर करता है ?
चॉइस अण्डाशय से डिंब (अण्डकोष) को बाहर आने देने से रोके रखता है.
3.क्या मैं चॉइस ले सकती हूं ?
चॉइस गर्भनिरोध का एक सुरक्षित साधन है.
4.चॉइस मुझे कहां मिल सकता है ?
चॉइस दवा की दुकानों और सामाजिक विपणन को प्रोत्साहित करने वालों से मिल सकती है. डॉक्टर द्वारा जांच करने के उपरांत या फिर किसी प्रशिक्षित नर्स या धाय के द्वारा जांच-सूची की सहायता के बाद ही इस गोली को लेने की सिफारिश की जाती है. यदि आप खुले बाजार में से इस गोली को लेते हैं तो गोलियां खाने के तीन महिने के भीतर किसी डॉक्टर से सलाह करें,
5.मैं चॉइस कब से खाना शुरू करूं ?
1) मासिक धर्म के पांचवे दिन से चॉइस लेना शुरू करें. (रक्तस्राव के पहले दिन को दिन नं. १ गिने) गोली लेने की शुरूआत सप्ताह के अनुवर्ती दिन की ऊपर की कतार से करनी चाहिये. उदाहरण के लिए अगर मासिक खाव का आरंभ शनिवार को होता है तो पैकेट पर ऊपरी कतार में चिन्हीत बुधवार, पांचवे दिन से गोली लेना प्रारंभ करें
ii) सप्ताह के बाद के सभी दिनों में प्रति दिन एक गोली लें. रात के भोजन के बाद या सोने से पहले या फिर किसी निश्चित समय पर एक गोली लेने की आदत बना लें. २१ दिनों तक प्रतिदिन एक सफेद गोली लेने के बाद, अगले सात दिनों में प्रतिदिन एक बादामी गोली भी खायें.
iii) ब्राउन (बादामी) गोलियां लेने के दौरान आपको नियमित मासिक धर्म होता है यदि आपका मासिक धर्म चालू है तो भी गोली लेना बंद ना करें.
iv) यदि बादामी गोलियां खत्म हो गयी हो तो ऊपर बताये गये निर्देश के अनुसार नये पैकेट से गोलियां लेना जारी रखें. अन्तिम बादामी गोली लेने के बाद नये पैक से गोली लेना शुरू कर दें. आपका मासिक धर्म शुरू हो या न हो, इसकी प्रतिक्षा न करें,
v) यदि आप माँ बनना चाहती हैं तो चॉइस लेना बंद कर दें.
vi) चॉइस के अतिरिक्त पैकेट को अपने पास लेकर रखें जिससे बिना व्यवधान के गोली लेना जारी रहे. गर्भ की रोकथाम के लिए नियमित और निरंतर तौर पर गोली लेना अनिवार्य हैं.
६. यदि गोली लेना भूल जायें तो ?
यदि आप किसी खास रात को गोली लेना भूल जायें तो बाकी रह गयी गोली की मात्रा जैसे ही याद आए वैसे ही खायें, और नियमित ली जाने वाली गोली भी रात में खायें. दुसरे शब्दों में, अगर आप किसी रात को गोली लेना भूल जायें तो दुसरे रात में दो गोलियां खायें. यदि आप २-३ मौकों पर गोली खाना भूल जाती है तो गोली खाना जारी रखें. मगर जब तक नियमित चक्र प्रारंभ न हो तब तक कण्डोम जैसे गर्भनिरोधक साधन का इस्तेमाल करें.
७. स्वास्थ्य संबंधी फायदे :
ये मौखिक गोलियां विवाहित महिलाओं को उनकी गर्भधारण क्षमता को वश में बनाये रखने और उनकी पसंद के अनुसार मातृत्व धारण करने की आजादी देती है. गर्भधारण की रोकथाम के अलावा, इन गोलियों को लेने
से नीचे बताये गये फायदे भी मिलते हैं.
मासिक धर्म के दौरान दर्द नहीं होता.
मासिक के दौरान रक्तस्राव में कमी लाती है.
श्रोणीय मेखला में होने वाले संक्रमण से सुरक्षा देती है.
डिंब ग्रंथि और गर्भाशय अंतः स्तर के कैंसर से बचाती है.