Samar life enjoy

20/05/2025

तुम अपनी जगह बिल्कुल सही हो ..
अगर कोई ग़लत है तो वो मे हु ,,
क्योंकि 'शहज़ाद" ?
मेरी किस्मत मेरा वक़्त मेरे हालात ..
और मेरी उम्मीदें सब धोखेबाज़ निकले !!!
मेरे अल्फ़ाज़

🌺💠꧁ ﷽ ꧂💠🌺🌺💧SωєєT ωσR∂💧🌺⚄→ Lehja Naram Rakhiye,...⚄→ Beshak Dilo Par Lafzon Se Zyada Lehje Asar Karte Hain... 🌺💠💦💠🌹💦💠💦💠🌺
17/05/2025

🌺💠꧁ ﷽ ꧂💠🌺

🌺💧SωєєT ωσR∂💧🌺

⚄→ Lehja Naram Rakhiye,...

⚄→ Beshak Dilo Par Lafzon Se Zyada Lehje Asar Karte Hain...

🌺💠💦💠🌹💦💠💦💠🌺

06/02/2025

🍂🌿🍂🌿 ﷽ 🌿🍂🌿🍂
*︵︷︵︷︵︷︵︷︵︷︵*
*✧ Aaj Ki Achchi Baat ✧*
*︶︸︶︸︶︸︶︸︶︸︶*
❧ Himmat Kar, Sabar Kar, Bikhar Kar Bhi Sanwar Jayega,
❧ Yaqeen Kar, Shukr Kar, Waqt Ye Bhi Guzar Jayega.

🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿

04/02/2025

कितने दिलों को तोड़ती है, कमबख्त फ़रवरी ..
अर्ज़ किया है ?
कितने दिलों को तोड़ती है.. ये कमबख्त फ़रवरी ,,,
यूं ही नहीं 'शहज़ाद" किसी ने इस के दिन घटाएं हैं !!!
मेरे अल्फ़ाज़

03/02/2025

ख्वाब आखों में पिरोने की इजाज़त दे दे..
ए शब ए ग़म,, मुझे सोने की इजाज़त दे दे,,
या सलीके से निभा ,,रस्म ए रफ़ाक़त मुझ से 'शहज़ाद"..
या किसी और का,, होने की इजाज़त दे दे..!!
मेरे अल्फ़ाज़

14/11/2024

" रब, ने पूछा क्या चाहिए ??
मैंने कहा ख़ुशी, लम्बी उम्र ..
फिर आवाज़ आई किस के लिए ,,
" शहज़ाद, ने कहा कि जो लोग ये मैसेज पढ़ रहे हैं .,
उन सब के लिए !!!
मेरे अल्फ़ाज़
जुम्मा मुबारक

27/10/2024

मोहब्बत मे सलीके से उतर के चले हम प्यार की गहराइयों में.
डर ना था डूबने का वाकिब थे उनकी रुसवाइयो से..

इंतजार ही लिखा था ,,
प्रेम की कहानियों में शहज़ाद ?

बस लिखते रहे लम्हा लम्हा तन्हाइयों मे !!
मेरे अल्फ़ाज़

07/10/2024

दश्त में प्यास बुझाते हुए मर जाते है !
हम परिंदे कही जाते हुए मर जाते है !
हम सुखे हुए तलाब पे बैठे हुए हँस ,,
जो ताल्लुक को निभाते हुए मर जाते हैं !
घर पहुंँचता है कोई और मेरे जैसा ' शहज़ाद ' ,,
हम तेरे शहर जाते हुए मर जाते है !
ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन ,,
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं !
मेरे अल्फ़ाज़

06/10/2024

" शहज़ाद अहमद "
मैं कुछ बेहतर ढूंढ रहा हूं ,,
घर में हूं घर ढूंढ रहा हूं ,,
घर की दीवारों के नीचे नीव का पत्थर ढूंढ रहा हूं ??
जाने किसकी गर्दन पर है ..
मैं अपना सर ढूंढ रहा हूं ...
मेरे कद के साथ बढ़े जो ऐसी चादर ढूंढ रहा हूं !!!
मेरे अल्फ़ाज़

11/09/2024

में झूठ की डाल पर नहीं बैठता
मे सच का परिंदा हु
Shazad Ahmad
जिन हालातों में लोग मर गए हैं
में उन्हीं हालातों में जिंदा हु
मेरे अल्फ़ाज़

Address

Mohalla Kassaban
Bijnor
01342246701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samar life enjoy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Samar life enjoy:

Share

Category