15/08/2025
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳 स्वतंत्र भारत का सपना देखने वाले शहीदों को नमन 🙏🙏
पर हम तब तक सच में आज़ाद नहीं हैं,
जब तक हम –
🏠 गली-मोहल्लों में कूड़े का ढेर लगने देंगे,
🛍️ प्लास्टिक को नदियों में बहाते रहेंगे,
🏗️ तालाबों को भरकर इमारतें खड़ी करते रहेंगे,
👩🦰 महिलाओं पर अत्याचार होते रहेंगे,
👧 बेटियों के साथ भेदभाव करेंगे,
🌏 धरती माता के संसाधनों को दुगनी रफ्तार से खत्म करते रहेंगे,
🎓 हमारे युवा केवल नौकरी मांगने वाले बनकर रहेंगे, नौकरी देने वाले नहीं बनेंगे,
🤝 हम धर्म, जाति, समाज और प्रदेश के नाम पर बंटते रहेंगे…
तब तक देश वास्तव में स्वाधीन नहीं होगा।
आज़ादी का असली अर्थ है — विचारों की आज़ादी,
देश को सर्वोपरि रखना,
कर्तव्यों का पालन करना,
और समाज को बेहतर बनाना।
सच्ची आज़ादी तब होगी, जब हर देशवासी भेदभाव छोड़कर राष्ट्र प्रेम को सर्वोपरि रखे । जियेंगे तो देश के लिए, और मरेंगे तो देश के लिए।
जय हिंद! 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳
#स्वतंत्रता_दिवस #सच्चीआजादी #स्वच्छभारत #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ