17/05/2025
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मैडम विजया किशोर राहतकर जी के प्रेरणादायक शब्द मेरठ में POSH समिति की बैठक में सुनने का सौभाग्य मिला।जिलाधिकारी मेरठ और आयुक्त सर की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी विशेष बन गया।
बिजनौर से अपनी सक्रिय टीम—अजय जी, कोकब अख्तर, अनीता जी और रवींद्र जी—के साथ उपस्थित रहना गर्व की बात रही।
प्रस्तुति के बाद मैंने अपनी पुस्तक “आत्म निर्भर नारी सर्व हितकारी “ आदरणीय मैडम को भेंट की, जो महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
हमारी टीम समर्पित है, लेकिन हर वर्ग की कामकाजी महिलाओं का विश्वास जीतने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है।
#महिला_सशक्तिकरण िति #अटलनिर्भर_नारी #पुस्तक_सौगात #सुरक्षित_कार्यक्षेत्र #सखी_महिलाओं_के_लिए #बिजनौरसेमेरठ