Ayushman Heart Care Centre by Dr Babulal Swami

Ayushman Heart Care Centre by Dr Babulal Swami Ayushman Heart Care Center
One of the best Heart speciality center in North-West Rajasthan.
|

*"आयुष्मान प्रेरणा उत्सव 2025" का भव्य आयोजन रविन्द्र रंगमंच, बीकानेर में सफलतापूर्वक सम्पन्न*बीकानेर, *6 जुलाई 2025:*आय...
09/07/2025

*"आयुष्मान प्रेरणा उत्सव 2025" का भव्य आयोजन रविन्द्र रंगमंच, बीकानेर में सफलतापूर्वक सम्पन्न*

बीकानेर, *6 जुलाई 2025:*
आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर, बीकानेर द्वारा आयोजित " *आयुष्मान प्रेरणा उत्सव 2025* " का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन रविवार को रविन्द्र रंगमंच में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह समारोह उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, NEET और JEE जैसी परीक्षाओं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए।

इस कार्यक्रम का संचालन आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के निदेशक व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ *डॉ. बी.एल. स्वामी के नेतृत्व में हुआ* । उनका उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करना था, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना भी था।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में *श्री विशाल स्वामी* (महासचिव, बीकानेर प्रेस क्लब) और *श्री बृजमोहन रामावत* (निदेशक, लायन एक्सप्रेस) सम्मिलित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके परिश्रम और लगन की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान 700 से अधिक मेधावी छात्रों को मंच पर आमंत्रित कर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और अभिभावकों के चेहरों पर गर्व और उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा था।

अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक और सम्मानजनक माहौल में हुआ, जिसने बीकानेर की शैक्षणिक गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया।

28/06/2025
WE’RE HIRING CREATIVE TALENT
24/06/2025

WE’RE HIRING CREATIVE TALENT

04/06/2025

दिनांक 30/5/2025 को सुबह छः बजे से छाती में दर्द, पसीना एवं कम बी.पी. के साथ मरीज ने पहले लोकल गाँव में पेट में गैस का ईलाज लिया फिर दोपहर ज्यादा दिक्कत होने पर बीकानेर पहुंचे, जहाँ आयुष्मान हार्ट केअर सेन्टर बीकानेर की ईमरजेन्सी में पहुँचे जहाँ तुरन्त ईलाज चालु किया फिर ईको किया गया।फिर जब 5 मिनट बाद मरीज को ईको रूम से शिफ्ट करते वक्त अचानक बेहोश हो गये फिर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की क्रिटिकल केअर टीम एवं डॉ. बी. एल. स्वामी ने सी.पी.आर. (C.P.R) दिया फिर ई.सी.जी. मोनीटर पर वेंट्रिक्युलर टेकिकार्डिया (VT) देखा फिर D.C. Shock (करंट का झटका) देकर कार्डियक अरेस्ट से पुनः सिर्फ 10 मिनट में बचाया।आगे देखिये विडियो की कैसे सी. पी. आर. तकनीक से बेहोश हुये मरीज की जान बचायी जा सकती है ।फिर दो दिन बाद एंजियोग्राफी कर हार्ट की ब्लॉक 99% नस मे एक स्टंट डालकर मरीज की सकुशल छुट्टी दे दी गयी है।

हमारे यहाँ चिरंजीवी योजना, रेलवे योजना एवं RGHS योजना की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

35,000 कार्डियक प्रोसीजर के अनुभवी
Dr. B. L. Swami
D. M. (Cardiology)
FACC अमेरिका
चेयरमैन एवं डायरेक्टर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर

📍 C-69 A, Opposite Polytechnic College, Sadul Ganj, Bikaner
📞 Contact: 7413803436

Hiring Alert
27/02/2025

Hiring Alert

बीकानेर।युवा मामलात और खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन आज बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान वे आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर ...
23/11/2024

बीकानेर।युवा मामलात और खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन आज बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान वे आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर भी पहुंचे।जहां उनका चिकित्सक डॉक्टर बी एल स्वामी सहित अस्पताल प्रबंधन व स्टाफ कर्मियों ने स्वागत सत्कार किया। पवन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मेल मुलाकात भी की और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए राज्य सरकार की योजना आरजीएचएस से मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी हासिल की। भर्ती मरीजों ने योजना को आमजन के लिए कल्याणकारी बताया। इस मौके पर बी आर सैनी, बी एम रामावत एवं सुरेन्द्र धारणिया सवाई दान चारण सहित अनेक जने मौजूद रहे।

https://www.lionexpress.in/road-race-against-diabetes/
15/11/2024

https://www.lionexpress.in/road-race-against-diabetes/

लॉयन न्यूज बीकानेर। विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह के खिलाफ लड़ाई को गुरुवार को शहरवासियों ने शहर की सड़कों पर दौड़ ल...

Address

Bikaner

Telephone

+917413803436

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayushman Heart Care Centre by Dr Babulal Swami posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayushman Heart Care Centre by Dr Babulal Swami:

Share

Category