
30/06/2025
1932 में तेलंगाना में मेडक जिला के पामूलापार्थी गांव में पैदा हुई पदमा ने कोमुदी कोदंदाराम रेडडी से शादी की जो एक बड़े जमीदार परिवार से संबन्धित होंते हुए भी एक कम्यूनिस्ट थे। रेडी को सेना द्वारा मार दिया गया। पति की मृत्यु के बाद पदमा सशस्त संघर्ष तथा भूमिगत कम्युनिस्ट सेना से जुडी, जिस दौरान एक बार उनकी बाजू में गोली भी लगी। उन्हे आम्पा गौतम राव के साथ नई जगह खोजने को कहा गया। जिसके साथ बाद में उन्होंने शादी भी कर ली। जब गौतम बस्तर के जंगलों में लड़ रहा था, पार्टी तथा पदमा को उसकी मौत की खबर मिली। हालांकि संघषर्विराम के बाद पता लगा कि यह सूचना सही नहीं थी तथा पदमा और गौतम दुबारा मिले । 7 नवंबर 2014 को पदमा की 82 वर्ष की आयु में मौत हो गई।