
27/08/2025
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ !!
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया,
गूंजे नभ में आज,
मूषक पर आ बैठके, मंगल कर सब काज ॥
सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता, बुद्धि विधाता, मंगलमूर्ति गणेश जी सभी के जीवन में आत्म-उत्थान का मार्ग प्रशस्त करें व हम सभी हर प्रकार के द्वेष को त्यागकर, सद्भावना और प्रेम का मार्ग अपनाएँ।
गणेश जी का आगमन हर घर-परिवार में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता है। यह पर्व केवल उत्सव और आराधना दिवस नहीं, बल्कि आध्यात्मिक चिंतन का अवसर भी है।
☞ भगवान श्री गणेश का पूजन हमें सिखाता है कि जीवन की हर नई शुरुआत विवेक, बुद्धि और शुद्धता से की जानी चाहिए ।
☞ मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना और फिर उसे जल में विसर्जित करना यह संदेश देता है कि शरीर नश्वर है, परंतु आत्मा शाश्वत है।
☞ यह पर्व हमें अहंकार को त्यागने, ज्ञान को आत्मसात करने और हर परिस्थिति में धैर्य एवं संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
☞ गणेश चतुर्थी हमें याद दिलाता है कि विश्वास, धैर्य और दृढ़ता से हर बाधा को पार किया जा सकता है।
~ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥ ~
अर्थात घुमावदार सूंड वाले, विशाल शरीर वाले, जिनकी चमक करोड़ों सूर्यों के समान है; हे देव, हमारे कार्यों में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें।
सभी पर कृपालु गणेश जी की कृपा दृष्टि बनी रहे। गजानन की असीम कृपा सबके जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए, यही मनोकामना है।
पुनः सभी को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
॥ ॐ गं गणपतये नम: ॥